बच्चों और परिवारों के लिए जानकारी: पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन का क्या मतलब होता है?

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट क्या है? (बच्चों के लिए)

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

कोई भी वीडियो देखते समय, आपको इस सिंबल वाला एक पॉप-अप दिख सकता है. कुछ मामलों में ऐसा टेक्स्ट भी दिख सकता है जिसमें लिखा हो कि “यह वीडियो बनाने के लिए, इस चैनल को पैसे या मुफ़्त चीज़ें मिली हैं” या "वीडियो में पैसे लेकर प्रमोशन किया गया है." इसका मतलब है कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को किसी कंपनी से पैसे या मुफ़्त चीज़ें मिल सकती हैं.

उदाहरण के लिए, अगर किसी वीडियो में कोई खिलौना दिखाया गया है, तो ऐसा हो सकता है कि उसे दिखाने के लिए वीडियो बनाने वाले को पैसे मिले हों. यह खिलौना वीडियो में इसलिए दिखाया गया है, क्योंकि खिलौना बनाने वाली कंपनी चाहती है कि आप उस खिलौने को खरीदें.

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन का क्या मतलब होता है?

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट:

  • किसी कंपनी या कारोबार के लिए बनाए गए ऐसे वीडियो जिनके बदले में पैसे, मुफ़्त में प्रॉडक्ट या मुफ़्त सेवाएं ली जाती हों.
  • ऐसे वीडियो जिनके कॉन्टेंट में, कंपनी या कारोबार के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट को सीधे तौर पर शामिल किया गया हो. साथ ही, वीडियो बनाने के लिए, क्रिएटर को कंपनी से पैसे या मुफ़्त में प्रॉडक्ट दिए गए हों.

प्रमोशन: ऐसे वीडियो जो किसी विज्ञापन देने वाले या मार्केटर के लिए बनाए गए हों. इन वीडियो में क्रिएटर या प्रमोशन करने वाले के विचारों, मान्यताओं या अनुभवों के हिसाब से कोई मैसेज दिखाया गया हो.

स्पॉन्सरशिप: ऐसे वीडियो जिन्हें बनाने के लिए किसी कंपनी ने पूरा या थोड़ा बहुत खर्च दिया हो. हालांकि, वीडियो में उस कंपनी के ब्रैंड, मैसेज या प्रॉडक्ट को सीधे तौर पर शामिल नहीं किया गया हो. इसके बजाय, ब्रैंड, मैसेज या स्पॉन्सर किए जाने वाले प्रॉडक्ट का प्रमोशन, वीडियो के दौरान किसी खास समय पर किया गया हो. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि क्रिएटर वीडियो में किसी मुख्य विषय पर बात कर रहा हो, लेकिन वह इस दौरान थोड़े समय के लिए अपने विषय से हटकर, स्पॉन्सर के नए प्रॉडक्ट का प्रमोशन करे.

अपने बच्चे को पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन के बारे में जानकारी देना

किसी भी बच्चे के लिए यह समझना ज़रूरी है कि क्रिएटर्स को अपने वीडियो में प्रमोशन करने के बदले में सामान या सेवाएं मिल सकती हैं. पैसे लेकर किए जाने वाले प्रमोशन के बारे में अपने बच्चे को समझाने के लिए, यहां कुछ सुझाव और तरकीबें दी गई हैं:
  • अपने बच्चे से, वीडियो में पैसे लेकर किए जाने वाले प्रमोशन के बारे में बात करें. साथ ही, उसे यह बताएं कि पैसे लेकर किए गए प्रमोशन का सिंबल () कैसा दिखता है. इस छोटे वीडियो को देखें और अपने बच्चे से पूछें कि पैसे लेकर किए गए प्रमोशन वाले किसी वीडियो की पहचान कैसे की जाती है.
  • अपने बच्चे से उसके पसंदीदा क्रिएटर्स के बारे में बात करें. साथ ही, उसे यह बताएं कि पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट की मदद से, इनमें से कुछ क्रिएटर्स अपने चैनल को कैसे सपोर्ट करते हैं. YouTube वीडियो बनाना, कई क्रिएटर्स के लिए एक फ़ुल टाइम जॉब है.
  • अपने बच्चे को “की ओर से स्पॉन्सर किया गया”, “के साथ साझेदारी में” या “#ad” जैसे वाक्यांशों के बारे में बताएं.

YouTube को बेहतर तरीके से समझने में बच्चे की मदद की जा सकती है. इस बारे में सलाह पाने के लिए, हमारी फ़ैमिली गाइड डाउनलोड करें और देखें.

पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप, और प्रमोशन की नीतियां

पैसे लेकर किए जाने वाले सभी प्रमोशन, हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इन नीतियों के हिसाब से, कुछ कैटगरी में विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी होती है. क्रिएटर्स और उनके साथ काम करने वाले ब्रैंड, वीडियो में पैसे लेकर किए जाने वाले प्रमोशन की जानकारी देने के बारे में, अपनी स्थानीय और कानूनी जवाबदेही को समझने और उनका पालन करने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं. इनमें, जानकारी कब देनी है, किस तरह देनी है, और किसे देनी है जैसी जवाबदेही शामिल हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12722496108982590323
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false