सबटाइटल की सेटिंग मैनेज करना

किसी वीडियो के लिए सबटाइटल तब उपलब्ध होते हैं, जब उन्हें चैनल का मालिक जोड़ता है. कुछ वीडियो पर, YouTube अपने-आप उन्हें जोड़ देता है. कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर, सबटाइटल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदली जा सकती है.

YouTube पर कैप्शन सेटिंग

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

सबटाइटल को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, उनकी भाषा बदली जा सकती है. साथ ही, यह तय किया जा सकता है कि वे कैसे दिखें.

सबटाइटल को चालू या बंद करना

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको देखना है.
  2. अगर वीडियो के लिए सबटाइटल उपलब्ध होंगे, तो वीडियो प्लेयर पर सबसे नीचे दाईं ओर दिखेगा.
  3. सबटाइटल चालू करने के लिए, पर क्लिक करें.
  4. सबटाइटल बंद करने के लिए, पर फिर से क्लिक करें.

डिफ़ॉल्ट सेटिंग चालू या बंद करना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग  पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, प्लेबैक और परफ़ॉर्मेंस पर क्लिक करें.
  4. सबटाइटल हमेशा दिखाएं के आगे बने चेकबॉक्स पर, सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  5. अपने-आप जनरेट हुए सबटाइटल शामिल करें (जब उपलब्ध हों) के बगल में बने बॉक्स को चुनें या उससे सही का निशान हटाएं. इस विकल्प की मदद से, उन वीडियो के लिए खुद बनने वाले सबटाइटल चालू या बंद होते हैं जिनमें क्रिएटर ने सबटाइटल नहीं जोड़े होते.

सबटाइटल के डिफ़ॉल्ट साइज़ और स्टाइल में बदलाव करना

  1. वीडियो प्लेयर पर सबसे नीचे दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. सबटाइटल पर क्लिक करें.
  3. विकल्प पर क्लिक करें.

​इनमें पसंद के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं:

  • फ़ॉन्ट, रंग, अपारदर्शिता, और साइज़.
  • बैकग्राउंड का रंग और अपारदर्शिता.
  • विंडो का रंग और अपारदर्शिता.
  • वर्ण के किनारों की स्टाइल.
ध्यान दें: सबटाइटल के फ़ॉर्मैट की ये सेटिंग तब तक लागू रहेंगी, जब तक इन्हें दोबारा नहीं बदला जाता. इसके अलावा, रीसेट करें पर क्लिक करके, सबटाइटल का डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट चुनने पर भी ये सेटिंग बदल जाएंगी.

सबटाइटल की ट्रांसक्रिप्ट देखना

सबटाइटल वाले ज़्यादातर वीडियो में, पूरे सबटाइटल की ट्रांसक्रिप्ट देखी जा सकती है. ट्रांसक्रिप्ट की मदद से वीडियो के अलग-अलग हिस्सों पर भी पहुंचा जा सकता है.

  1. वीडियो के ब्यौरे में जाकर ट्रांसक्रिप्ट दिखाएं पर क्लिक करें. वीडियो चलते समय, स्क्रीन पर ट्रांसक्रिप्ट स्क्रोल होगी और उसमें आपको मौजूदा हिस्से का सबटाइटल दिखेगा.

  2. वीडियो के किसी हिस्से पर जाने के लिए, उसके सबटाइटल पर क्लिक करें.

ध्यान दें: कुछ वीडियो में आपको खास कीवर्ड टाइप करके खोजने की सुविधा मिलती है. इसके लिए, ट्रांसक्रिप्ट में सबसे ऊपर खोज बार का विकल्प होता है.

टीवी और गेम कंसोल पर कैप्शन की सेटिंग

YouTube चलाने की सुविधा देने वाले टीवी, गेम कंसोल या मीडिया डिवाइस पर सबटाइटल की सेटिंग चुनी या बदली जा सकती है.

  1. देखा जा रहा वीडियो रोकें.
  2. सबटाइटल पर टैप करें.
  3. वह भाषा चुनें जिसमें आपको सबटाइटल चाहिए.
  4. सबटाइटल की स्टाइल को चुनें.
  5. वे सेटिंग चुनें जिन्हें आपको पसंद के मुताबिक बनाना है. सबटाइटल का फ़ॉन्ट और उसके दिखने का तरीका बदला जा सकता है. उस बैकग्राउंड और विंडो को भी बदला जा सकता है जिसमें सबटाइटल दिखते हैं.
ध्यान दें: किसी वीडियो में सबटाइटल न होने पर भी, दिख सकता है. हालांकि, इसे चुना नहीं जा सकेगा. अगर नहीं दिखता, तो इसका मतलब है कि उस वीडियो के लिए सबटाइटल उपलब्ध नहीं हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
834595671834422745
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false