चैनल की ब्रैंडिंग को मैनेज करना

अपने YouTube चैनल का बैनर, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और वीडियो का वॉटरमार्क अपडेट करके, अपने चैनल की ब्रैंडिंग करें.

अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, YouTube पर दर्शकों को आपके चैनल और वीडियो के साथ दिखती है.

iPhone और iPad के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपका चैनल पर टैप करें.
  3. चैनल में बदलाव करें  पर टैप करें. इसके बाद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. अपलोड करने के लिए, नई फ़ोटो लें या पहले से मौजूद कोई फ़ोटो चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

iPhone और iPad के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. 'चैनल की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें' पर टैप करें. इसके बाद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अपलोड करने के लिए, नई फ़ोटो लें या पहले से मौजूद कोई फ़ोटो चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रोफ़ाइल फ़ोटो के लिए दिशा-निर्देश

यह ज़रूरी है कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के साथ-साथ, इन शर्तों के मुताबिक हो:

  • इमेज JPG, GIF, BMP या PNG फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. ऐनिमेशन वाले GIF स्वीकार नहीं किए जाएंगे
  • 800 X 800 पिक्सल की इमेज इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.
  • चौकोर या गोल इमेज, जो चार एमबी या इससे छोटी हो.

बैनर इमेज, आपके YouTube पेज पर सबसे ऊपर, बैकग्राउंड के तौर पर दिखती है.

iPhone और iPad के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. आपका चैनल पर टैप करें.
  3. चैनल में बदलाव करें पर टैप करें. इसके बाद, दाईं ओर मौजूद बैनर इमेज पर टैप करें.
  4. अपलोड करने के लिए, नई फ़ोटो लें या पहले से मौजूद कोई फ़ोटो चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

iPhone और iPad के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. 'चैनल की प्रोफ़ाइल में बदलाव करें' पर टैप करें. इसके बाद, अपनी बैनर इमेज पर टैप करें.
  3. अपलोड करने के लिए, नई फ़ोटो लें या पहले से मौजूद कोई फ़ोटो चुनें.
  4. 'सेव करें' पर क्लिक करें.

बैनर इमेज के लिए दिशा-निर्देश

बैनर इमेज इन शर्तों के हिसाब से होनी चाहिए:

  • अपलोड करने के लिए इमेज का डाइमेंशन, कम से कम 2560 x 1440 पिक्सल और आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 होना चाहिए.
  • आपके टेक्स्ट और लोगो के लिए सेफ़ एरिया (इमेज का खास हिस्सा दिखाने के लिए तय की गई जगह) का डाइमेंशन, कम से कम 1235 x 338 पिक्सल होना चाहिए.
  • इमेज बड़े डिवाइसों की पूरी स्क्रीन के हिसाब से होनी चाहिए, लेकिन कुछ स्क्रीन और डिवाइसों के लिए इन्हें काट दिया जाएगा.
  • इमेज को बेहतर बनाने के लिए उसमें शैडो, बॉर्डर, फ़्रेम वगैरह न जोड़ें.
  • फ़ाइल का साइज़, छह एमबी या इससे कम होना चाहिए.

इमेज का साइज़ बदलने का तरीका

इमेज का साइज़ बदलने के लिए, इमेज में बदलाव करने वाले कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर या किसी ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, Apple के कंप्यूटर पर Preview या Windows पर Microsoft Photos का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीडियो में वॉटरमार्क जोड़ना

यह सेटिंग, कंप्यूटर पर उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4684538017140824813
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false