जब कोई क्रिएटर हमें बताता है कि उसके वीडियो में पैसे लेकर प्रमोशन किया गया है, तो हम वीडियो की शुरुआत में ही इस बारे में जानकारी दिखाते हैं. पैसे लेकर किए गए प्रमोशन में, पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप या अन्य कारोबारी संबंध शामिल होते हैं. ऐसा हो सकता है कि इसकी वजह से, वीडियो में उनके प्रमोशन वाला कॉन्टेंट दिखाया जाए.
पैसे लेकर किए गए प्रमोशन का टाइप | परिभाषा |
पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट |
किसी प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में बताने वाले ऐसे वीडियो जिन्हें प्रॉडक्ट या सेवा को उपलब्ध कराने वाले और क्रिएटर के बीच किसी तरह की साझेदारी के तहत बनाया गया हो. किसी कंपनी या कारोबार के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनके बदले में पैसे लिए जाते हैं या बिना किसी शुल्क के प्रॉडक्ट/सेवाएं ली जाती हैं. ऐसे वीडियो जिनके कॉन्टेंट में कंपनी या कारोबार के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट को सीधे तौर पर शामिल किया गया हो. साथ ही, वीडियो बनाने के लिए, क्रिएटर को कंपनी से पैसे या बिना किसी शुल्क के प्रॉडक्ट मिले हों. |
प्रमोशन |
ऐसे वीडियो जो किसी विज्ञापन देने वाले या मार्केटर के लिए बनाए गए हों और इनमें क्रिएटर के विचारों, मान्यताओं या अनुभवों के हिसाब से कोई मैसेज दिखाया गया हो. |
स्पॉन्सरशिप |
ऐसे वीडियो जिन्हें बनाने के लिए किसी कंपनी ने पूरा या थोड़ा बहुत खर्च दिया हो. स्पॉन्सरशिप से आम तौर पर किसी तीसरे पक्ष के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट का प्रमोशन होता है. इसके लिए, उन्हें वीडियो में सीधे तौर पर शामिल नहीं किया जाता. |
ध्यान रखें कि YouTube Premium की सदस्यता होने के बाद भी, आपको ऐसा प्रायोजित कॉन्टेंट दिख सकता है जिसे खुद क्रिएटर ने जोड़ा हो. हालांकि, इसके बारे में वीडियो में जानकारी दी जाएगी. अगर आप एक क्रिएटर हैं, तो अपने वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन जोड़ने का तरीका जानें.