YouTube पर वीडियो बनाने के लिए, गेमिंग एक लोकप्रिय विषय है. इस पेज की मदद से, गेमिंग वीडियो बनाने वाले सभी क्रिएटर्स, कमाई करने की अलग-अलग स्थितियों के बारे में जान पाएंगे. ये नई नीतियां नहीं हैं. इन्हें पहले से मौजूद विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के YouTube के दिशा-निर्देशों से लिया गया है. यह पेज, गेमिंग वीडियो बनाने के लिए आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली थीम के बारे में है. हालांकि, याद रखें कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के सभी दिशा-निर्देश, आपके सभी वीडियो पर लागू होंगे.
यहां दिए गए किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर, हो सकता है कि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, आपके उन वीडियो पर सीमित या कोई विज्ञापन न दें जिनसे कमाई होती है. आपको यह पक्का करना चाहिए कि आपका कोई भी वीडियो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करता हो. इससे वीडियो की कमाई करने की स्थिति पर भी असर पड़ सकता है.
गेमिंग वीडियो से कमाई करने के लिए सलाह
यहां गेमिंग से जुड़े विषयों पर, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करने के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. अगर आपके वीडियो या उनमें मौजूद ऑडियो या टेक्स्ट से हमारी किसी भी नीति का उल्लंघन होता है, तो उनके कमाई करने की सुविधा से जुड़े आइकॉन में बदलाव हो सकते हैं. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वीडियो में दिखाई गई चीज़ें असली हैं या ऐनिमेटेड. नीति के उल्लंघन की वजह से कमाई की स्थिति में होने वाले बदलावों के बारे में यहां बताया गया है. ये नीतियां वीडियो के टाइटल और थंबनेल पर भी लागू होती हैं.
आपत्तिजनक भाषा
गेमिंग वीडियो के शुरुआती या ज़्यादातर हिस्सों में अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि आपके वीडियो की कमाई करने की स्थिति बदल दी जाए. हालांकि, अगर वीडियो में कहीं-कहीं अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, तो वहां पर विज्ञापन दिख सकते हैं. जैसे, संगीत वीडियो, बैकिंग ट्रैक, वीडियो की शुरुआत या खत्म होने पर चलने वाले संगीत या बैकग्राउंड में चलने वाले संगीत में.
यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं. हालांकि, इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं:
विज्ञापन दिखाने के लिए सलाह | वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा |
---|---|
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है |
वीडियो, उसके टाइटल या थंबनेल में, अपशब्दों के शॉर्ट फ़ॉर्म का या सेंसर किए गए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, “अबे” या “साले”. वीडियो में लगातार थोड़े-बहुत अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, “कुत्ते”, “कमीने”, “गधे”, और "बेवकूफ़". संगीत या स्टैंड अप कॉमेडी वाले वीडियो में काफ़ी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. परिभाषाएं:
|
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले |
वीडियो के शुरुआती सात सेकंड में ज़्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, मां-बहन से शुरू होने वाले अपशब्द. इसके अलावा, वीडियो के टाइटल या थंबनेल में थोड़े-बहुत अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो, जैसे कि "बेवकूफ़". इस कैटगरी में शामिल वीडियो के कुछ और उदाहरण:
|
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा |
ऐसा वीडियो जिसके थंबनेल या टाइटल में ज़्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, मां-बहन की गाली. ऐसा वीडियो जिसमें नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया नफ़रत फैलाने और किसी का अपमान करने वाला वीडियो सेक्शन पढ़ें. |
वयस्कों के लिए बने वीडियो
विज्ञापन दिखाने के लिए सलाह | सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट | नग्नता | वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा |
---|---|---|---|
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है |
ऐसे विषय जिनमें यौन गतिविधियों को बढ़ावा न दिया गया हो. जैसे, स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाने से जुड़ा कोई किस्सा. सामान्य रोमैंटिक सीन दिखाना. जैसे, दो लोगों के बीच प्यारभरा चुंबन. वीडियो में अश्लील शब्द बोले बिना, सेक्शुअल ऐक्ट से जुड़े चुटकुलों और इशारों का इस्तेमाल करना. जैसे, हाथों का इस्तेमाल करके मज़ाक़िया अंदाज़ में सेक्शुअल ऐक्ट की नकल करना. |
पूरी तरह सेंसर किए गए नग्न शरीर को इस तरह दिखाना कि शारीरिक अंग पहचान में न आएं. ज़रूरत के हिसाब से फ़िट बैठने वाली किसी जगह में, कम कपड़ों के साथ शूट किए गए ऐसे वीडियो जिनका फ़ोकस, दर्शकों को उत्तेजित करना न हो. उदाहरण के लिए, कहानी के हिस्से के तौर पर बिकनी पहनकर पूल में स्विमिंग करने वाले, गेम के किरदार. पूरी तरह सेंसर की गई नग्नता, जिसमें नग्नता पर फ़ोकस न किया गया हो. जैसे, शरीर के पूरी तरह से सेंसर किए गए नग्न हिस्से को दिखाना. |
कॉन्टेंट में रोमांस या चुंबन का सीन हो, सेक्स की चर्चा किए बिना रोमैंटिक रिश्तों या सेक्शुऐलिटी के बारे में बातचीत की गई हो या पूरी तरह सेंसर की गई नग्नता को इस तरह दिखाया गया हो जिससे शारीरिक अंग पहचान में नहीं आते और जिसका मकसद, दर्शकों को उत्तेजित करना न हो. इसके अलावा, नग्नता के साथ बच्चे को स्तनपान करते हुए दिखाया गया हो या सेक्स से जुड़ी जानकारी अश्लील तरीके से न दिखाई गई हो. डांस करते समय आकर्षक या उत्तेजित दिखने के लिए शरीर के कामुक अंगों को लयबद्ध तरीके से हिलाते हुए दिखाया गया हो, लेकिन यह अश्लील न हो. इसके अलावा, प्रोफ़ेशनल सेटअप में अश्लील तरीके से डांस दिखाया गया हो. जैसे, कोरियोग्राफ़ किया गया डांस या संगीत वीडियो. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले |
किसी डांस स्टूडियो या लाइव इवेंट जैसी पेशेवर जगह पर कम कपड़ों में कामुक डांस दिखाना, जैसे कि ट्वर्किंग. |
कोई नहीं. |
थंबनेल में क्लासिकल आर्ट के ज़रिए सेक्स और जननांगों को साफ़ तौर पर दिखाया गया हो (जैसे, सेक्शुअल ऐक्ट की कोई तस्वीर दिखाना) या ऐनिमेशन वाले सेक्शुअल ऐक्ट शामिल करके सेक्स से जुड़ी जानकारी दी गई हो और इसका मकसद यौन उत्तेजना बढ़ाना न हो. इसके अलावा, सेक्शुअल थीम वाली शरारतें दिखाई गई हों, किसी को कम कपड़ों में डांस करते हुए दिखाया गया हो या डांस के दौरान यौन अंगों को जान-बूझकर छुआ गया हो या उन पर फ़ोकस किया गया हो. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा |
साफ़ तौर पर समझ में आने वाले सेक्शुअल ऐक्ट दिखाना या जननांगों से निकलने वाले तरल पदार्थ दिखाना. किसी गेम स्टोरी में, सेक्स से जुड़े मनोरंजन (जैसे, स्ट्रिप क्लब) को कहानी के हिस्से के रूप में दिखाया गया हो. भले ही, उसे कुछ पल के लिए या टास्क के तौर पर दिखाया गया हो. यौन भावनाएं भड़काने वाला कॉन्टेंट दिखाना या उस पर चर्चा करना. अश्लील और भद्दे टाइटल या थंबनेल इस्तेमाल करना. जैसे, “जर्क ऑफ़ कंपाइलेशन” या “हॉट से3स”, फिर चाहे जान-बूझकर गलत स्पेलिंग लिखी गई हो. गुमराह करने वाला मेटाडेटा जोड़ा गया हो, भले ही वीडियो में वयस्कों के लिए कॉन्टेंट न हो. जैसे, सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने का वादा करने वाला टाइटल. बहुत ज़्यादा सेक्शुअल कॉन्टेंट वाला टाइटल या थंबनेल इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, “18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए”, “सिर्फ़ वयस्कों के लिए”. वयस्कों को ध्यान में रखकर बनाए गए सेक्शुअल वीडियो गेम या दर्शकों की यौन संतुष्टि या उन्हें उत्तेजित करने के मकसद से, वीडियो गेम के किरदारों को कामुक रूप में दिखाया गया हो. भद्दे शब्दों के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना. जैसे, गेम खेलने के दौरान महिलाओं के जननांग से जुड़े अपशब्द को साफ़ तौर पर लिखना या बोलना. सेक्स टॉय या सेक्स की उत्तेजना बढ़ाने वाले ऐसे अन्य प्रॉडक्ट दिखाना जिनका इस्तेमाल न किया जा रहा हो. जैसे, खेल में इस्तेमाल होने वाले कुछ आइटम या वीडियो के बैकग्राउंड में दिखने वाला सामान. छिपे तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट (जैसे कि कंबल के अंदर हो रही हलचल) या सेक्स से जुड़ी आवाज़ें (जैसे कि आहें भरने की आवाज़). गेमप्ले में सेक्स से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी देना. जैसे, हस्तमैथुन या गेम के किसी किरदार या सीन पर आधारित सेक्स से जुड़ा कोई विषय. |
शरीर के यौन अंगों, जैसे कि जननांगों को साफ़ तौर पर दिखाना. दूसरे में नग्नता को कुछ इस तरह से पिक्सलेट करना या सेंसर करना कि ये सब करने के बाद भी शरीर के यौन अंग दिखते रहें. जैसे, किसी सीन में नग्न शरीर पर तारे के निशान लगाए गए हों या उसे धुंधला किया गया हो, फिर भी शारीरिक अंगों की बनावट नज़र आ रही हो. कॉन्टेंट में दर्शकों की यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए, क्लीवेज या शरीर के दूसरे यौन अंगों के उभारों को बार-बार या फ़ोकस करके दिखाया गया हो. जैसे, स्तनों का क्लोज़-अप या गेम के किरदारों के जननांगों के उभार दिखाने वाले शॉट. |
कॉन्टेंट में शरीर के अंगों को दिखाया गया हो, यौन अंगों को बहुत कम ढका गया हो या बहुत ज़्यादा नग्नता दिखाई गई हो. इसके अलावा, स्तनपान के सीन में ऐसी नग्नता दिखाई गई हो जिसमें बच्चा मौजूद न हो या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाए गए हों (भले ही, उन्हें धुंधला किया गया हो या सीधे तौर पर न दिखाया गया हो). सेक्स से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई हो (जैसे, यौन भावनाएं ज़ाहिर करना, सेक्स से जुड़ी सलाह या अनुभव शेयर करना) या वीडियो के थंबनेल में सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाया गया हो (जैसे, टेक्स्ट या लिंक में). यौन उत्तेजना बढ़ाने वाले सीन और हाव-भाव दिखाए गए हों, सेक्स से जुड़े खिलौने या डिवाइस दिखाए गए हों या सेक्स इंडस्ट्री और उसमें काम करने वालों से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो. इसके अलावा, जानवरों से जुड़ा ऐसा सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाया गया हो जिसमें उनके जननांग या सेक्स सीन दिखाए गए हों, डांस में सेक्शुअल ऐक्ट या मूवमेंट की नकल की गई हो या दर्शकों की यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए कामुक डांस दिखाया गया हो. |
हिंसा
विज्ञापन दिखाने के लिए सलाह | गेम में हिंसा | वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा |
---|---|---|
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है |
वीडियो में ऐसा गेमप्ले दिखाना जिसमें दिल दहलाने वाली हिंसा न हो. इसमें ऐसा कॉन्टेंट शामिल है:
दिल दहलाने वाली हिंसा की सेंसर की गई क्लिप दिखाई गई हों. जैसे, हत्या या किसी का सिर काटने का सीन धुंधला करके दिखाना. ऐसा सामान्य गेम प्ले दिखाया गया हो जिसमें दिल दहलाने वाली हिंसा न दिखाई गई हो. दिल दहलाने वाली हिंसा का मतलब समझने के लिए, यहां मौजूद “इस तरह के वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से, सीमित तौर पर कमाई की जा सकती है या बिलकुल कमाई नहीं की जा सकती” सेक्शन देखें. वीडियो में ऐसी हिंसा दिखाई गई हो जो सच न हो, जिसे मज़ाक़ के तौर पर दिखाया गया हो, और जो सभी उम्र के लोगों के लिए सही हो. जैसे, परिवार के साथ खेले जाने वाले ऐसे वीडियो गेम जिनमें मॉन्सटर से बचकर भागना हो. |
ऐसा वीडियो जिसमें सामान्य कानूनी कार्रवाई से जुड़ी कोई गतिविधि दिखाई गई हो. जैसे, किसी को गिरफ़्तार करते समय ज़ोर-ज़बरदस्ती होते हुए दिखाना, भीड़ को कंट्रोल करते हुए दिखाना, अधिकारियों के साथ बहस होते हुए दिखाना या कहीं घुसते समय ज़ोर-ज़बरदस्ती होते हुए दिखाना. इसके अलावा, वीडियो गेमप्ले में हिंसा का रॉ फ़ुटेज (ऐसा फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) इस्तेमाल किया गया हो, थोड़े-बहुत खून-खराबे के साथ सामान्य हिंसा दिखाई हो, शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो में लाशों को पूरी तरह से सेंसर करके, धुंधला करके, दफ़नाने के लिए या युद्ध जैसी ऐतिहासिक घटनाओं में दिखाया गया हो. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले |
ऐसा गेमिंग वीडियो जिसके थंबनेल या शुरुआती 8 से 15 सेकंड में, दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
|
ऐसा वीडियो जिसमें कानूनी कार्रवाई से जुड़ा दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट शामिल हो, जैसे कि साफ़ तौर पर दिखाई गई चोटें. इतिहास की घटनाओं की जानकारी देने वाले चैनलों या दूसरे चैनलों पर, शिक्षा देने या डॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाए गए वीडियो में कटी-फटी लाशें या उन पर चोट के निशान साफ़ तौर पर दिखाए गए हों. वीडियो के थंबनेल या शुरुआती हिस्से में, गेम से जुड़ी दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो. वीडियो में, हथियारों के साथ लड़ी गई लड़ाई का रॉ फ़ुटेज (ऐसा फ़ुटेज जिसमें कोई बदलाव न किया गया हो) इस्तेमाल किया गया हो, लेकिन उस लड़ाई में किसी को कोई चोट न लगी हो. वीडियो में त्रासदियों के बारे में दिल दहलाने वाली जानकारी दी गई हो, नाटकीय तरीके से गंभीर और चौंकाने वाली चोटों को दिखाया गया हो. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा |
वीडियो में, चौंकाने वाला अनुभव देने के लिए बनाए गए गेमप्ले पर फ़ोकस किया गया हो. उदाहरण के लिए:
वीडियो के थंबनेल या शुरुआती सात सेकंड में दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो.
वीडियो गेमप्ले में यौन हिंसा दिखाई गई हो. जैसे, किसी किरदार को यौन शोषण की वजह से तड़पते हुए दिखाना. ऐसा वीडियो गेमप्ले जिसमें नफ़रत को बढ़ावा देने वाली या सुरक्षित ग्रुप को टारगेट करने वाली हिंसा दिखाई गई हो. जैसे, नफ़रत की भावना से किसी धर्म से जुड़े लोगों की हत्या करना. ऐसा वीडियो गेमप्ले जिसमें दिल दहलाने वाले तरीके से हिंसा दिखाई गई हो. ऐसा वीडियो गेमप्ले जिसमें नाबालिगों पर दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो. जैसे, किसी नाबालिग किरदार को मारना. ऐसा वीडियो गेमप्ले जिसमें किसी असल व्यक्ति के नाम पर दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाई गई हो. जैसे, किसी मशहूर व्यक्ति पर बनाए गए किरदार की हत्या दिखाना. |
जिन वीडियो को शिक्षा देने के मकसद से नहीं बनाया गया है उनमें दिल दहलाने वाले तरीके से लाशें दिखाई गई हों. वीडियो गेमप्ले में पाबंदी वाली थीम शामिल हों, जैसे कि यौन हिंसा. वीडियो में, दिल दहलाने वाली हिंसा या चोटों को बहुत ज़्यादा दिखाया गया हो. इनमें कानूनी कार्रवाई करने से जुड़ी गतिविधियां भी शामिल हैं. वीडियो में लोगों को हिंसा के लिए उकसाना या हिंसा को बढ़ावा देना. |
विवादित मुद्दे
विज्ञापन दिखाने के लिए सलाह | विवादित मुद्दे | वीडियो और उसमें शामिल कॉन्टेंट का ब्यौरा |
---|---|---|
इस तरह के वीडियो पर विज्ञापन से रेवेन्यू मिल सकता है |
ऐसा वीडियो जिसमें 'विज्ञापन न देने की वजह' कॉलम में दिए गए किसी भी विषय या इवेंट के बारे में, दिल दहलाने वाले विज़ुअल या ज़्यादा जानकारी शामिल किए बिना थोड़ा-बहुत ज़िक्र किया गया हो.
|
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विवादित मुद्दों को रोकने के लिए बात की गई हो. ऐसा वीडियो जिसमें विवादित मुद्दों का थोड़ा-बहुत ज़िक्र किया गया हो. साथ ही, इसमें न तो दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो और न ही विवादित मुद्दों से जुड़ी ज़्यादा जानकारी दी गई हो. ऐसा वीडियो जिसमें घरेलू हिंसा, खुद को नुकसान पहुंचाने, वयस्कों के यौन शोषण, गर्भपात, और यौन उत्पीड़न को दिखाने के लिए, दिल दहलाने वाले विज़ुअल का इस्तेमाल न किया गया हो या इनके बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से सीमित रेवेन्यू मिल सकता है या हो सकता है कि रेवेन्यू न मिले |
विवादित मुद्दों को कॉन्टेंट या थंबनेल में दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाया गया हो या उनके बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई हो. हालांकि, इसमें बच्चों का शोषण न दिखाया गया हो.
|
विवादित मुद्दों पर बने कॉन्टेंट में आपत्तिजनक विज़ुअल न दिखाए गए हों, लेकिन आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें विवादित मुद्दों को नाटकीय/कलात्मक ढंग से, शिक्षा देने के इरादे से, डॉक्यूमेंट्री या वैज्ञानिक प्रज़ेंटेशन के तौर पर पेश किया गया हो. ऐसा वीडियो जिसमें बच्चे का शोषण मुख्य विषय हो, लेकिन उसमें कोई दिल दहलाने वाला विज़ुअल न हो या इस बारे में ज़्यादा जानकारी न दी गई हो. ऐसा वीडियो जिसमें वयस्क के साथ हुए यौन शोषण, यौन उत्पीड़न या घरेलू हिंसा के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई हो, लेकिन उसमें दिल दहलाने वाले विज़ुअल न दिखाए गए हों. |
इस तरह के कॉन्टेंट पर विज्ञापन से कोई रेवेन्यू नहीं मिलेगा |
वीडियो में किसी विवादित मुद्दे को दिल दहलाने वाले तरीके से दिखाना या उसकी पूरी जानकारी देना. जैसे, ऐसी चोट जिसमें खून बह रहा हो.
गेम में किसी किरदार को खुद को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया हो. जैसे, किरदार अपनी कलाई काट ले और इससे उसकी मौत हो जाए. कॉन्टेंट, टाइटल या थंबनेल में विवादित मुद्दों का प्रमोशन किया गया हो या उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया हो.
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें ऐनिमेशन के ज़रिए विवादित मुद्दों को सनसनीखे़ज़ तरीके से दिखाया गया हो.
|
ऐसा कॉन्टेंट जिसका मुख्य विषय कोई विवादित मुद्दा हो और उसमें दिल दहलाने वाले विज़ुअल शामिल किए गए हों या ज़्यादा जानकारी दी गई हो. ऐसा कॉन्टेंट जिसमें खान-पान के गलत तौर-तरीकों को दिखाया गया हो और उनमें कुछ ऐसा संदर्भ दिया गया हो:
|
काम की परिभाषाएं:
-
फ़ोकस या फ़ोकल का मतलब है कि पूरा वीडियो या उसका कोई सेगमेंट, किसी ऐसे विषय के बारे में हो, जिस पर फ़ोकस किया गया हो, और उसका बार-बार ज़िक्र किया गया हो. विवादित या संवेदनशील माने गए किसी विषय के बारे में थोड़ा-बहुत ज़िक्र करना, विज्ञापन न देने की वजह नहीं होती. उदाहरण के लिए, विवादास्पद या संवेदनशील विषय के बारे में खास जानकारी देना, (जैसे, "अगले हफ़्ते के वीडियो में, आत्महत्या की दर में कमी पर चर्चा की जाएगी.") फ़ोकल नहीं माना जाएगा. हालांकि, वीडियो के उस सेगमेंट को फ़ोकल माना जाएगा जिसमें इस विषय पर खास तौर पर बातचीत की गई हो. ज़रूरी नहीं है कि फ़ोकस सिर्फ़ बातचीत ही हो. अगर किसी इमेज या टेक्स्ट का फ़ोकस, किसी संवेदनशील मुद्दे पर हो, तो उसे भी फ़ोकस माना जाएगा. कुछ उदाहरण ये हैं:
- ऐसा वीडियो जिसमें खुद को नुकसान पहुंचाने के तरीके पर फ़ोकस किया गया हो.
- ऐसा वीडियो जो बिना किसी वजह या संदर्भ के ज़्यादा गाली-गलौज को ध्यान में रखकर बनाया गया हो.
-
वीडियो में किसी मुद्दे के बारे में की गई थोड़ी-बहुत बातचीत को कॉन्टेंट का फ़ोकस नहीं कहा जाता. किसी विवादित या संवेदनशील मुद्दे का ज़िक्र करना भी, इसी थोड़ी-बहुत बातचीत के दायरे में आता है. उदाहरण के लिए, विवादित या संवेदनशील विषय के बारे में कुछ कहना (जैसे, “अगले हफ़्ते के वीडियो में हम आत्महत्या के घटते मामलों पर चर्चा करेंगे.”), फ़ोकल के बजाय थोड़ा-बहुत ज़िक्र माना जाएगा.
किस तरह के वीडियो से कमाई की जा सकती है
उस तरह के वीडियो के बारे में जानकारी देखें जो गेमिंग वीडियो से कमाई करने की हमारी नीतियों का पालन करते हैं.
ऐसे वीडियो जिन पर हमारी कमाई करने की नीतियां लागू होती हैं
गेम से लिए गए वीडियो या उससे जुड़े सिनेमैटिक
असल गेमप्ले के बीच में जोड़े गए ऐनिमेटेड सीन भी हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के दायरे में आते हैं. इन सीन को एडिट करने के बाद, हिंसा के दिल दहलाने वाली क्लिप पर खास फ़ोकस करके, उन्हें शेयर करने या कंपाइल करके दिखाने पर आपके वीडियो को पीले आइकॉन के साथ दिखाया जाएगा.
प्रतिक्रिया वाले वीडियो
अगर आपके प्रतिक्रिया वाले वीडियो में जोड़ी गई मूल क्लिप में ऐसे सीन हैं जो हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो ये हमारी नीतियों और नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के दायरे में आते हैं. इसलिए, भले ही आपने हमारी नीति का उल्लंघन करने वाली मूल क्लिप न बनाई हो, लेकिन फिर भी आपके वीडियो को पीले आइकॉन के साथ दिखाया जाएगा.
गेमप्ले में होने वाली बातचीत / वॉइसओवर
गेम के ऑडियो से अलग, गेमप्ले के वीडियो में जोड़े गए ऑडियो को भी विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
वीडियो में इस्तेमाल किए गए टेक्स्ट और ग्राफ़िक
अगर आपके वीडियो में इस्तेमाल किए गए टेक्स्ट (जैसे कि खुद-ब-खुद बनने वाले सबटाइटल या वीडियो में एम्बेड किए गए सबटाइटल), ऑडियो (वीडियो की शुरुआत में बजने वाले गाने वगैरह) या ग्राफ़िक इमेज (जैसे, आपके ब्रैंड का आइकॉन, स्लोगन वगैरह) में ऐसा कॉन्टेंट है जो ब्रैंड के लिए सुरक्षित नहीं है, तो वीडियो पीले आइकॉन के साथ दिखाया जाएगा.
वीडियो में साफ़-साफ़ दिखने वाली टिप्पणियां
वीडियो में दिखने वाला कुछ कॉन्टेंट हमारी समीक्षा के दायरे में नहीं आता, जैसे कि दर्शकों की टिप्पणियां. इनमें तेज़ी से स्क्रोल करने के दौरान लिखी गई टिप्पणियां, चंदा मांगने वाले पॉप-अप वगैरह शामिल हैं. हम तब तक इस कॉन्टेंट की समीक्षा नहीं करते, जब तक इसे खास तौर पर हाइलाइट न किया जाए (जैसे कि वीडियो के दौरान इसे पढ़ना या ज़ूम इन करके इसे वीडियो में दिखाना). ठीक इसी तरह, वीडियो के कमेंट सेक्शन में आने वाली टिप्पणियों पर, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश लागू नहीं होते हैं. ऐसे में, अगर आपको कोई भी ऐसी टिप्पणी दिखती है जो आपके दर्शकों के लिहाज़ से ठीक नहीं है, तो उसे मॉडरेट करने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी (ज़्यादा जानकारी के लिए यहां देखें).
गेमप्ले में जुए से जुड़ा कॉन्टेंट
जुए के खेल के तरीके सिखाने वाले वीडियो, ट्यूटोरियल, और जुए वाली साइटों पर ले जाने वाले लिंक (ऐसी साइटें जिन पर वर्चुअल सामानों को करंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है) या इन-गेम करंसी का इस्तेमाल करके खेले जाने वाले जुए के खेल, हमारे AdSense पब्लिशर की “गैर-कानूनी कॉन्टेंट” से जुड़ी नीति के उल्लंघन के दायरे में आते हैं. गेमप्ले में सामान्य तरीके से वर्चुअल आइटम पाने के बजाय किसी और तरीके से उन्हें हासिल करने पर भी हमारी नीति का उल्लंघन होता है (इसमें अफ़िलिएट प्रोग्राम जैसे क्रिएटर के कोड शामिल नहीं हैं). YouTube के सभी उपयोगकर्ताओं को AdSense की नीति के नियमों का पालन करना ज़रूरी है. ऐसा न करने पर, उनके YouTube के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सकती है. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए इस पेज पर जाएं.
लंबी अवधि वाले वीडियो
वीडियो की लंबाई एक अहम पहलू है. हालांकि, इससे भी ज़्यादा यह मायने रखता है कि वीडियो किस मकसद से बनाया गया है और वीडियो में दिखाए गए कॉन्टेंट का मतलब क्या है. अगर वीडियो में किसी भी तरह का आपत्तिजनक कॉन्टेंट होगा, तो उसे विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छा वीडियो नहीं माना जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर करीब एक घंटे के गेमिंग वीडियो में भी नस्लभेदी टिप्पणियां हुई हैं, तो आपके वीडियो को पीले आइकॉन के साथ दिखाया जाएगा.
नीतियों का उल्लंघन करने वाले विषय को वीडियो का फ़ोकस बनाना
हम नीति का उल्लंघन करने वाले किसी विषय को कॉन्टेंट का फ़ोकस तब मानते हैं, जब वह इनमें से किसी एक कैटगरी में आता है:
- दर्शकों को असहज करने वाली किसी चीज़ का ज़िक्र करना या उसे वीडियो में दिखाना (जैसे, बिना वजह किसी हिंसक हमले में घायल लोगों के ज़ख़्मों या गेम में हुए खून-खराबे को ज़ूम इन करके दिखाना).
- नीति का उल्लंघन करने वाले किसी विषय को वीडियो का मुख्य विषय बनाना (जैसे, गेम में गला काटने के सीन कंपाइल करके दिखाना).
अगर इस तरह के सीन शामिल किए बिना आपका वीडियो बन ही नहीं सकता, तो अपने वीडियो को खुद ही पीले आइकॉन से मार्क कर लेना चाहिए.
थंबनेल और टाइटल
दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए, अक्सर थंबनेल और टाइटल में चौंकाने और उकसाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, वीडियो कॉन्टेंट की तरह ही, थंबनेल और टाइटल में भी अगर हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाला कोई कॉन्टेंट पाया जाता है, तो आपके वीडियो को मिलने वाले विज्ञापनों की संख्या सीमित की जा सकती है या फिर उन्हें पूरी तरह रोका जा सकता है.
थंबनेल में मौजूद ऐसे कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. हालांकि, इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं:
- घुमा-फिराकर या बार-बार ध्यान खींचने वाला कॉन्टेंट (धुंधले किए गए गुप्त अंगों को हाइलाइट करना)
- सेक्शुअल ऐक्ट से जुड़े आपत्तिजनक टेक्स्ट (जैसे, "इस किरदार को इजैक्यूलेट करते हुए देखें")
- चौंका देने वाली इमेज, जैसे कि बहुत अश्लील सेक्शुअल ऐक्ट या दिल दहलाने वाली हिंसा की इमेज
टाइटल में मौजूद ऐसे कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. हालांकि, इसी तरह के और भी उदाहरण हो सकते हैं:
- सेंसर की गई, पूरी स्पेलिंग के साथ या जान-बूझकर गलत स्पेलिंग के साथ लिखी गई गालियां (जैसे, “क्या बक** है”)
- सेक्शुअल कॉन्टेंट दिखाने का वादा करने वाले झूठे टाइटल
- ऐसे टाइटल जो सिर्फ़ वयस्क उपयोगकर्ता की बात करते हों (जैसे कि 19+ या सिर्फ़ वयस्क लोगों के लिए)
- ध्यान खींचने के लिए, टाइटल में सिर्फ़ बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करना (जैसे, “EXTREME FATALITY WINS”)
ज़्यादा जानकारी
- विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश
- Creator Insider चैनल (YouTube की नीतियों के बारे में वीडियो अपडेट)