YouTube ऐप्लिकेशन पर निजता से जुड़ी बुनियादी बातों को समझना

आपको ऑनलाइन सुरक्षित रखना, हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है. हम पूरी ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ आपका डेटा इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, यह विकल्प भी देते हैं कि हमारे साथ आपको अपना कौनसा डेटा शेयर करना है और कौनसा नहीं.

Google और YouTube को आपसे जो डेटा मिलता है उसका इस्तेमाल, आपको दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है. आपके पास, निजता सेटिंग को कंट्रोल करने का विकल्प होता है. इसके लिए, YouTube में आपका डेटा सेक्शन या अपने Google खाते में जाएं.

YouTube, आपके खाते से जुड़े डेटा का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है

YouTube आपके डेटा का इस्तेमाल, आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए करता है. जैसे, आपको याद दिलाना कि आपने कौनसा वीडियो देखा था और उसके हिसाब से मिलते-जुलते सुझाव और खोज के नतीजे दिखाना. आपकी गतिविधि और जानकारी का इस्तेमाल, YouTube के साथ-साथ Google की दूसरी सेवाओं पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जा सकता है. YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर, अपनी गतिविधि का डेटा मैनेज किया जा सकता है या डेटा सेव होने से जुड़ी सेटिंग बंद की जा सकती है.

YouTube, इकट्ठा किए गए डेटा का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है

हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने पर लगातार ज़ोर देते हैं. इसलिए, हम सिर्फ़ ऐसा YouTube डेटा इस्तेमाल करते हैं जिसे उपयोगकर्ताओं की पहचान छिपाकर इकट्ठा किया गया हो. इससे, हमें अपने सभी उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, हम डाइग्नोस्टिक्स का इस्तेमाल YouTube ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की जांच करने, गड़बड़ियां ठीक करने, और स्पीड के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए करते हैं.

आपकी निजता और सुरक्षा को कंट्रोल करने में, YouTube किस तरह मदद करता है

हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं कि YouTube पर, आपकी निजता और सुरक्षा की सेटिंग को आप ही कंट्रोल करें — भले ही, यह काम बेहतर टूल से सेटिंग मैनेज करने में आपकी मदद करना हो या हमारे प्रॉडक्ट में आसानी से इस्तेमाल करने के लिए उन सेटिंग को और आसान बनाना हो. उदाहरण के लिए, हम डेटा इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाने वाले टूल उपलब्ध कराते हैं. जैसे, अपने-आप डेटा मिटने की सुविधा देने वाला टूल. इस टूल का इस्तेमाल करने पर, एक तय समय के बाद YouTube आपके डेटा को अपने-आप मिटा देता है. YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर, अपनी गतिविधि का डेटा मैनेज किया जा सकता है.

YouTube, खोज से जुड़े आपके डेटा और वीडियो देखने के इतिहास का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है और इस डेटा को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है

YouTube, खोज से जुड़े डेटा और वीडियो देखने के इतिहास का इस्तेमाल आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए करता है. जैसे, हाल ही में देखे गए वीडियो को आसानी से ढूंढना या आपको बेहतर सुझाव देना. खोज से जुड़े डेटा और वीडियो देखने के इतिहास का इस्तेमाल, आपकी गतिविधि से मिलते-जुलते और काम के विज्ञापन दिखाने के लिए भी किया जा सकता है. YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर, वीडियो खोजने और देखने के इतिहास में मौजूद डेटा देखा या मिटाया जा सकता है. इससे हमें आपको काम के सुझाव और विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है. अगर वीडियो देखने के आपके इतिहास में उतना डेटा नहीं है जितना सुझाव पाने के लिए ज़रूरी है, तो YouTube की वे सुविधाएं हटा दी जाएंगी जो वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर आपको सुझाव देती हैं. जैसे, YouTube के होमपेज पर मिलने वाले सुझाव.
YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर यह मैनेज करें कि आपके Google खाते में, गतिविधि का कौनसा डेटा सेव होगा. इस सेक्शन में YouTube पर की गई गतिविधि के डेटा को ब्राउज़ किया जा सकता है या मिटाया भी जा सकता है.

YouTube, आपकी जगह की जानकारी के डेटा का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है

आपको जगह के हिसाब से सही सुझाव और खोज नतीजे दिखाने के लिए, YouTube आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. जैसे, आपके सामान्य इलाके की जानकारी, जिसका अनुमान आपके डिवाइस के आईपी पते से लगाया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर YouTube पर खबरें या मौसम की जानकारी खोजी जा रही है, तो खोज के नतीजों में आपके सामान्य इलाके की खास खबरें और स्थानीय मौसम की जानकारी शामिल हो सकती है. इसके अलावा, वीडियो अपलोड करते समय आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आपकी सामान्य जगह की जानकारी या वीडियो में टैग की गई जगह की जानकारी शामिल होती है. इसकी मदद से, वहां के स्थानीय लोगों को आपके वीडियो का सुझाव भेजा जा सकता है.

सामान्य इलाका, 2.58 वर्ग किलोमीटर से बड़ा होता है. इसमें कम से कम 1,000 लोग होते हैं. आपकी खोज के हिसाब से सामान्य इलाके की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपकी पहचान ज़ाहिर नहीं होती. इसके बजाय, सामान्य इलाका आपकी निजता की सुरक्षा करने में मदद करता है. यह आम तौर पर शहरों के बाहर तक फैला, 2.58 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा बड़ा होता है.

YouTube में आपका डेटा सेक्शन में जाकर, अपनी जगह की जानकारी का इतिहास देखा, मिटाया या बंद किया जा सकता है. इसके अलावा, जगह की जानकारी का इतिहास अपने-आप मिटने का विकल्प भी चुना जा सकता है.

YouTube पर आपको ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाने के साथ-साथ, इस बारे में भी ज़्यादा जानकारी मिल सकती है कि Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

खोज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शब्द या वाक्यांश में किसी जगह का नाम जोड़कर स्थानीय कॉन्टेंट ढूंढें

अगर कोई खास जानकारी खोजी जा रही है और आपको खोज के नतीजों में काम की जानकारी नहीं मिलती है, तो खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द या वाक्यांश में किसी जगह का नाम जोड़ें. जैसे, दिल्ली का मौसम.

यह कंट्रोल करना कि YouTube पर आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, किस डेटा और गतिविधि का इस्तेमाल किया जाए

Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने पर, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, किस तरह के डेटा और गतिविधि का इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा, आपके पास दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी होता है. विज्ञापन की सेटिंग की मदद से, वह डेटा कंट्रोल किया जा सकता है जिसका इस्तेमाल करके आपको आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाए जाते हैं. आपकी दिलचस्पी का अनुमान लगाने के लिए, हम विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के साथ हुए आपके इंटरैक्शन और गतिविधियों का डेटा इस्तेमाल करते हैं जो हमारे साथ काम करती हैं. इस डेटा में, आपकी दिलचस्पी की अनुमानित जानकारी के साथ-साथ Google खाते में जोड़ी गई आपकी जानकारी भी शामिल होती है.

Google खाते में साइन इन करके, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा मैनेज या बंद की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, विज्ञापन की सेटिंग में जाएं.

Google Ads और डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

YouTube आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है

निजी जानकारी में आपका नाम और आपकी फ़ोटो जैसी जानकारी शामिल होती है. यह तय किया जा सकता है कि Google की सभी सेवाओं पर, लोगों को आपकी कौनसी निजी जानकारी दिखे. इसके लिए, आपको अपने Google खाते में जाकर, अपनी निजी जानकारी को मैनेज करना होगा. कुछ विज्ञापनों में आपको फ़ॉर्म दिख सकते हैं. इनमें आपसे ईमेल पता और फ़ोन नंबर जैसी अन्य जानकारी देने के लिए कहा जा सकता है. हालांकि, इन्हें भरना ज़रूरी नहीं है. इन्हें भरे बिना भी YouTube का इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube आपकी निजी जानकारी नहीं बेचता

हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते. हम इकट्ठा की गई जानकारी का इस्तेमाल, अपनी सेवाओं को आपकी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए करते हैं. इसमें सुझाव देना, आपके हिसाब से खोज के नतीजे दिखाना, और आपके काम के विज्ञापन दिखाना शामिल है. इन विज्ञापनों से हमें अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए ज़रूरी पैसे मिलते हैं. इनकी मदद से, हम कोई अन्य शुल्क लिए बिना सभी के लिए ये सेवाएं उपलब्ध करा पाते हैं. हम आपकी निजी जानकारी बेचते नहीं हैं.

YouTube, आपके अपलोड किए वीडियो और फ़ोटो का इस्तेमाल किस तरह कर सकता है

YouTube सिर्फ़ आपके अपलोड किए गए और आपके YouTube चैनल से जुड़े कॉन्टेंट को ही स्टोर करता है. आपके वीडियो की निजता सेटिंग के हिसाब से, यह तय होता है कि यह कॉन्टेंट किन लोगों को दिखेगा. आपके वीडियो की निजता सेटिंग के आधार पर, अपलोड किया गया कॉन्टेंट दूसरे लोगों को दिखाया या सुझाया जा सकता है. अपने वीडियो की निजता सेटिंग बदलने के बारे में, यहां ज़्यादा जानें. कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर YouTube Studio से कॉन्टेंट मैनेज करने और उसमें बदलाव करने के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

किसी वीडियो को मिटाने के बाद, उससे जुड़े कॉन्टेंट और डेटा के साथ क्या किया जाता है

किसी वीडियो को YouTube से मिटाने पर, वह हमेशा के लिए मिट जाएगा. उसे बाद में वापस नहीं लाया जा सकेगा. साथ ही, उसे YouTube पर खोजा नहीं जा सकेगा. हालांकि, उस वीडियो से जुड़ा डेटा, जैसे कि उसे देखने का कुल समय, पूरी रिपोर्ट का हिस्सा बना रहेगा. कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर YouTube Studio से कॉन्टेंट मैनेज करने और उसमें बदलाव करने के बारे में, यहां ज़्यादा जानें. वीडियो को बदलने और मिटाने के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

अपना YouTube चैनल मिटाने पर क्या होता है

आपके पास, कभी भी अपने YouTube चैनल को बंद करने या मिटाने का विकल्प होता है. चैनल को बंद करने या मिटाने से, YouTube पर मौजूद आपका कॉन्टेंट हमेशा के लिए मिट जाएगा. इसमें आपके सभी वीडियो, टिप्पणियां, मैसेज, और प्लेलिस्ट शामिल हैं. इसके बाद, न कोई टिप्पणी की जा सकेगी और न ही कॉन्टेंट पब्लिश किया जा सकेगा.

हम YouTube और Google के प्लैटफ़ॉर्म पर आपका डेटा किस तरह इस्तेमाल करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी निजता नीति देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14661183709500713211
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false