Google पर खोज के ज़्यादा नतीजे पाना

जब आप Google पर खोज करते हैं, तो आपको मिलते-जुलते नतीजों वाले हज़ारों या लाखों वेब पेज मिल सकते हैं. सबसे ज़्यादा काम के नतीजे सबसे पहले दिखाए जाते हैं. 

वेब से ज़्यादा नतीजे पाने के लिए, खोज नतीजों के पेज पर सबसे नीचे, अगला या ज़्यादा नतीजे पर क्लिक करें.

छोड़े गए नतीजों के बिना खोजना

अगर आप नतीजों के आखिरी पेज पर पहुंच गए हैं, तो शायद आपको मैसेज मिले कि कुछ नतीजे छोड़ दिए गए थे. नतीजों को तब छोड़ा जाता है, जब वे उन नतीजों से मिलते-जुलते होते हैं जो पहले से दिखाए जा चुके हैं. ऐसा तब होता है, जब हमें लगता है कि मैसेज में जिन नतीजों की बात हो रही है वे पहले से दिखाई गई सामग्री से ज़्यादा अलग नहीं हैं.

अगर आप खोज करते रहना चाहते हैं और ये नतीजे देखना चाहते हैं, तो मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

सलाह: आम तौर पर, Google किसी खोज के लिए 40 पेजों से ज़्यादा नतीजे नहीं दिखाएगा. ये हज़ारों नतीजे होते हैं और आम तौर पर, किसी गहन जांच-पड़ताल के लिए काफ़ी होते हैं. आप अपनी खोज को बेहतर बनाने और ज़्यादा जानने के लिए, मिलती-जुलती क्वेरी डाल सकते हैं.

किसी खोज के लिए सभी नतीजे पाना

अगर आपकी खोज के नतीजे अच्छे नहीं हैं, तो आपको एक मैसेज मिलेगा. उसमें लिखा होगा कि आपके नतीजों में शायद वह नहीं है जिसे आप खोजना चाहते हैं या आपकी खोज से जुड़े अच्छे नतीजे नहीं हैं.

बेहतर नतीजे पाने के लिए, आप इनमें से कोई एक काम कर सकते हैं:

  • ज़्यादा सामान्य या आम शब्दों को लिखकर फिर से खोजें.
  • ज़्यादा नतीजे देखने के लिए सभी टैब पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12563399129803477213
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false