Google के फ़ीचर्ड स्निपेट के काम करने का तरीका

Google के खोज नतीजों में, कभी-कभी ऐसी लिस्टिंग दिखती हैं जिनमें किसी पेज के लिंक से पहले उसकी जानकारी देने वाला स्निपेट मौजूद होता है. यह लिस्टिंग, स्टैंडर्ड फ़ॉर्मैट में नहीं दिखती है. इस तरह से दिखने वाले नतीजों को "फ़ीचर्ड स्निपेट" कहा जाता है. Google, फ़ीचर्ड स्निपेट से लोगों के लिए उस जानकारी को खोजना आसान बनाता है जिसकी उन्हें तलाश होती है.

आपको फ़ीचर्ड स्निपेट यहां दिख सकते हैं:

हम फ़ीचर्ड स्निपेट तब दिखाते हैं, जब हमारे सिस्टम यह तय करते हैं कि उपयोगकर्ता उन सवालों के जवाब खोज रहे हैं जिनके जवाब, काम के वेबपेजों पर मौजूद खास पैराग्राफ़ में मिल सकते हैं.

ये खास तौर पर उन लोगों के लिए मददगार होते हैं जो मोबाइल पर या बोलकर खोज करते हैं.

आम तौर पर, फ़ीचर्ड स्निपेट में एक लिस्टिंग शामिल होती है. हालांकि, इसमें एक से ज़्यादा लिस्टिंग भी दिख सकती हैं.

फ़ीचर्ड स्निपेट को चुनने का तरीका

फ़ीचर्ड स्निपेट, वेब खोज लिस्टिंग से मिलते हैं. Google के ऑटोमेटेड सिस्टम, फ़ीचर्ड स्निपेट को इस आधार पर चुनते हैं कि वे खोज के किसी खास अनुरोध का जवाब कितनी अच्छी तरह देते हैं और उनसे उपयोगकर्ताओं को कितनी मदद मिलती है. आपके सुझाव/शिकायत/राय से, हमें खोज एल्गोरिदम को और खोज के नतीजों की क्वालिटी बेहतर करने में मदद मिलती है.

सलाह: अगर आपके पास किसी साइट का मालिकाना हक है, तो Google Search में फ़ीचर्ड स्निपेट को मैनेज करने का तरीका जानें.

फ़ीचर्ड स्निपेट हटाने की वजहें

अगर फ़ीचर्ड स्निपेट हमारी नीतियों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें हटा दिया जाता है.

हम अपने उपयोगकर्ताओं के सुझावों/शिकायत/राय पर निर्भर रहते हैं. इनसे हमें, खोज एल्गोरिदम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है, ताकि हम आने वाले समय में समस्याओं से बच सकें.

अगर हमें पता चलता है कि फ़ीचर्ड स्निपेट हमारी नीतियों का पालन नहीं करते हैं, तो हम उन्हें मैन्युअल तरीके से हटा देते हैं. अगर समीक्षा करने पर पता चलता है कि किसी वेबसाइट पर ऐसे फ़ीचर्ड स्निपेट मौजूद हैं जो हमारी नीतियों का पालन नहीं करते या Google Search पर कॉन्टेंट दिखाने के बुनियादी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो हो सकता है कि उस वेबसाइट पर फ़ीचर्ड स्निपेट न दिखाए जाएं.

फ़ीचर्ड स्निपेट की शिकायत करने का तरीका

अगर आपको किसी भी फ़ीचर्ड स्निपेट से समस्या है, तो फ़ीचर्ड स्निपेट के नीचे, शिकायत करें पर क्लिक करें. फ़ीचर्ड स्निपेट की शिकायत की जा सकती है, अगर आपको लगता है कि:

  • यह हमारी नीतियों का पालन नहीं करता
  • इसमें गलत या गुमराह करने वाली जानकारी दी गई है
  • इससे ऐसा जवाब मिलता है जो आपको पसंद नहीं है
सलाह: अगर फ़ीचर्ड स्निपेट आपके लिए मददगार है, तो इसके बारे में सकारात्मक सुझाव/राय दी जा सकती है. इससे हमें अपने ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
फ़ीचर्ड स्निपेट के लिए हमारी नीतियां

हमारे पास ऐसे सिस्टम मौजूद हैं जो यह पक्का करते हैं कि फ़ीचर्ड स्निपेट सभी के लिए फ़ायदेमंद हों. ये सिस्टम, Google Search के लिए कॉन्टेंट से जुड़ी नीति या खोज के नतीजे पाने की सुविधा से जुड़ी इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले फ़ीचर्ड स्निपेट को दिखने से रोकते हैं:

  • खतरनाक कॉन्टेंट
  • धोखाधड़ी वाली गतिविधियां
  • परेशान करने के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट
  • नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट
  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट
  • मेडिकल से जुड़ा कॉन्टेंट
  • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट
  • हिंसा और खून-खराबे वाला कॉन्टेंट
  • अश्लील भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला कॉन्टेंट

Google Search के लिए कॉन्टेंट की इन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ीचर्ड स्निपेट पर, खास तौर पर एक और नीति लागू होती है:

  • लोगों के हित से जुड़े विषयों पर, आम सहमति का विरोध करना: लोगों के हित से जुड़े कॉन्टेंट वाले फ़ीचर्ड स्निपेट में, ऐसी जानकारी नहीं होनी चाहिए जो जाने-माने लोगों या विशेषज्ञों की बातों से मेल न खाती हो. इनमें ये मुद्दे शामिल हैं:
    • नागरिक
    • चिकित्सा
    • वैज्ञानिक
    • ऐतिहासिक
    हम ऐसी जानकारी हटा सकते हैं जिसमें किसी व्यक्ति या समूह पर नुकसान पहुंचाने के इरादे से की गई गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाए गए हों, लेकिन इसे साबित करने के लिए कोई सबूत मौजूद न हो.

ध्यान दें: ये नीतियां सिर्फ़ ऐसे कॉन्टेंट पर लागू होती हैं जो फ़ीचर्ड स्निपेट के तौर पर दिख सकता है. ये नीतियां, वेब खोज लिस्टिंग पर लागू नहीं होतीं और न ही उन्हें इन नीतियों की वजह से हटाया जाता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13730800043477997910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false