आप Gmail से मिलने वाली जानकारी को Google पर खोज सकते हैं, जैसे कि आने वाली फ़्लाइट या होटल बुकिंग.
- google.com पर जाएं.
- अगर यूआरएल में "एचटीटीपीएस" के बजाय "एचटीटीपी" है, तो आपको ये नतीजे नहीं मिलेंगे.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.
- अगर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आप Google खाते में पहले से ही साइन इन हैं.
- नीचे, उदाहरण के तौर पर दी गई खोजों में से किसी एक को आज़माएं.
खोज के उदाहरण
सलाह: कुछ उदाहरण सभी इलाकों में काम नहीं करेंगे.
- होटल बुकिंग:
मेरी बुकिंग
खोजकर, अपनी होटल बुकिंग के बारे में पता करें. - फ़्लाइट:
मेरी फ़्लाइट
खोजकर, अपनी आने वाली फ़्लाइट के बारे में अप-टू-डेट जानकारी पाएं. -
यात्रा:
मेरी कार की बुकिंग, बस का टिकट
यामेरा ट्रेन का टिकट
खोजकर, कार, बस या ट्रेन की अपनी बुकिंग की जानकारी पाएं.
आपके खोज के नतीजों की निजता
आपको Google के प्रॉडक्ट से मिलने वाले नतीजे, किसी के साथ शेयर नहीं किए जाते. जब तक आप साफ़ तौर पर अपनी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करते या सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं कराते, तब तक दूसरे लोगों को आपकी जानकारी नहीं दिखेगी.
आपके Gmail से सिर्फ़ आपको नतीजे मिलेंगे.
Gmail से नतीजे पाने की सुविधा चालू या बंद करना
आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि आपको Gmail से खोज नतीजे मिलें या नहीं.
सलाह: यह तरीका अपनाने के लिए आपको https://www.google.com पर खोजना होगा और अपने Google खाते में साइन इन करना होगा.
- अपने कंप्यूटर पर, निजी खोज नतीजे की सेटिंग में जाएं.
- पूछे जाने पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
- निजी खोज नतीजे दिखाएं सुविधा को चालू या बंद करें.
अगर आप निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा बंद कर देते हैं, तो यह तब तक बंद रहेगी, जब तक आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो. आपको अब भी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' के मुताबिक नतीजे मिल सकते हैं. इस बारे में जानें कि Search पर, आपकी गतिविधि से जुड़े डेटा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
अपनी खाता गतिविधि और Google के दूसरे प्रॉडक्ट पर की गई गतिविधि के आधार पर खोज के नतीजे पाना बंद करने के लिए, 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' बंद करने का तरीका जानें.