क्लिप बनाना और उन्हें मैनेज करना

किसी वीडियो या लाइव स्ट्रीम के छोटे हिस्से की क्लिप बनाई जा सकती है और उसे सोशल मीडिया पर अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. साथ ही, सीधे ईमेल या मैसेज के ज़रिए भी इसे शेयर किया जा सकता है. क्लिप सार्वजनिक होती हैं. इन्हें वे सभी लोग देख सकते हैं जिनके पास क्लिप का लिंक होता है और वे उस वीडियो को भी देख सकते हैं जिससे क्लिप बनाई गई हैं. आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि आपने कौन-कौनसी क्लिप बनाई हैं और आपके वीडियो से कौन-कौनसी क्लिप बनी हैं. इसके लिए, लाइब्रेरी सेक्शन के 'आपकी क्लिप' पेज पर जाएं. वीडियो के क्रिएटर्स, YouTube Studio में जाकर अपने वीडियो से बनाई गई क्लिप मैनेज कर सकते हैं.

ध्यान दें: वीडियो से क्लिप बनाने की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इसे बंद करने का तरीका जानें.

YouTube क्लिप

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

क्लिप बनाना और उसे शेयर करना

क्लिप 5 से 60 सेकंड तक की हो सकती हैं और ओरिजनल वीडियो के वॉच पेज पर लूप में चलती हैं.

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसकी क्लिप बनानी है.
  3. मेन्यू ''उसके बाद  क्लिप को चुनें. 
  4. क्लिप के लिए टाइटल जोड़ें. इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 140 वर्ण हो सकते हैं.
  5. वीडियो के जिस हिस्से की क्लिप बनानी है उसे चुनें. वीडियो के उस हिस्से को स्लाइडर की मदद से, बढ़ाया या घटाया जा सकता है. यह हिस्सा ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड और कम से कम 5 सेकंड का हो सकता है.
  6. क्लिप शेयर करें पर क्लिक करें.
  7. क्लिप शेयर करने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • एम्बेड करके शेयर करना: किसी वेबसाइट में वीडियो एम्बेड करें.
    • सोशल नेटवर्क पर शेयर करना: क्लिप को Facebook या Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर करें.
    • लिंक को कॉपी करके शेयर करना: अपनी क्लिप के लिंक को कॉपी करके, उसे किसी दूसरी जगह चिपकाएं और शेयर करें.
    • ईमेल का इस्तेमाल करके शेयर करना: कंप्यूटर पर, डिफ़ॉल्ट ईमेल सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके क्लिप को शेयर करें.

ध्यान दें: आपको क्लिप की लाइब्रेरी में अपनी बनाई हुई क्लिप दिखेंगी.

अपनी बनाई हुई क्लिप मिटाना

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. लाइब्रेरी सेक्शन पर जाएं.
  3. 'आपकी क्लिप' पर टैप करें.
  4. वह क्लिप ढूंढें जिसे मिटाना है. इसके बाद, मेन्यू '' को चुनें.
  5. “क्लिप मिटाएं” पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर किसी क्लिप को मिटाया जाता है, तो वह YouTube से हट जाती है. इसके बाद, क्लिप के यूआरएल का ऐक्सेस रखने वाले लोगों के पास उसका ऐक्सेस नहीं रहेगा. साथ ही, वे क्रिएटर्स भी इस क्लिप का ऐक्सेस खो देंगे जिनके वीडियो से इसे बनाया गया था.

दर्शकों को अपने वीडियो से क्लिप बनाने की अनुमति न देना

दर्शकों को अपने वीडियो से क्लिप बनाने और उन्हें शेयर करने से रोका जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. चैनल उसके बाद ऐडवांस सेटिंग को चुनें.
  4. क्लिप के नीचे, दर्शकों को मेरे वीडियो से क्लिप बनाने की अनुमति दें बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

ध्यान दें: अगर आप चाहें, तो दर्शकों को अपने चैनल के “छिपाए गए दर्शकों” की सूची में जोड़ें, ताकि वे आपके वीडियो या लाइव स्ट्रीम से क्लिप न बना पाएं. इसके अलावा, आपके पास ब्लॉक किए गए शब्दों की सूची में शब्द जोड़ने का विकल्प भी मौजूद है. इन शब्दों का इस्तेमाल, आपके वीडियो और लाइव स्ट्रीम से बनाई गई क्लिप के टाइटल में नहीं किया जा सकेगा.

अपने वीडियो की क्लिप मैनेज करना

YouTube Studio में जाकर, अपने वीडियो से बनाई गई क्लिप मैनेज की जा सकती हैं.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. किसी वीडियो का टाइटल या थंबनेल चुनें.
  4. बाईं ओर मेन्यू में मौजूद, क्लिप पर क्लिक करें.
  5. आपके पास अपनी क्लिप को देखने, चलाने, शेयर करने, छिपाने, और उनकी शिकायत करने का विकल्प मौजूद है.

"कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप" सेक्शन को मैनेज करना

अपने चैनल के होम पेज पर, अपने वीडियो की लोकप्रिय क्लिप दिखाई जा सकती हैं. ये क्लिप, आपकी या आपके दर्शकों की बनाई हो सकती हैं. अपने चैनल के होम टैब पर जोड़ने के बाद, क्लिप सभी को दिखती हैं. साथ ही, इन्हें लोकप्रियता और अपलोड किए जाने के समय के हिसाब से व्यवस्थित किया जाता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कस्टमाइज़ करें पर क्लिक करें.
  3. “चुनिंदा सेक्शन” में जाकर, सेक्शन जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. “कम्यूनिटी की लोकप्रिय क्लिप” सेक्शन को चालू या बंद करें. 
  • सलाह: इस शेल्फ़ की जगह बदलने के लिए, उसे ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे YouTube पर क्लिप बनाने का तरीका नहीं दिख रहा है.

YouTube पर किसी वीडियो या लाइव स्ट्रीम से क्लिप बनाने के लिए, आपको:

  • साइन इन करना होगा.
  • ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल के वीडियो से कोई क्लिप बनाई जा सकती है. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि उस चैनल ने इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन किया हो. कोई चैनल अपने वीडियो से क्लिप बनाने की सुविधा को बंद भी कर सकता है.

इनसे क्लिप नहीं बनाई जा सकतीं:

  • दो मिनट से छोटे वीडियो
  • बच्चों के लिए बने वीडियो
  • बिना डीवीआर की लाइव स्ट्रीम
  • आठ घंटे से ज़्यादा की लाइव स्ट्रीम
  • लाइव चल रहे प्रीमियर
  • समाचार चैनलों से बनाए गए वीडियो

मेरी बनाई गई क्लिप किन लोगों को दिख सकती हैं?

क्लिप सार्वजनिक होती हैं. इन्हें वे सभी लोग देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं जिनके पास क्लिप का लिंक होता है. ये लोग उस वीडियो को भी देख सकते हैं जिससे क्लिप बनाई गई हैं. क्रिएटर्स के पास अपने ओरिजनल वीडियो से बनाई गई सभी क्लिप का ऐक्सेस होता है. ये क्लिप, उनके लाइब्रेरी पेज और YouTube Studio में दिखती हैं. साथ ही, वे उन्हें देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. क्लिप को YouTube पर दर्शकों और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध चुनिंदा खोज, सुझावों, और आंकड़ों वाले प्लैटफ़ॉर्म पर भी देखा जा सकता है.

मेरी बनाई क्लिप अब क्यों नहीं दिख रही हैं?

अगर ओरिजनल वीडियो मिटा दिया गया है या उसे 'निजी' के तौर पर सेट किया गया है, तो उस वीडियो से बनाई गई क्लिप नहीं दिखेंगी. हालांकि, 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो से बनाई गई क्लिप दिखेंगी.

अगर ओरिजनल वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है, तो उससे बनाई गई क्लिप हटा दी जाएंगी.

मैंने किसी लाइव स्ट्रीम से एक क्लिप बनाई थी, जो अब नहीं चल रही है.

लाइव स्ट्रीम खत्म हो जाने पर जब उसे एक वीडियो के तौर पर अपलोड कर दिया जाएगा, तब क्लिप दिखेंगी. ऐसी लाइव स्ट्रीम से क्लिप नहीं बनाई जा सकतीं जिनमें डीवीआर की सुविधा नहीं है या जिनकी अवधि, डीवीआर की समयसीमा से ज़्यादा है. लाइव स्ट्रीम में डीवीआर की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

अगर किसी लाइव स्ट्रीम की अवधि, डीवीआर की समयसीमा से ज़्यादा है, तो डीवीआर की समयसीमा से बाहर की क्लिप नहीं चलेंगी. ऐसा तब तक होगा, जब तक लाइव स्ट्रीम खत्म नहीं हो जाती और इसे वीडियो के तौर पर पोस्ट नहीं कर दिया जाता.

क्या क्लिप से शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं?

हां, क्लिप का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि जिस वीडियो से क्लिप बनाई गई है उसका इस्तेमाल रीमिक्स के लिए किया जा सकता हो. किसी वीडियो का इस्तेमाल करके रीमिक्स बनाने के लिए उपलब्ध सभी टूल, उस वीडियो से बनाई गई क्लिप के लिए भी मौजूद होते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ओरिजनल वीडियो का मालिकाना हक रखने वाले क्रिएटर्स, पूरी क्लिप को शॉर्ट वीडियो में बदल सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4767649516844135036
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false