Google से अपनी निजी जानकारी हटाएं
हम समझते हैं कि कभी-कभी आपको Google Search में मिला ऐसा कॉन्टेंट हटाना होता है जिसमें आपसे जुड़ी जानकारी मौजूद होती है. कुछ मामलों में Google, इस तरह की जानकारी के लिंक को Google Search से हटा सकता है.
ध्यान दें: Google Search, वेब पर मौजूद वेबसाइटों से इकट्ठा की गई जानकारी दिखाता है. भले ही, हम Google Search से आपका कॉन्टेंट हटा दें, लेकिन इसके बाद भी वह वेब पर दिख सकता है. इसका मतलब है कि Google Search के नतीजों से हटाए जाने के बाद भी कॉन्टेंट को, होस्ट करने वाले पेज पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, दूसरे सर्च इंजन या फिर किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करने पर, लोगों को वह कॉन्टेंट दिख सकता है. इसलिए, आपको उस कॉन्टेंट को होस्ट करने वाली वेबसाइट के मालिक से संपर्क करके वह कॉन्टेंट हटाने के लिए कहना चाहिए. किसी वेबसाइट के मालिक से संपर्क करने का तरीका जानें.
अगर वेबसाइट के मालिक ने जानकारी हटा दी है, तो उसे हमारे नियमित तौर पर होने वाले अपडेट के दौरान, Google Search से हटा दिया जाएगा. हालांकि, पुराना कॉन्टेंट हटाने वाले टूल की मदद से भी, हमें पुराने कॉन्टेंट के बारे में जानकारी दी जा सकती है.
वह निजी जानकारी जिसे Google खुद ही हटा देगा
अगर वेबसाइट के मालिक से किसी कॉन्टेंट को हटाने के लिए कहा जाता है और उसके बाद भी वह कॉन्टेंट को साइट से नहीं हटाता है, तो Google ऐसी निजी जानकारी को हटा सकता है जिससे किसी को पहचान की चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी या किसी खास तरह का नुकसान होने का खतरा हो. यहां दिए गए लेखों में, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताया गया है जिसे हटाया जा सकता है:
- आपकी सहमति के बिना सार्वजनिक की गई आपकी निजी या अश्लील इमेज को Google से हटाना
- आपकी अनुमति के बिना बनाए गए ऐसे फ़र्ज़ी पॉर्न कॉन्टेंट को हटाना जिसमें आपको दिखाया गया हो
- मेरे बारे में पोस्ट किए गए ऐसे कॉन्टेंट को Google से हटाना जो कॉन्टेंट हटाने के तरीकों का गलत इस्तेमाल करने वाली साइटों पर मौजूद है
- Google Search के नतीजों से, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई) या डॉक्स किए गए कॉन्टेंट को हटाना
- Google पर खोज के नतीजों से नाबालिगों की इमेज हटाना
- Google से ऐसे पॉर्न कॉन्टेंट को हटाना जो मेरे नाम से की गई खोज के नतीजों में दिखता है और जिससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है
हमारा सुझाव है कि आप कॉन्टेंट को हटाने से जुड़ा वह लेख पढ़ें जिसका संबंध आपके अनुरोध से है. अगर आपको लगता है कि आपका अनुरोध, उस लेख में बताई गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो लेख में दिए गए तरीके से कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है.
ऐसी दूसरी जानकारी जिसे Google हटा देगा
Google, खास कानूनी वजहों से भी कॉन्टेंट हटा सकता है, जैसे कि डीएमसीए (DMCA) से जुड़ी कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायतें और बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाली तस्वीरें. किसी कानूनी वजह से कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए, कानूनी समस्या हल करने के लिए दिया गया फ़ॉर्म इस्तेमाल करें.