YouTube Studio में प्लेलिस्ट मैनेज करना

अपने दर्शकों से जुड़े रहने के लिए, YouTube Studio में प्लेलिस्ट बनाने, उनमें बदलाव करने, उन्हें मैनेज करने, और फ़िल्टर करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा, 'माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल' वाले मोड में उपलब्ध न हो. ज़्यादा जानें.

 

प्लेलिस्ट बनाना

नई प्लेलिस्ट बनाने के लिए,

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, बनाएं इसके बाद नई प्लेलिस्ट पर क्लिक करें.
  3. प्लेलिस्ट का टाइटल डालें.
  4. आपकी प्लेलिस्ट किसको दिखाई दे, इसकी सेटिंग चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन बॉक्स का इस्तेमाल करें.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.

YouTube Studio में पॉडकास्ट बनाने का तरीका यहां जानें या सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

प्लेलिस्ट के टाइटल से जुड़ी सलाह:
  • प्लेलिस्ट के टाइटल में 150 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
  • प्लेलिस्ट के टाइटल में अमान्य वर्ण ("<", ">", और लाइन सेपरेटर "\u2028") शामिल नहीं होने चाहिए
प्लेलिस्ट के ब्यौरे से जुड़ी सलाह:
  • प्लेलिस्ट के ब्यौरे में 5,000 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
  • प्लेलिस्ट के ब्यौरे में अमान्य वर्ण ("<", ">", और लाइन सेपरेटर "\u2028") शामिल नहीं होने चाहिए

प्लेलिस्ट मैनेज करना

प्लेलिस्ट को मैनेज करने के लिए,

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3.  प्लेलिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस प्लेलिस्ट में बदलाव करना है उसके बगल में दिए गए मेन्यू पर क्लिक करें.
  5. YouTube पर प्लेलिस्ट में बदलाव करें को चुनें. इसके बाद, आपकी प्लेलिस्ट नए टैब में खुलेगी.
    • किसी प्लेलिस्ट में वीडियो को क्रम से लगाने के लिए, वीडियो को खींचें और क्रम में ऊपर या नीचे ले जाकर छोड़ें .
    • प्लेलिस्ट शेयर करने के लिए, प्लेलिस्ट की जानकारी पर जाएं और शेयर करें को चुनें. इसके बाद, चुनें कि आपको प्लेलिस्ट कहां शेयर करनी है.
    • दूसरे क्रिएटर्स को जोड़ने के लिए, अपनी प्लेलिस्ट की जानकारी पर जाएं और ज़्यादा इसके बाद सहयोग लें पर क्लिक करें.
    • किसी प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने के लिए, वीडियो की जानकारी वाले पेज पर जाएं और ज़्यादा इसके बाद वीडियो जोड़ें को चुनें. YouTube पर खोजकर, यूआरएल का इस्तेमाल करके या अपनी लाइब्रेरी से, वीडियो जोड़ा जा सकता है.
ध्यान दें: अपनी निजता सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

प्लेलिस्ट के टाइटल या ब्यौरे में बदलाव करना

अपनी प्लेलिस्ट की जानकारी अपडेट करने के लिए,

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. प्लेलिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. प्लेलिस्ट के टाइटल या जानकारी के आगे मौजूद, जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद, ज़रूरत के हिसाब से जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह:

  • प्लेलिस्ट के टाइटल में 150 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
  • प्लेलिस्ट के टाइटल में अमान्य वर्ण ("<", ">", और लाइन सेपरेटर "\u2028") शामिल नहीं होने चाहिए
  • प्लेलिस्ट के ब्यौरे में 5,000 से ज़्यादा वर्ण नहीं होने चाहिए
  • प्लेलिस्ट के ब्यौरे में अमान्य वर्ण ("<", ">", और लाइन सेपरेटर "\u2028") शामिल नहीं होने चाहिए

प्लेलिस्ट को फ़िल्टर करना

किसी प्लेलिस्ट को आसानी से खोजने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी खोज को सटीक बनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. प्लेलिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  4. टाइटल के हिसाब से अपनी प्लेलिस्ट खोजने और उन्हें फ़िल्टर करने के लिए, फ़िल्टर बार  का इस्तेमाल करें और कीवर्ड डालें.

प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट में बदलना

किसी मौजूदा प्लेलिस्ट को पॉडकास्ट में बदलने के लिए,

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट इसके बाद प्लेलिस्ट पर जाएं.
  2. उस प्लेलिस्ट पर कर्सर घुमाएं जिसे पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करना है.
  3. मेन्यू  इसके बाद पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करें पर क्लिक करें.
  4. अपने पॉडकास्ट की जानकारी को फिर से पढ़ें और उसके थंबनेल के लिए एक स्क्वेयर इमेज जोड़ें. पॉडकास्ट की जानकारी में टाइटल, ब्यौरा डालना होता है. साथ ही, यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका पॉडकास्ट YouTube पर किसको दिखे.
  5. अपने बदलावों की पुष्टि करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.

YouTube पर पॉडकास्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र पर मौजूद हमारा लेख पढ़ें.

प्लेलिस्ट से पॉडकास्ट की सुविधाएं हटाना

अपनी प्लेलिस्ट से पॉडकास्ट की सुविधाएं हटाने के लिए,

  1. YouTube Studio में, कॉन्टेंट उसके बाद पॉडकास्ट पर जाएं.
  2. जिस पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट को सामान्य प्लेलिस्ट में बदलना है उस पर कर्सर घुमाएं.
  3. प्लेलिस्ट के बगल में मौजूद मेन्यू पर क्लिक करें.
  4. प्लेलिस्ट के तौर पर सेट करें को चुनें.
  5. पुष्टि करने के लिए, हां पर क्लिक करें.

YouTube पर पॉडकास्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारा सहायता केंद्र लेख पढ़ें.

प्लेलिस्ट के आंकड़े देखना

अपनी हर प्लेलिस्ट के लिए खास जानकारी, कॉन्टेंट, दर्शक, और रेवेन्यू टैब को ऐक्सेस किया जा सकता है. इससे आपको प्लेलिस्ट में मौजूद अपने सभी वीडियो की अहम जानकारी एक साथ मिलेगी. प्लेलिस्ट के आंकड़ों को ऐक्सेस करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6545086804414834944
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false