दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, आपके पास अपनी लाइव स्ट्रीम के दर्शकों को किसी प्रीमियर पर भेजने की सुविधा होती है. इसके अलावा, अन्य क्रिएटर्स की आगे बढ़ने में मदद करने के लिए, अपने दर्शकों को किसी दूसरे चैनल की लाइव स्ट्रीम पर भी भेजा जा सकता है.
लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, अपने-आप वीडियो चलने की सुविधा की मदद से, दर्शक आपके चुने गए प्रीमियर या लाइव स्ट्रीम पर पहुंच जाएंगे.
ज़रूरी शर्तें
यह सुविधा, दर्शकों को रीडायरेक्ट करने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिनके चैनल पर 1,000 से ज़्यादा सदस्य हैं और जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई भी स्ट्राइक नहीं है.
लाइव रीडायरेक्ट से जुड़े सबसे सही तरीके:
- अपनी लाइव स्ट्रीम को सेट अप करने से पहले, प्रीमियर को सेट अप करें.
- अपने दर्शकों को यह बताना न भूलें कि लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, स्क्रीन पर प्रीमियर को लोड होने में कुछ सेकंड लगेंगे.
- प्रीमियर के वॉच पेज पर लाइव चैट में, लाइव स्ट्रीम की जानकारी देने वाला एक मैसेज पिन करें, ताकि दर्शक सीधे आपकी लाइव स्ट्रीम तक पहुंच सकें.
- स्ट्रीम करने वाले अन्य लोगों को आपकी लाइव स्ट्रीम पर रीडायरेक्ट करने की अनुमति दें.
आपकी लाइव स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों को रीडायरेक्ट करना
लाइव स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों को रीडायरेक्ट करने के लिए:
- YouTube Studio पर जाएं.
- कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
- लाइव स्ट्रीम टैब पर जाएं.
- जिस लाइव वीडियो से दर्शकों को रीडायरेक्ट करना है उस पर कर्सर घुमाएं बदलाव करें पर क्लिक करें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
- “रीडायरेक्ट” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- रीडायरेक्ट करने के लिए, कोई प्रीमियर चुनें या किसी दूसरे चैनल की लाइव स्ट्रीम खोजें.
- लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, आपको यह सूचना दिखेगी कि आपके दर्शकों को दूसरे चैनल पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है.
प्रीमियर देखने वाले दर्शकों को रीडायरेक्ट करना
प्रीमियर देखने वाले दर्शकों को रीडायरेक्ट करने के लिए:
- YouTube Studio पर जाएं.
- कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
- लाइव स्ट्रीम टैब पर जाएं.
- जिस प्रीमियर वीडियो से दर्शकों को रीडायरेक्ट करना है उस पर कर्सर घुमाएं बदलाव करें पर क्लिक करें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
- “रीडायरेक्ट” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- कोई दूसरा प्रीमियर चुनें या किसी दूसरे चैनल की लाइव स्ट्रीम खोजें.
- आपका प्रीमियर खत्म होने पर, दर्शकों को रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
यह तय करना कि कौनसे चैनल अपने दर्शकों को आपके चैनल पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं
- YouTube Studio पर जाएं.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग कम्यूनिटी पर क्लिक करें.
-
चैनल की सेटिंग में जाकर, अनुमतियों से जुड़ी सेटिंग में से वह विकल्प चुनें जिसका इस्तेमाल दर्शकों को आपके कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट करने के लिए किया जा सकता है.
-
‘मैंने जिन चैनलों की सदस्यता ली है वे मेरे वीडियो पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं’ - डिफ़ॉल्ट रूप से, आपने जिन चैनलों की सदस्यता ली है वे अपने दर्शकों को आपके कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपके चैनल की सदस्यताएं 'निजी' के तौर पर सेट हैं, तो ऐसा नहीं किया जा सकेगा. अपनी सदस्यताओं को 'सार्वजनिक' के तौर पर सेट करने का तरीका जानें.
-
‘सभी चैनल मेरे वीडियो पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं’ - इस सेटिंग को चुनने पर, कोई भी क्रिएटर अपने दर्शकों को आपके कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट कर सकता है. 'मैंने जिन चैनलों की सदस्यता ली है वे मेरे वीडियो पर दर्शकों को रीडायरेक्ट कर सकते हैं' विकल्प या रीडायरेक्ट करने के लिए मैन्युअल तौर पर तैयार की गई सूची के साथ, इस सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
-
'वे चुनिंदा चैनल जो मेरे वीडियो पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं’- जिन चैनलों को रीडायरेक्ट करने की अनुमति देनी है उन्हें मैन्युअल तरीके से टेक्स्ट बॉक्स में जोड़ें. ये चैनल, अपने दर्शकों को आपके कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट कर पाएंगे. इस सूची में 100 चैनल जोड़े जा सकते हैं. इस सूची का इस्तेमाल, ‘मैंने जिन चैनलों की सदस्यता ली है वे मेरे वीडियो पर दर्शकों को रीडायरेक्ट कर सकते हैं’ सेटिंग के साथ किया जा सकता है.
-
- सेव करें पर क्लिक करें.