पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन वाले वीडियो देखना

किसी वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप या किसी तरह का प्रमोशन शामिल होने पर, आपको वीडियो की शुरुआत में ही इसकी सूचना दिख जाएगी. ऐसा तब होगा, जब क्रिएटर ने वीडियो में इसकी जानकारी जोड़ी हो.

ध्यान दें: YouTube Premium की मदद से, बिना विज्ञापन के वीडियो देखे जा सकते हैं. हालांकि, अगर क्रिएटर ने वीडियो में सीधे तौर पर प्रायोजित कॉन्टेंट को शामिल किया है, तो आपको वह दिख सकता है.

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन क्या हैं?

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट:

  • किसी प्रॉडक्ट/सेवा के बारे में बताने वाले ऐसे वीडियो जिनमें प्रॉडक्ट/सेवा को उपलब्ध कराने वाले और क्रिएटर के बीच किसी तरह का संबंध हो.
  • किसी कंपनी या कारोबार के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनके बदले में पैसे लिए जाते हैं या बिना किसी शुल्क के प्रॉडक्ट/सेवाएं ली जाती हैं.
  • ऐसे वीडियो जिनके कॉन्टेंट में कंपनी या कारोबार के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट को सीधे तौर पर शामिल किया गया हो. साथ ही, वीडियो बनाने के लिए, क्रिएटर को कंपनी से पैसे या बिना किसी शुल्क के प्रॉडक्ट मिले हों.

प्रमोशन वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जो किसी विज्ञापन देने वाले या मार्केटर के लिए बनाए गए हों और इनमें क्रिएटर के विचारों, मान्यताओं या अनुभवों के हिसाब से कोई मैसेज दिखाया गया हो.

स्पॉन्सरशिप वाले वीडियो: ऐसे वीडियो जिन्हें बनाने के लिए किसी कंपनी ने पूरा या थोड़ा बहुत खर्च दिया हो. हालांकि, वीडियो में उस कंपनी के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट को सीधे तौर पर शामिल नहीं किया गया हो. आम तौर पर, स्पॉन्सर किए गए वीडियो इनका प्रमोशन करते हैं:

  • ब्रैंड
  • मैसेज
  • तीसरे पक्ष का प्रॉडक्ट

अगर आप क्रिएटर हैं, तो अपने वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन शामिल करने का तरीका जानने के लिए, यहां जाएं.

निगरानी में रखे गए खातों से देखे गए वीडियो या 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर, पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन कैसे दिखाए जाते हैं?

बच्चों के लिए बने वीडियो में पैसे लेकर किए गए सभी प्रमोशन के लिए, इस बात की जानकारी देने वाला एक मैसेज शामिल होता है. इस मैसेज को बच्चे आसानी से समझ सकते हैं.

पैसे लेकर किए गए प्रमोशन, हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इन नीतियों के हिसाब से, कुछ कैटगरी में विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी होती है. “बच्चों के लिए” के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, बच्चों के लिहाज़ से गुमराह करने वाले, आपत्तिजनक या गलत नहीं होने चाहिए. वीडियो में किसी तीसरे पक्ष के ट्रैकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए या माता-पिता या अभिभावक की सहमति के बिना, किसी की निजी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. ज़रूरी है कि वीडियो, लागू होने वाले सभी नियमों और कानूनों के मुताबिक हो. क्रिएटर्स और उनके साथ काम करने वाले ब्रैंड, वीडियो में पैसे लेकर किए गए प्रमोशन की जानकारी देने के बारे में, अपनी स्थानीय और कानूनी जवाबदेही को समझने और उनका पालन करने के लिए ज़िम्मेदार हैं. इनमें, जानकारी कब ज़ाहिर करनी है, किस तरह करनी है, और किसके लिए करनी है जैसी जवाबदेही शामिल है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6645139082502319210
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false