खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो डाउनलोड करना

अब YouTube पर खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्म और टीवी शो को YouTube ऐप्लिकेशन पर, बिना इंटरनेट के देखा जा सकता है. अपनी पसंद का कॉन्टेंट खरीदने या किराये पर लेने के बाद, उसे iOS या Android डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है और कभी भी देखा जा सकता है. कॉन्टेंट देखने के लिए, डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्ट होना ज़रूरी नहीं है.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्म और टीवी शो को डाउनलोड करने के लिए, आपको YouTube ऐप्लिकेशन में उसी Google खाते का इस्तेमाल करके साइन इन करना होगा जिसका इस्तेमाल आपने फ़िल्म या टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने के लिए किया था.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड डाउनलोड करने के लिए, YouTube Premium का सदस्य होना ज़रूरी नहीं है. यह सुविधा उन सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जिनके डिवाइस पर iOS 11 या इसके बाद वाला वर्शन और Android 16.23 या इसके बाद वाला वर्शन मौजूद है.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो के एपिसोड को डाउनलोड करने का तरीका

खरीदी गई फ़िल्में और टीवी शो के एपिसोड, ज़्यादा से ज़्यादा पांच डिवाइसों पर डाउनलोड किए जा सकते हैं.

किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो के एपिसोड, एक बार में एक ही डिवाइस पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. किराये पर लिए गए वीडियो को किसी दूसरे डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए, आपको वह वीडियो पहले डिवाइस से हटाना होगा. इसके बाद, उसे दूसरे डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है.

ध्यान दें: किसी डिवाइस पर, एक ही फ़िल्म या किसी टीवी शो के एक ही एपिसोड को, YouTube और Google Play Movies & TV, दोनों ऐप्लिकेशन में एक साथ डाउनलोड नहीं किया जा सकता. पहले ऐप्लिकेशन से हटाने के बाद ही, उस फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड को दूसरे ऐप्लिकेशन में डाउनलोड किया जा सकता है. YouTube पर डाउनलोड किए गए किसी टीवी शो के एपिसोड या फ़िल्म को हटाने का तरीका, इसी लेख में नीचे बताया गया है. ऐसा करने का तरीका जानने के लिए, Google Play Movies & TV ऐप्लिकेशन में दिया गया यह लेख देखें.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो को बिना इंटरनेट के देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. आपको कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस या स्मार्ट टीवी पर जिस फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड देखने हैं उसे खरीदें या किराये पर लें.
  2. iOS या Android डिवाइस पर, YouTube ऐप्लिकेशन में उसी खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने कॉन्टेंट खरीदने या किराये पर लेने के लिए किया था.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  4. आपकी खरीदी हुई फ़िल्में और टीवी चैनल पर टैप करें. यहां आपको वे फ़िल्में और टीवी शो के एपिसोड दिखेंगे जिन्हें आपने खरीदा या किराये पर लिया है.
  5. उस फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड पर टैप करें जिसे बिना इंटरनेट के देखने के लिए डाउनलोड करना है.
  6. डाउनलोड करें पर टैप करें.
  7. वीडियो की क्वालिटी चुनें. आपको वीडियो की क्वालिटी के कई विकल्प दिखेंगे. ये विकल्प इस हिसाब से दिखेंगे कि आपने किस क्वालिटी का वीडियो खरीदा है और जिस डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड किया जा रहा है वह उस पर चल सकता है या नहीं. यूएचडी रिज़ॉल्यूशन में वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता.
  8. कुछ फ़िल्मों और टीवी शो के ऑडियो ट्रैक, एक से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध होते हैं. फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड के लिए पसंदीदा ऑडियो ट्रैक चुनें. ध्यान दें: अगर किसी फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड में सबटाइटल उपलब्ध हैं, तो वे बिना इंटरनेट के देखने के लिए उपलब्ध वीडियो में भी दिखेंगे.
  9. डाउनलोड पूरा होने पर वीडियो प्लेयर के नीचे, ”'डाउनलोड हो गया” आइकॉन  दिखेगा.

अगर आपको किसी शो के कई एपिसोड डाउनलोड करने हैं, तो हर एपिसोड के लिए यह तरीका दोहराएं.

कुछ मोबाइल डिवाइसों पर वीडियो और प्लेलिस्ट सिर्फ़ वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. मोबाइल नेटवर्क पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. "बैकग्राउंड और डाउनलोड" में जाकर, सिर्फ़ वाई-फ़ाई से जुड़ने पर डाउनलोड करें को बंद कर दें.

डाउनलोड की गई फ़िल्मों और टीवी शो के एपिसोड ऐक्सेस करने का तरीका

डाउनलोड की गई फ़िल्मों या टीवी शो के एपिसोड ऐक्सेस करने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में जाकर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करने के बाद, डाउनलोड किए गए वीडियो  पर टैप करें. 
किराये पर ली गई फ़िल्मों या टीवी शो के लिए: आपकी फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड, उतने समय के लिए उपलब्ध रहेंगे जितने समय के लिए आपने उन्हें किराये पर लिया है. किसी फ़िल्म या टीवी शो को किराये पर लेने के बाद, आपके पास उसे देखना शुरू करने के लिए 30 दिन होते हैं. किसी फ़िल्म को पहली बार देखना शुरू करने के बाद, इसे किराये की अवधि खत्म होने तक जितनी बार चाहें उतनी बार देखा जा सकता है. आम तौर पर, किराये की अवधि 48 घंटों की होती है. हालांकि, किसी वीडियो को किराये पर लेते समय, चेकआउट के दौरान आखिरी पेज पर आपको किराये की अवधि दिखेगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस्तेमाल के नियम देखें.

फ़िल्मों और टीवी शो के एपिसोड को 'डाउनलोड किए गए वीडियो' से हटाने का तरीका

किसी फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड को 'डाउनलोड किए गए वीडियो' से हटाने के लिए:
  1. YouTube ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें.
  3. वह फ़िल्म या टीवी एपिसोड खोजें जिसे आपको हटाना है.
  4. फ़िल्म या टीवी शो के एपिसोड के आगे मौजूद '' मेन्यू पर टैप करें.
  5. डाउनलोड किए गए वीडियो में से मिटाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
395023461707530040
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false