चुनाव के उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों या वोटिंग से जुड़े वीडियो खोजने या देखने पर, आपको जानकारी देने वाले पैनल दिख सकते हैं. जानकारी देने वाले पैनल में, खास चुनावों के नतीजे भी दिखाए जाएंगे. ये नतीजे, तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों से लिए जाते हैं जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों.
उम्मीदवार की जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव के दौरान, उम्मीदवार की जानकारी देने वाले पैनल आपके खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिख सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब इन पैनल में दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उम्मीदवारों का नाम खोजा जाता है. इन पैनल में, उम्मीदवारों की जानकारी हाइलाइट की जाती है. जैसे, उनके राजनैतिक दल और वे किस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ चुनावों के लिए, जानकारी देने वाले पैनल तब भी दिख सकते हैं, जब पैनल में दिखने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले राजनैतिक दलों के नाम खोजे जाते हैं.
उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों के बारे में जानकारी, तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों से ली जाती है जिनकी पुष्टि की गई हो और वे किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों. Google Search की मदद से किसी उम्मीदवार या राजनैतिक दल के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, पैनल में लिंक भी दिया जाता है.
जानकारी देने वाले पैनल के नीचे, आपको ये चीज़ें भी दिख सकती हैं:
- खोज क्वेरी से मिलते-जुलते उम्मीदवार या राजनैतिक दल के आधिकारिक चैनल का लिंक या
- आधिकारिक लोकप्रिय वीडियो कार्ड.
वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव के दौरान, वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल आपके खोज के नतीजों में सबसे ऊपर दिख सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब वोट करने के तरीके के बारे में जानकारी खोजी जाती है. वोटिंग से जुड़ी खास और ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, ये पैनल आपको Google Search पर मौजूद वोटिंग से जुड़ी जानकारी वाले पेज पर ले जाएंगे. यह जानकारी, तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों से ली जाती है जिनकी पुष्टि की गई है और जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं करते. इसके अलावा, ये आपको सीधे तौर पर इन स्रोतों पर भी ले जा सकते हैं.
चुनाव के बारे में भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव से कुछ महीनों पहले, चुनाव के बारे में भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाला पैनल दिख सकता है. यह पैनल तब दिखता है, जब आपने अपने देश में चुनाव या वोटिंग की प्रोसेस से जुड़ा कॉन्टेंट खोजा हो. ये पैनल, उन वीडियो के नीचे भी दिख सकते हैं जिनमें चुनिंदा चुनावों की जानकारी होती है. चुनाव के बारे में भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाले पैनल की मदद से, दर्शकों को किसी चुनाव की प्रोसेस के बारे में जानकारी मिलती है. जानकारी देने वाले पैनल, आपको तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों पर ले जाएंगे जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों.
चुनाव के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल
खोज के नतीजों में सबसे ऊपर, चुनाव के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल दिख सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब चुनिंदा आम चुनावों से जुड़े वीडियो खोजे जाते हैं. ये पैनल, उन वीडियो के नीचे भी दिख सकते हैं जिनमें चुनिंदा आम चुनावों के बारे में जानकारी होती है. जानकारी देने वाले पैनल, आपको तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों तक ले जा सकते हैं जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों.
चुनाव से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी देने वाले पैनल, खोज के नतीजों में सबसे ऊपर या इसी विषय से जुड़े वीडियो के नीचे दिख सकते हैं. इन पैनल में, तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों से मिली जानकारी होती है जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन नहीं करते. जैसे, राष्ट्रीय चुनाव निकाय. किसी विषय के बारे में सही जानकारी देने वाले पैनल के बारे में ज़्यादा जानें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उम्मीदवार की जानकारी देने वाले पैनल
उम्मीदवार की जानकारी देने वाले पैनल में दी गई जानकारी को किन स्रोतों से लिया जाता है?
किन उम्मीदवारों के लिए जानकारी देने वाले पैनल दिखते हैं?
किसी उम्मीदवार के बारे में खोजने पर, जानकारी वाला कोई पैनल नहीं दिखता. ऐसा क्यों?
आपको खोज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों को बदलना पड़ सकता है. अपने खोज के नतीजों में, जानकारी देने वाले पैनल और पिन किए गए चैनलों को देखने के लिए, उम्मीदवार का सही और पूरा नाम डालें.
ध्यान रखें:
- YouTube, सीधे तौर पर यह तय नहीं करता कि किस उम्मीदवार या राजनैतिक दल का पैनल दिखाना है. इसके बजाय, हम उम्मीदवार और राजनैतिक दल की जानकारी के लिए, तीसरे पक्ष के ऐसे स्रोतों पर भरोसा करते हैं जिनकी पुष्टि की गई हो और जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों.
- किसी उम्मीदवार का YouTube चैनल न होने पर भी, उसे जानकारी देने वाले पैनल में दिखाया जाएगा.
- अगर YouTube की किसी नीति के उल्लंघन की वजह से, किसी उम्मीदवार या राजनैतिक दल के चैनल को हटाया गया है, तो हो सकता है कि उनका चैनल खोज के नतीजों में न दिखे.
- उम्मीदवार की जानकारी देने वाले पैनल, सिर्फ़ Android और iOS में इस्तेमाल होने वाले YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन और कंप्यूटर के लिए उपलब्ध हैं.
वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल
वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल में दी गई जानकारी को किन स्रोतों से लिया जाता है?
YouTube पर वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल, Google की “वोट करने का तरीका” सुविधाओं से लिंक होते हैं. Google Search पर मौजूद जानकारी, तीसरे पक्ष के ऐसे डेटा पार्टनर से ली जाती है जो किसी राजनैतिक दल का समर्थन न करते हों. ये डेटा पार्टनर, देश/इलाके और चुनाव के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.
वोटिंग से जुड़ी जानकारी खोजने पर, जानकारी देने वाला कोई पैनल नहीं दिखता. ऐसा क्यों?
आपको खोज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों को बदलना पड़ सकता है. "वोट करने का तरीका" खोजें.
ध्यान दें कि वोटिंग से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल, सिर्फ़ इन पर उपलब्ध हैं:
- Android और iOS में इस्तेमाल होने वाले YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन पर
- कंप्यूटर पर
चुनाव में भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव में भरोसेमंद और सही जानकारी देने वाले पैनल में दी गई जानकारी को किन स्रोतों से लिया जाता है?
चुनाव से जुड़े वीडियो खोजने या देखने पर, जानकारी देने वाला कोई पैनल नहीं दिखता. ऐसा क्यों?
चुनाव के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल
चुनाव के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल में दी गई जानकारी को किन स्रोतों से लिया जाता है?
चुनाव के नतीजों के बारे में वीडियो खोजने या देखने पर, जानकारी देने वाला कोई पैनल नहीं दिखता. ऐसा क्यों?
चुनावों के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल, सिर्फ़ उन देशों/इलाकों में खोज के नतीजों या वीडियो में दिखेंगे जहां आम चुनाव हुए हैं. खोज के नतीजों में जानकारी देने वाले पैनल देखने के लिए, आपको खोज के लिए ज़्यादा सटीक शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. चुनावों के खत्म होने और नतीजों की पुष्टि किए जाने के बाद, ये पैनल नहीं दिखेंगे.
ध्यान दें कि चुनाव के नतीजों की जानकारी देने वाले पैनल, सिर्फ़ कुछ देशों/इलाकों में उपलब्ध हैं. साथ ही, ये पैनल सिर्फ़ इन पर दिखेंगे:
- Android और iOS में इस्तेमाल होने वाले YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन पर
- कंप्यूटर पर
चुनाव से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी देने वाले पैनल
जानकारी देने वाले पैनल में, चुनाव से जुड़े अन्य किन विषयों के बारे में जानकारी मिलती है?
जानकारी देने वाले पैनल, खोज के नतीजों में सबसे ऊपर या चुनाव से जुड़े ऐसे विषयों पर बने वीडियो के नीचे दिख सकते हैं जिनके बारे में गलत जानकारी फैलने का खतरा रहता है. ध्यान रखें कि चुनाव से जुड़े विषयों के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखाने वाले पैनल सिर्फ़ कुछ देशों/इलाकों में, कुछ विषयों के लिए ही उपलब्ध हैं. जैसे:
- अमेरिका में डाक या कूरियर से वोटिंग
- ब्राज़ील में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग
- भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग
सुझाव, राय या शिकायत
चुनाव से जुड़ी जानकारी के लिए, हम स्वतंत्र रूप से काम करने वाले तीसरे पक्ष के स्रोतों पर भरोसा करते हैं. अगर आपको ऊपर दी गई किसी भी सुविधा के बारे में गलत या अधूरी जानकारी मिलती है, तो हमें सुझाव/राय दें या शिकायत करें. इसके लिए:
- जानकारी देने वाले किसी पैनल के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, मेन्यू को चुनें.
- सुझाव/राय दें या शिकायत करें को चुनें. इसके बाद, एक विंडो खुलेगी. यहां आपको सुझाव/राय देने या शिकायत करने का विकल्प मिलेगा.
- सुझाव, राय या शिकायत लिखें. खास जानकारी शामिल करें. जैसे, किस उम्मीदवार या राजनैतिक दल के बारे में अधूरी या गलत जानकारी दी गई है.
- चुनें कि क्या आपको स्क्रीनशॉट शामिल करना है. स्क्रीन पर दी गई किसी भी जानकारी को हाइलाइट किया जा सकता है. इसके अलावा, दिखाई जा रही निजी जानकारी को हटाया जा सकता है. हमारा सुझाव है कि आप कोई स्क्रीनशॉट डालें.
- भेजें को चुनें.