YouTube Studio में स्मार्ट जवाब वाली सुविधा का इस्तेमाल करना

स्मार्ट जवाब की सुविधा, टिप्पणी का जवाब देने के लिए कई सुझाव देती है. ये सुझाव उन जवाबों के आधार पर दिए जाते हैं जिन्हें YouTube पर क्रिएटर्स आम तौर पर देते हैं. “स्मार्ट जवाब” सुविधा का इस्तेमाल करके, YouTube Studio, YouTube ऐप्लिकेशन, और YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन से टिप्पणियों का जवाब ज़्यादा आसानी और तेज़ी से दिया जा सकता है.

स्मार्ट जवाब की सुविधा, फ़िलहाल मोबाइल पर YouTube Studio, YouTube ऐप्लिकेशन, और YouTube Studio ऐप्लिकेशन पर इन भाषाओं में उपलब्ध है:

  • अंग्रेज़ी
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • इंडोनेशियन
  • कोरियन
  • पॉर्चगीज़
  • स्पैनिश

भाषा की सेटिंग बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

स्मार्ट जवाब की सुविधा का इस्तेमाल करना

YouTube Studio पर, स्मार्ट जवाब की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, टिप्पणियां और उल्लेख चुनें. 
  3. टिप्पणी के नीचे, सुझाए गए जवाब ढूंढें.
  4. सुझाए गए किसी जवाब को चुनें और उसमें ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें.
  5. जवाब दें को चुनें.

मोबाइल पर स्मार्ट जवाब की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. मोबाइल ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू से, टिप्पणियां को चुनें
  3. टिप्पणी के नीचे, सुझाए गए जवाब ढूंढें.
  4. सुझाए गए किसी जवाब को चुनें और उसमें ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें.
  5. जवाब दें को चुनें.

 

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17027598778738501747
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false