अपने मोबाइल डिवाइस से कुछ भी खोजा और शेयर किया जा सकता है, जैसे कि आस-पास के रेस्टोरेंट, वीडियो या मौसम की जानकारी.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Gboard इंस्टॉल करें.
- ऐसा कोई भी ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें आप टाइप कर सकते हैं, जैसे कि Gmail या Keep.
- उस जगह पर टैप करें, जहां आप कुछ लिख सकते हैं.
- कीबोर्ड पर सबसे ऊपर, 'सुविधाओं वाला मेन्यू खोलें' पर टैप करें.
- खोजें पर टैप करें.
- खोज बार में वह चीज़ लिखें, जिसे आप खोजना चाहते हैं.
- सबसे नीचे, खोजें पर टैप करें.
- किसी खोज नतीजे के नीचे या बगल में, शेयर करें पर टैप करें. मैसेज फ़ील्ड में पेज से जुड़ा एक लिंक दिखेगा.
सलाह: खोज के नतीजे के नीचे सुझाव दिखने पर, उनसे जुड़ी जानकारी देखने के लिए किसी एक सुझाव पर टैप किया जा सकता है.