समस्याओं को ठीक करना और समीक्षा के लिए सबमिट करना

अगर आपकी साइट की समीक्षा की गई है और परेशान करने वाले विज्ञापन अनुभव पाए गए हैं, तो उन्हें ठीक करके साइट को दूसरी समीक्षा के लिए सबमिट करें.

अगर आपने इन निर्देशों का पालन किया है लेकिन अभी भी सवाल हैं, तो विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पर जाएं.
  1. विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं.
  2. आप कौनसी रिपोर्ट देखना चाहते हैं उसके आधार पर, साइड पैनल में डेस्कटॉप या मोबाइल चुनें.
  3. साइट डिज़ाइन समस्याएं (डिफ़ॉल्ट रूप से डिसप्ले) और क्रिएटिव समस्याएं टैब में सूचीबद्ध विज्ञापन अनुभव समस्याओं को देखें. 
  4. हर एक विज्ञापन अनुभव समस्या को ठीक करें. 
    • क्रिएटिव समस्याएं, जैसे कि आवाज़ के साथ ऑटोप्ले वीडियो के लिए, हम आपकी विज्ञापन ऑप्स टीम के साथ काम करने की सलाह देते हैं ताकि यह पता चल सके कि किन क्रिएटिव की वजह से खराब अनुभव हुए हैं.
    • साइट डिज़ाइन समस्याएं, जैसे कि काउंटडाउन के साथ लचीले विज्ञापन के लिए, हम आपके साइट डिज़ाइनर के साथ काम करने की सलाह देते हैं ताकि उन सांचा (टेम्प्लेट) या कोड की पहचान कर सकें जिनके कारण पहचाने गए विज्ञापन अनुभव होते हैं.
  5. "समीक्षा का अनुरोध" वाले क्षेत्र में यह बताएं कि आपने हर समस्या को किस तरह से हल किया, ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने की कोशिश करें. 
    • समीक्षा सबमिट करने पर यह विवरण आपके डोमेन के वेबमास्टर और उन सभी मालिकों और उपयोगकर्ताओं को भेजा जाता है जो Search Console में जुड़े हुए हैं. ज़्यादा जानें 
  6. मैंने इसे ठीक किया पर क्लिक करें. पुष्टि करने वाला एक संवाद बॉक्स इसलिए खुलता है ताकि यह पक्का किया जा सके कि इस बात को आप अच्छी तरह से समझते हैं कि आपकी ओर से दर्ज की गई जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
  7. मैंने सभी समस्याओं को ठीक किया वाले चेकबॉक्स पर निशान लगाएं, और सबमिट करें पर क्लिक करें.
  • चूंकि हम आपके पेजों के नमूने की समीक्षा करते हैं, इसलिए जब आप अपनी साइट दूसरी समीक्षा के लिए सबमिट करते हैं, तो हमें और नई समस्याएं मिल सकती हैं. इसलिए आपको सिर्फ़ रिपोर्ट में बताए गए विज्ञापन अनुभवों को ही नहीं, बल्कि अपनी साइट पर मौजूद ऐसे सभी बर्तावों को ठीक करना चाहिए.
  • कृपया जानकारियां अंग्रेज़ी में ही भेजें. दूसरी भाषाओं में किए गए सबमिशन 'Google अनुवाद' की मदद से अनुवाद किए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16970126652637458364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5015260
false
false