YouTube Studio में प्लेलिस्ट मैनेज करना

अपने दर्शकों से जुड़े रहने के लिए, YouTube Studio में प्लेलिस्ट बनाने, उनमें बदलाव करने, उन्हें मैनेज करने, और फ़िल्टर करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा, 'माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल' वाले मोड में उपलब्ध न हो. ज़्यादा जानें.

 

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

किसी प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ना

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसे किसी प्लेलिस्ट में जोड़ना है.
  4. बदलाव करें  पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें. इसके बाद, वे प्लेलिस्ट चुनें जिनमें आपको वीडियो जोड़ना है.
  6. हो गया पर टैप करें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

प्लेलिस्ट से वीडियो हटाना

किसी प्लेलिस्ट से कोई वीडियो हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसे किसी प्लेलिस्ट से हटाना है.
  4. बदलाव करें  पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट पर टैप करें और उसके नाम के आगे दिए गए बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  6. हो गया पर टैप करें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

प्लेलिस्ट की सेटिंग (टाइटल, ब्यौरा) में बदलाव करना

YouTube Studio ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी प्लेलिस्ट का टाइटल, ब्यौरा, निजता से जुड़ी सेटिंग, और उसमें मौजूद वीडियो का क्रम बदला जा सकता है.
  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. प्लेलिस्ट टैब में जाकर, वह प्लेलिस्ट चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें  पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट की सेटिंग में बदलाव करें और सेव करें पर टैप करें.

प्लेलिस्ट मिटाना

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. प्लेलिस्ट टैब में जाकर, वह प्लेलिस्ट चुनें जिसे मिटाना है.
  4. बदलाव करें  पर टैप करें.
  5. प्लेलिस्ट मिटाएं पर टैप करें. इसके बाद, ठीक है को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3663621841469843576
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false