उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो देखना

ऐसा वीडियो जो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपको YouTube पर उम्र के हिसाब से सही वीडियो देखने को मिले.

दर्शकों के लिए उम्र से जुड़ी पाबंदी का क्या मतलब है

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो नहीं देखे जा सकते, अगर:

अगर आप ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन यूनियन (ईयू), यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), स्विट्ज़रलैंड या यूनाइटेड किंगडम में हैं, तो उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो देखने के लिए, आपको अपने जन्म की तारीख की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.

अगर आप यूरोपियन यूनियन (ईयू), यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए), स्विट्ज़रलैंड या यूनाइटेड किंगडम में हैं, तो

ऑडियोविज़ुअल मीडिया सर्विस डायरेक्टिव (एवीएमएसडी) के मुताबिक, उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो देखने के लिए, आपको अपने जन्म की तारीख की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. एवीएमएसडी के दायरे में हर तरह का ऑडियोविज़ुअल मीडिया आता है. इनमें वीडियो शेयर करने वाले प्लैटफ़ॉर्म भी शामिल हैं.

मान्य आईडी या क्रेडिट कार्ड की इमेज सबमिट करने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. उम्र की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आप ऑस्ट्रेलिया में हैं, तो

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो देखने के लिए, आपको जन्म की तारीख की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. ऑस्ट्रेलियन ऑनलाइन सेफ़्टी (रिस्ट्रिक्टेड ऐक्सेस सिस्टम) डिक्लेयरेशन के निर्देशों के तहत ऐसा करने को कहा जा सकता है. इस डिक्लेयरेशन के तहत, यह तय करने के लिए कि उपयोगकर्ता वयस्क हैं या नहीं, सभी प्लैटफ़ॉर्म को कुछ ज़रूरी कदम उठाने होंगे. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि सिर्फ़ वयस्क उपयोगकर्ता ही ऐसे वीडियो देख पाएं जो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए आपत्तिजनक हो सकते हैं.

मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, उम्र की पुष्टि करने वाला दस्तावेज़ या पासपोर्ट की इमेज सबमिट करने के लिए, स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. उम्र की पुष्टि करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8620022256152849545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false