वीडियो पर अमान्य ट्रैफ़िक आना

अमान्य ट्रैफ़िक, आपके चैनल पर की जाने वाली ऐसी गतिविधि है जो कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की तरफ़ से नहीं की जाती. इस तरह की गतिविधियों में, बेईमानी करके, बनावटी तरीकों से या अनजाने में किसी दूसरे तरीके का सहारा लेकर, अपने वीडियो पर विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू बढ़ाना शामिल है.

वीडियो पर आने वाले अमान्य ट्रैफ़िक के उदाहरण में ये शामिल हैं:

  • आपने तीसरे पक्षों से अपने-आप मिलने वाले या फ़ायदा कराने वाले ट्रैफ़िक का इस्तेमाल किया हो. इसमें “ट्रैफ़िक बढ़ाने वाली” सेवाएं, कानूनी तौर पर सही विज्ञापन नेटवर्क होने का दावा करने वाली सेवाएं वगैरह शामिल हैं.
  • आपके दोस्त या जान-पहचान के लोग पूरे दिन वीडियो की प्लेलिस्ट चलाते हों, ताकि उन वीडियो पर विज्ञापन चलें और विज्ञापन ट्रैफ़िक बढ़ पाए.
  • आपने दर्शकों से कहा हो कि वे आपके चुनिंदा वीडियो पर विज्ञापन देखें और उन पर क्लिक करें, ताकि विज्ञापन ट्रैफ़िक बढ़ने के साथ-साथ, विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू भी बढ़ पाए.

हमारे सिस्टम आपके वीडियो पर आने वाले ट्रैफ़िक का विश्लेषण करते हैं. इससे यह पता चलता है कि ट्रैफ़िक मान्य है या अमान्य. हमारे सिस्टम को इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि ट्रैफ़िक कहां से और कैसे आया है. यह ज़रूरी है कि हम अमान्य ट्रैफ़िक की समस्या को तुरंत हल करें, ताकि क्रिएटर्स, विज्ञापन देने वालों, और दर्शकों के लिए प्लैटफ़ॉर्म सही तरीके से काम करता रहे. विज्ञापन दिखाने वाले सिस्टम को अमान्य ट्रैफ़िक से सुरक्षित रखकर, हम विज्ञापन देने वालों को ऐसा बेहतर प्लैटफ़ॉर्म दे सकते हैं जिसमें वे भरोसे के साथ निवेश कर पाएं. इससे क्रिएटर्स को अपने शानदार कॉन्टेंट से कमाई करने में मदद मिलेगी. 

कुछ मामलों में, क्रिएटर्स को अपने चैनल पर अमान्य ट्रैफ़िक दिख सकता है. भले ही, उन्होंने जान-बूझकर ऐसा न किया हो. इसका मतलब, कई बार क्रिएटर्स को शायद यह पता ही न चल पाए कि उनके चैनल पर हुई गतिविधि की वजह अमान्य ट्रैफ़िक है.

हम अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने की पूरी कोशिश करते हैं. हालांकि, हमारे सिस्टम को कुछ तरह के अमान्य ट्रैफ़िक का पता तब चलता है, जब आपके कॉन्टेंट में उसका इस्तेमाल हो जाता है. इस वजह से, YouTube Analytics और AdSense for YouTube में व्यू और उनसे हुई कमाई में बदलाव किए जाते हैं. अगर आपको इस तरह के बदलाव दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने वाले हमारे सिस्टम, प्लैटफ़ॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वह ट्रैफ़िक आपने जनरेट किया है या वह आपके चैनल पर आया है.

अमान्य ट्रैफ़िक के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube का कम्यूनिटी सहायता फ़ोरम देखें.

अमान्य ट्रैफ़िक से कमाई पर कैसे असर पड़ता है

अगर आपके चैनल पर अमान्य ट्रैफ़िक आता है, तो आपको ये बदलाव दिख सकते हैं:

  • व्यू और उनसे हुई कमाई में गिरावट. अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से मिले व्यू और उनसे हुई कमाई को हटा दिया जाता है. इसलिए, आपको YouTube Analytics में बदलाव दिख सकते हैं.  
  • चैनल पर विज्ञापनों की संख्या में कमी. हम कुछ समय के लिए आपके चैनल के वीडियो पर विज्ञापन दिखाना कम कर सकते हैं. ऐसा तब तक होगा, जब तक हमारे सिस्टम यह पता नहीं लगा लेते कि चैनल पर अमान्य ट्रैफ़िक आना कम हो गया है. अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से, वीडियो पर लगातार एक जैसे व्यू मिलने के बावजूद रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है.
  • आपके AdSense for YouTube खाते में होने वाले बदलाव. अगर पेमेंट का हिसाब लगाने या पेमेंट होने के बाद, हमारे सिस्टम को अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से हुई कमाई का पता चलता है, तो आपके AdSense for YouTube खाते के मौजूदा या अगले पेमेंट से पैसे काट लिए जाएंगे.
  • पेमेंट मिलने में देरी. आपके चैनल पर आने वाले ट्रैफ़िक और उससे हुई कमाई की जांच में लगने वाले समय की वजह से, पेमेंट मिलने में 90 दिन लग सकते हैं. अमान्य ट्रैफ़िक का पता चलने पर, कमाई रोकी जा सकती है, उसमें बदलाव किया जा सकता है या आने वाले समय में होने वाले पेमेंट से पैसे काटे जा सकते हैं.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि अमान्य ट्रैफ़िक से, YouTube Analytics में दिखने वाली आपकी अनुमानित कमाई पर कैसे असर पड़ सकता है.

अमान्य ट्रैफ़िक का पता चलने पर, विज्ञापन देने वालों से शुल्क नहीं लिया जाता. इसके अलावा, जहां ज़रूरी और संभव होता है वहां रिफ़ंड देकर नुकसान की भरपाई की जाती है. 

अमान्य ट्रैफ़िक से हुई कमाई को हटाने के लिए, AdSense for YouTube खाते में पैसे भेजने से पहले ही रकम काट ली जाएगी. अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से काटी गई रकम की जानकारी, AdSense for YouTube खाते के पेमेंट पेज पर अलग-अलग लाइन आइटम के तौर पर दिखेगी. 

अगर चैनल पर किसी अहम गतिविधि के अमान्य होने का पता चलता है, तो चैनल से जुड़े AdSense for YouTube खाते को निलंबित या हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है. क्रिएटर्स इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं. इन नीतियों का उल्लंघन करने पर, आपके किसी भी खाते पर कमाई करने की सुविधा बंद की जा सकती है. ऐसा हमारी YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों के तहत किया जाएगा. अगर आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो आपके पास हमारे फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने का विकल्प है. अगर नीति के उल्लंघन की शिकायत वापस ले ली जाती है, तो YouTube Studio में जाकर ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद, कमाई करने की सुविधा शुरू करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.

अमान्य ट्रैफ़िक रोकने के बारे में सलाह

अगर आपके चैनल पर अमान्य ट्रैफ़िक आता है, तो इससे बचने के लिए ये तरीके अपनाएं: 

  1. वीडियो बनाने और चैनल को आगे बढ़ाने के लिए, उन पक्षों की मदद लेने से बचें जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, ऐसी सेवाओं से दूर रहना बेहतर होगा जो व्यू, पसंद या सदस्यों की संख्या बढ़ाने का वादा करती हैं. भले ही, तीसरे पक्ष आपके चैनल पर मान्य ट्रैफ़िक लाने का दावा करें, लेकिन ये फ़र्ज़ी हो सकते हैं. इनसे आपके चैनल पर अमान्य ट्रैफ़िक आता है. 
  2. अपने वीडियो के विज्ञापनों पर क्लिक न करें, चाहे आपको ऐसा करना ठीक ही क्यों न लगे. अगर क्रिएटर्स ऐसा करते हैं, तो हमारे सिस्टम को पता चल जाता है. ऐसा बार-बार होने पर, विज्ञापन देने वाले लोगों और क्रिएटर नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए, आपका खाता बंद किया जा सकता है.
  3. अन्य लोगों को बढ़ावा न दें कि वे विज्ञापनों पर क्लिक करके आपका रेवेन्यू बढ़ाने में मदद करें. चाहे यह काम अच्छाई या भलाई के लिए ही क्यों न किया जा रहा हो.
हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, अमान्य ट्रैफ़िक को रोकने के बारे में ज़्यादा सलाह पाएं.

संसाधन

ध्यान दें: पीले रंग के आइकॉन उन वीडियो पर दिखते हैं जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक होते हैं. इन्हें अमान्य ट्रैफ़िक की नीति के तहत असाइन नहीं किया जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7642224811540176118
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false