निगरानी में रखे गए खातों का इस्तेमाल शुरू करना

जिन माता-पिता को लगता है कि 13 साल से कम उम्र (या उनके देश या इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र) का उनका बच्चा, YouTube इस्तेमाल कर सकता है वे उसके लिए निगरानी में रखा गया खाता सेट अप कर सकते हैं. निगरानी में रखे गए खाते, माता-पिता के Google खाते से लिंक होते हैं.

निगरानी में रखा गया खाता सेट अप करने के दौरान, माता-पिता अपनी पसंद की कॉन्टेंट सेटिंग चुनते हैं. सेट अप पूरा होने के बाद, 13 साल से कम उम्र के बच्चे सिर्फ़ चुनिंदा वीडियो और संगीत चला पाते हैं. निगरानी में रखे गए खातों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने बच्चे के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने की सुविधा कैसे सेट अप करें

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

निगरानी में रखा गया खाता बनाना

निगरानी में रखा गया खाता बनाने से पहले, पक्का करें कि आपने अपने बच्चे के लिए Google खाता बनाया हो.

निगरानी में रखा गया खाता बनाने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:

पहला विकल्प: माता-पिता के डिवाइस पर मौजूद, YouTube या YouTube Music की मदद से

  1. अपने बच्चे के खाते को मैनेज किए जाने वाले Google खाते का इस्तेमाल करके, इनमें से किसी एक में साइन इन करें:

2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर जाएं

3. सेटिंग  चुनें.

4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.

5. अपने बच्चे का नाम चुनें और बताए गए तरीके को फ़ॉलो करें.

दूसरा विकल्प: बच्चे के डिवाइस पर मौजूद, YouTube या YouTube Music की मदद से

  1. स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग की सुविधा वाले डिवाइस पर, YouTube या YouTube Music ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. इसके लिए, अपने बच्चे के उस Google खाते का इस्तेमाल करें जो आपके खाते से जुड़ा है.
  2. शुरू करें को चुनें और बताए गए तरीके को फ़ॉलो करें.
    • ध्यान दें: अनुमति देने के लिए, आपको Google खाते का पासवर्ड डालना होगा.

तीसरा विकल्प: वेब पर, families.youtube.com की मदद से

  1. families.youtube.com पर जाएं.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आप अपने बच्चे का खाता मैनेज करते हैं.
  3. अपने फ़ैमिली ग्रुप से किसी बच्चे का नाम चुनें और बताए गए तरीके को फ़ॉलो करें.

चौथा विकल्प: Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से

  1. अपने Family Link ऐप्लिकेशन Family Link में साइन इन करें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल उसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां उसके बाद YouTube उसके बाद YouTube और YouTube Music चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube के इस्तेमाल की सुविधा शुरू करना

इस सुविधा को शुरू करने के लिए:

  1. ऐप्लिकेशन अपडेट करें: अगर आपका बच्चा किसी मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करता है, तो पक्का करें कि उस पर YouTube के सभी ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट हों.
  2. साइन इन करें: अपने बच्चे के खाते से उन सभी डिवाइसों पर YouTube में साइन इन करें जिनका वे इस्तेमाल करते हैं.

अपने बच्चे को माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव देने के लिए, माता-पिता के पास कई कंट्रोल और सेटिंग मौजूद हैं.

ध्यान दें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14445758938900700608
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false