RTMPS का इस्तेमाल करके अपनी स्ट्रीम एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करना

आप RTMPS की मदद से 'YouTube लाइव' पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. यह वीडियो की स्ट्रीमिंग के लोकप्रिय प्रोटोकॉल RTMP का एक सुरक्षित एक्सटेंशन है. यह RTMP है, जो Transport Layer Security (TLS/SSL) कनेक्शन से जुड़ा है. यह स्ट्रीमिंग को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है.

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि आपका एन्कोडर RTMPS के साथ काम करता है और आपको YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करने की बुनियादी जानकारी है.

पहला चरण: यह देखना कि RTMPS से YouTube पर डेटा डालने का प्रीसेट मौजूद है या नहीं

अपने एन्कोडर को नए वर्शन में अपडेट करें और उसमें RTMPS से YouTube पर डेटा डालने की सेटिंग ढूंढें. 

अगर आपको RTMPS से YouTube पर डेटा डालने का प्रीसेट दिखे, तो उसे चुनें. आपको अपनी स्ट्रीम कुंजी, लाइव कंट्रोल रूम से भी डालनी पड़ सकती है. अब आप स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं.

अगर आपके एन्कोडर में YouTube RTMPS प्रीसेट नहीं है, तो “सर्वर का यूआरएल सेट करें” पर जाएं.

दूसरा चरण: सर्वर का यूआरएल सेट करना

आपको RTMPS का यूआरएल लाइव कंट्रोल रूम से मिल सकता है. ध्यान दें, इस पर डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको सामान्य RTMP यूआरएल ही दिखेगा. इसलिए, पक्का कर लें कि आप RTMPS यूआरएल का इस्तेमाल कर रहे हों.

  1. YouTube लाइव कंट्रोल रूम खोलें.
  2. स्ट्रीम करें टैब पर क्लिक करें या नई स्ट्रीम शेड्यूल करें.
  3. स्ट्रीम यूआरएल फ़ील्ड में “स्ट्रीम सेटिंग” के नीचे, छिपे हुए RTMPS यूआरएल को देखने के लिए, लॉक आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. “स्ट्रीम यूआरएल” कॉपी करें.
  5. यूआरएल को अपने एन्कोडर में चिपकाएं.
  6. लाइव कंट्रोल रूम से YouTube स्ट्रीम कुंजी को कॉपी करें और उसे अपने एन्कोडर में चिपकाएं.

समस्या हल करना

SSL से जुड़ी गड़बड़ियां

अगर आपको "RTMP सर्वर ने अमान्य SSL प्रमाणपत्र भेजा" जैसा गड़बड़ी का कोई मैसेज दिखता है, तो:

 

पहला चरण: पक्का करना कि सर्वर का यूआरएल सही है या नहीं

यह पक्का करने के लिए कि सर्वर का यूआरएल सही है, “सर्वर का यूआरएल सेट करें” में बताया गया तरीका अपनाएं. प्रोटोकॉल और सर्वर, दोनों को rtmps होना चाहिए, न कि सिर्फ़ rtmp.

 

दूसरा चरण: पोर्ट नंबर डालना

अगर यूआरएल सही होने के बावजूद आपको SSL से जुड़ी गड़बड़ी दिखती है, तो यूआरएल में पोर्ट 443 डालकर देखें. यहां एक उदाहरण दिया गया है, लेकिन आपको सर्वर का वह यूआरएल अपडेट करना होगा जो आपको लाइव कंट्रोल रूम से मिला है:

rtmps://exampleYouTubeServer.com:443/stream

 

या अगर आपके एन्कोडर के कॉन्फ़िगरेशन में पोर्ट नंबर डालने की जगह है, तो वहां 443 डालें.

कनेक्शन का समय खत्म होना

अगर आपको "सर्वर से कनेक्ट नहीं किया जा सका — कनेक्शन का समय खत्म," जैसा गड़बड़ी का कोई मैसेज दिखे, तो:

 

पहला चरण: पक्का करना कि सर्वर का यूआरएल सही है या नहीं

यह पक्का करने के लिए कि सर्वर का यूआरएल सही है, “सर्वर का यूआरएल सेट करें” में बताया गया तरीका अपनाएं.

 

प्रोटोकॉल और सर्वर, दोनों rtmps होने चाहिए, न कि सिर्फ़ rtmp.

 

दूसरा चरण: यह देखना कि आपका एन्कोडर RTMPS के साथ चलता है या नहीं

अगर आपको अब भी समस्या आ रही है, तो शायद आपका एन्कोडर, RTMPS के साथ काम नहीं करता है. अपने एन्कोडर के दस्तावेज़ दोबारा जांचें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4857090504988996979
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false