माता-पिता के तौर पर, अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छी सेवा चुनना

YouTube Kids और माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव: परिवारों के लिए देखने के विकल्प

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

आपके पास यह तय करने की सुविधा होती है कि आपके बच्चे के लिए, YouTube की कौनसी सेवा सबसे अच्छी है. निगरानी में रखे गए YouTube खाते और YouTube Kids ऐप्लिकेशन के बीच के अंतर को समझने के लिए यह चार्ट देखें.

यह जानने के लिए कि निगरानी में रखे गए खातों के लिए कौनसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा क्या है? पर जाएं
  निगरानी में रखा गया YouTube खाता YouTube Kids
यह क्या है?

यह YouTube का ऐसा वर्शन है जिसे माता-पिता मैनेज करते हैं. इसमें सीमित सुविधाएं होती हैं और डिजिटल वेलबीइंग का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसमें 9 से 12 और इससे ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग की सुविधा दी जाती है.

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इस ऐप्लिकेशन को खास तौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है. यहां वे आसान और सुरक्षित तरीके से वीडियो देख सकते हैं. इसमें माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने वालों के लिए टूल दिए गए हैं. इनकी मदद से, वे YouTube इस्तेमाल करने के लिए बच्चों को गाइड कर सकते हैं.

youtube.com/kids पर जाकर, इस बारे में ज़्यादा जानें.
यह किसके लिए है? यह 13 साल से कम उम्र (या उनके देश/इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र) के ऐसे बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता को लगता है कि उन्होंने जो कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है, बच्चे उसके हिसाब से YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह ऐसे बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता खुद उनके लिए वीडियो चुनना चाहते हैं. माता-पिता, बच्चों की उम्र के हिसाब से बनी इन तीन कॉन्टेंट सेटिंग के आधार पर उनके लिए वीडियो चुन सकते हैं:

  • शिशुओं के लिए (4 साल और उससे कम के बच्चे)
  • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चे)
  • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चे)
मेरे बच्चे के लिए कितना कॉन्टेंट उपलब्ध है?

इसमें YouTube Kids ऐप्लिकेशन के मुकाबले ज़्यादा संगीत और वीडियो उपलब्ध होते हैं.

बच्चों को कैसा और कितना कॉन्टेंट दिखेगा, यह इससे तय होता है कि आपने इनमें से कौनसी कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है:

  • एक्सप्लोर करें
  • ज़्यादा एक्सप्लोर करें
  • YouTube के ज़्यादातर वीडियो

इसमें, निगरानी में रखे गए YouTube खाते के मुकाबले कम वीडियो उपलब्ध होते हैं.

बच्चों को कैसा और कितना कॉन्टेंट दिखेगा, यह इससे तय होता है कि आपने इनमें से कौनसी कॉन्टेंट सेटिंग चुनी है:

  • शिशुओं के लिए (4 साल और उससे कम के बच्चे)
  • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चे)
  • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चे)
कॉन्टेंट सेटिंग के विकल्प एक-दूसरे से किस तरह अलग हैं?

निगरानी में रखे गए खातों की कॉन्टेंट सेटिंग के तहत ऐसे वीडियो देखे जा सकते हैं जो 9 साल, 13 साल या उससे ज़्यादा उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हों. इसमें उम्र की पाबंदी वाले वीडियो शामिल नहीं होते.

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल करने वालों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, अलग-अलग उम्र के हिसाब से कॉन्टेंट सेटिंग मौजूद होती हैं. शिशुओं के लिए, इस सेटिंग को 4 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. छोटे बच्चों के लिए, इस सेटिंग को 5 से 8 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. बड़े बच्चों के लिए, इस सेटिंग को 9 से 12 साल तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस ऐप्लिकेशन में माता-पिता अपने बच्चों के लिए अलग-अलग प्रोफ़ाइल भी बना सकते हैं, ताकि वे यह चुन सकें कि बच्चे किस तरह के वीडियो देखें.

YouTube Kids की कॉन्टेंट सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चे कौनसे वीडियो देखें?

अपने बच्चे के Google खाते के लिए कॉन्टेंट सेटिंग चुनी जा सकती हैं. इसके बाद, YouTube इन सेटिंग के हिसाब से वीडियो फ़िल्टर करता है.

ध्यान दें: हम सेटिंग के हिसाब से वीडियो फ़िल्टर करने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि, ज़रूरी नहीं है कि हमारे सिस्टम हमेशा सही काम करें. इनसे गलतियां भी हो सकती हैं. ऐसा भी हो सकता है कि कुछ वीडियो बच्चों के लिए सही न हों. अगर YouTube पर आपको कोई आपत्तिजनक वीडियो दिखता है, तो आपके पास वीडियो की शिकायत करने का विकल्प होता है.
माता-पिता चुन सकते हैं कि उनका बच्चा कौनसे वीडियो देखे. ज़्यादा जानें.
मैं यह कैसे तय करूं कि मेरा बच्चा कितनी देर तक डिवाइस इस्तेमाल करे? आपका बच्चा, निगरानी में रखे गए डिवाइस को कितनी देर इस्तेमाल करे, यह मैनेज करने के लिए, Google के Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. आपका बच्चा डिवाइस को कितनी देर इस्तेमाल करे, यह तय करने के लिए, YouTube Kids ऐप्लिकेशन में इसकी सेटिंग करें. दूसरा तरीका है कि आप Google के Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, डिवाइस कितनी देर इस्तेमाल करना है यह तय करें.
क्या Google खाता मेरे बच्चे के लिए ज़रूरी है?

हां. अपने 13 साल से कम उम्र के (या आपके देश/इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र के) बच्चे के लिए Google खाता बनाने का तरीका जानें. अपने बच्चे के Google खाते को Family Link की मदद से मैनेज किया जा सकता है.

नहीं, Google खाते की ज़रूरत नहीं है.

YouTube पर, निगरानी में रखा गया खाता बनाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, निगरानी में रखे गए खातों का इस्तेमाल शुरू करना पर जाएं.

YouTube Kids के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, माता-पिता के लिए, YouTube Kids की गाइड देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10793893148630639353
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false