चैनल की ब्रैंडिंग को मैनेज करना

अपने YouTube चैनल का बैनर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और वीडियो का वॉटरमार्क अपडेट करके, अपने चैनल की ब्रैंडिंग करें.

अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

 YouTube Studio में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलें. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, सभी दर्शकों को आपके चैनल, वीडियो, और YouTube पर की जाने वाली आपकी सभी सार्वजनिक कार्रवाइयों के साथ दिखती है.

'पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा' चुनने के बाद, 'ब्रैंडिंग' टैब सबसे ऊपर दिखेगा.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद ब्रैंडिंग को चुनें.
  3. बदलें पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से कोई इलस्ट्रेशन या इमेज चुनें. प्रीसेट कलर बदलें, इलस्ट्रेशन को काटें या अपलोड की गई इमेज का साइज़ बदलें. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें. YouTube के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को दिखने में कुछ मिनट लग सकते हैं.

सहायक टेक्नोलॉजी या कीबोर्ड की मदद से अपनी फ़ोटो को काटना

अपनी फ़ोटो को किसी कोने से काटना

  1. जिस कोने से फ़ोटो को काटना हो उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो को काटने के लिए, ऐरो वाले बटन इस्तेमाल करें.

फ़ोटो काटने वाले स्क्वेयर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

  1. फ़ोटो काटने में इस्तेमाल होने वाले स्क्वेयर को चुनने के लिए, उस पर जाएं.
  2. फ़ोटो काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्क्वेयर की जगह बदलने के लिए, ऐरो बटन इस्तेमाल करें.

प्रोफ़ाइल फ़ोटो के लिए दिशा-निर्देश

यह ज़रूरी है कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ, इन शर्तों के मुताबिक हो:

  • इमेज JPG, GIF, BMP या PNG फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. ऐनिमेशन वाले GIF स्वीकार नहीं किए जाएंगे
  • इमेज का साइज़ 15 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
  • 98 X 98 पिक्सल वाली इमेज होनी चाहिए.

YouTube Creators

बैनर इमेज, आपके YouTube पेज पर सबसे ऊपर, बैकग्राउंड के तौर पर दिखती है.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद ब्रैंडिंग चुनें.
  3. बदलें पर क्लिक करें और कोई फ़ोटो चुनें. फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, झलक चुनें और फ़ोटो को अपने हिसाब से काटें. इसके बाद, हो गया पर क्लिक करें.
  4. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: कंप्यूटर, मोबाइल, और टीवी पर एक ही बैनर इमेज का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, आपके डिवाइस के हिसाब से यह अलग-अलग तरह से दिखती है.

आधिकारिक कलाकार चैनल

बैनर इमेज का इस्तेमाल सिर्फ़ कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसों पर किया जाता है. इस बैनर को अपडेट करने के लिए, YouTube क्रिएटर के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें. 

टीवी और YouTube Music पर दिखने वाले बैनर को अपडेट करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. प्रोफ़ाइल फ़ोटो के बगल में मौजूद, पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई इमेज चुनें. किसी इमेज में बदलाव करने के लिए,
    • झलक देखें को चुनें और इमेज में बदलाव करें.
    • हो गया पर क्लिक करें.
  4. पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, सेव करें पर क्लिक करें.

बैनर इमेज के लिए दिशा-निर्देश

बैनर इमेज इन शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए:

  • अपलोड करने के लिए इमेज का डाइमेंशन, कम से कम 2560 x 1440 पिक्सल और आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 होना चाहिए.
  • आपके टेक्स्ट और लोगो के लिए सेफ़ एरिया का डाइमेंशन, कम से कम 1235 x 338 पिक्सल होना चाहिए. यह इमेज का खास हिस्सा दिखाने के लिए तय की गई जगह होती है.
  • इमेज बड़े डिवाइसों की पूरी स्क्रीन के हिसाब से होनी चाहिए, लेकिन कुछ स्क्रीन और डिवाइसों के लिए इन्हें काट दिया जाएगा.
  • इमेज को बेहतर बनाने के लिए उसमें शैडो, बॉर्डर, फ़्रेम वगैरह न जोड़ें.
  • फ़ाइल का साइज़, छह एमबी या इससे कम होना चाहिए.

इमेज का साइज़ बदलने का तरीका

इमेज का साइज़ बदलने के लिए, कंप्यूटर के इमेज एडिटर (इमेज में बदलाव करने वाले सॉफ़्टवेयर) या इमेज के साइज़ में बदलाव करने की सुविधा देने वाली किसी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Apple के कंप्यूटर पर Preview या Windows पर Microsoft Photos का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीडियो में वॉटरमार्क जोड़ना

वीडियो में वॉटरमार्क जोड़कर, दर्शकों को अपने चैनल की सदस्यता लेने के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है. वीडियो में वॉटरमार्क जोड़ने से, दर्शक इस पर क्लिक करके सीधे आपके चैनल की सदस्यता ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यह ज़रूरी है कि वे YouTube का इस्तेमाल कंप्यूटर पर कर रहे हों.
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें उसके बाद ब्रैंडिंग चुनें.
  3. वीडियो में वाॅटरमार्क के दिखने का समय चुनें:
    • वीडियो के आखिर में: वॉटरमार्क, वीडियो के आखिरी 15 सेकंड के दौरान दिखेगा.
    • चुने गए समय पर: वॉटरमार्क आपके चुने गए समय पर दिखेगा.
    • पूरे वीडियो में: वॉटरमार्क पूरे वीडियो के दौरान दिखेगा.
  4. बदलें पर क्लिक करें और कोई फ़ोटो चुनें. अपनी इमेज के साइज़ में बदलाव करें. इसके बाद, 'हो गया' पर क्लिक करें.
  5. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: जिन वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किया गया है उनमें वॉटरमार्क की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. अगर आपने पहले किसी वीडियो में वॉटरमार्क जोड़ा था, लेकिन अब उस वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट कर दिया गया है, तो ऐसी स्थिति में दर्शकों को वॉटरमार्क नहीं दिखेगा.

वीडियो वॉटरमार्क के बारे में दिशा-निर्देश

आपके वीडियो का वॉटरमार्क, इन शर्तों के मुताबिक होना चाहिए:

  • कम से कम 150x150 पिक्सल का हो.
  • स्क्वेयर इमेज का साइज़ 1 एमबी से कम हो.

वॉटरमार्क का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है

चैनल वॉटरमार्क, मोबाइल डिवाइसों और कंप्यूटर पर लैंडस्केप व्यू में उपलब्ध है. मोबाइल से इस पर क्लिक नहीं किया जा सकेगा. पसंद के मुताबिक बनाए गए YouTube क्रोमलेस प्लेयर या Adobe Flash पर, चैनल वॉटरमार्क नहीं दिखते हैं.

वीडियो वॉटरमार्क की मेट्रिक

YouTube Analytics में सदस्यता का सोर्स की रिपोर्ट में जाकर, यह मेट्रिक देखी जा सकती है.

अपने चैनल की ब्रैंडिंग को मैनेज करने का तरीका देखना

अपने चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो, उसका बैनर, और वीडियो में वॉटरमार्क अपडेट करने का तरीका जानने के लिए, YouTube Creators चैनल का यह वीडियो देखें.

अपनी पसंद के मुताबिक चैनल की ब्रैंडिंग करना और लेआउट बनाना: प्रोफ़ाइल फ़ोटो, बैनर, ट्रेलर, सेक्शन वगैरह जोड़ना!

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
210155320348912667
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false