हमें बताएं कि क्या हमने किसी विज्ञापन अनुभव की गलत पहचान की है

अगर आपको लगता है कि हमने आपकी साइट पर किसी विज्ञापन अनुभव की गलत पहचान की है, तो हम उसके बारे में जानना चाहते हैं. 

  1. विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं.
  2. आप क्या रिपोर्ट देखना चाहते हैं, इसके आधार पर साइड पैनल में डेस्कटॉप या मोबाइल चुनें.
  3. विज्ञापन अनुभव के उदाहरण देखते समय, यह उदाहरण <विज्ञापन अनुभाव का नाम> नहीं है, तो हमें बताएं (उदाहरण के लिए, "अगर यह उदाहरण पॉप-अप विज्ञापन नहीं है, तो हमें बताएं") के आगे दिए गए तीर पर क्लिक करें.
  4. वह जानकारी दें जो इस बात के बारे में साफ़-साफ़ बताती हो कि विज्ञापन अनुभव की गलत पहचान कैसे की गई. जैसे कि, आप लिख सकते हैं, “यूआरएल वह पेज है जो हमारा न्यूज़लेटर साइन-अप फ़ॉर्म दिखाता है न कि पॉप-अप विज्ञापन." या अगर समीक्षा के भाग के रूप में वीडियो को शामिल किया गया है, तो आप यह लिख सकते हैं, "यह वीडियो हमारा न्यूज़लेटर साइन-अप फ़ॉर्म दिखाता है न कि पॉप-अप विज्ञापन."
  5. सबमिट करें पर क्लिक करें. आपके विवरण के साथ अनुरोध की तारीख उदाहरण के नीचे दिखाई देती है. आपको और वेबसाइट के मालिकों को एक ईमेल मिलता है जो बताता है कि आपने अनुभव की समीक्षा का अनुरोध किया है.

हर गलत पहचाने गए विज्ञापन अनुभव के लिए इन कदमों को दोहराएं.

  • आप केवल एक बार हर गलत पहचाना गया विज्ञापन अनुभव सबमिट कर सकते हैं.
  • कृपया जानकारियां अंग्रेज़ी में ही भेजें. दूसरी भाषाओं में किए गए सबमिशन 'Google अनुवाद' की मदद से अनुवाद किए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7199388016487080921
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5015260
false
false