किताबें जोड़ना, व्यवस्थित करना या शेयर करना

आप 'Google किताबें' पर अपनी लाइब्रेरी में किताबें और पत्रिकाएं इकट्ठा कर सकते हैं.

अपनी लाइब्रेरी में किताबें जोड़ना

  1. Google किताबें पर जाएं.
  2. मेरी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  3. 'किताबों की अलमारी' चुनें, जैसे कि "पसंदीदा" या "जाे किताबें अभी पढ़ रहे हैं."
  4. सेटिंग सेटिंग इसके बाद, ISBN या ISSN से जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. उन किताबों या पत्रिकाओं के ISBN या ISSN डालें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
  6. किताबें जोड़ें क्लिक करें.

उस किताब को जोड़ें जिसे आप पहले से जोड़ना चाह रहे हैं

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर, मेरी लाइब्रेरी में जोड़ें पर माउस घुमाएं.
  2. 'किताबों की अलमारी' पर क्लिक करें.

अपनी लाइब्रेरी से किताबें हटाना

  1. Google किताबें पर जाएं.
  2. मेरी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  3. उस 'किताबों की अलमारी' के शीर्षक पर क्लिक करें जहां किताब है.
  4. जिस किताब या पत्रिका को आप हटाना चाहते हैं उसके नीचे, हटाएं पर क्लिक करें.
  5. अपने फ़ैसले की पुष्टि करें.

अपनी किताबाें को, 'किताबों की अलमारियों' में व्यवस्थित करना

आप अपनी लाइब्रेरी में अलग-अलग 'किताबों की अलमारियां' रख सकते हैं. कुछ 'किताबों की अलमारियां' पहले से बनी हाेती हैं, लेकिन आप और भी जोड़ सकते हैं.

किताबों की अलमारी बनाना
  1. Google किताबें पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. मेरी लाइब्रेरी क्लिक करें.
  4. बाईं ओर नई अलमारी क्लिक करें.
  5. नाम डालें.
  6. ज़रूरी नहीं: अगर आप नहीं चाहते कि दूसरे लोग किताबों की इस अलमारी को देखें, तो अपनी बनाएं को चुनें.
  7. किताबों की अलमारी बनाएं पर क्लिक करें.
किताबों की अलमारी मिटाना

आप बनाई गई किताबों की अलमारी मिटा सकते हैं. जब किसी किताबों की अलमारी को हटाया जाता है, तो उसके अंदर की किताबें, लेबल, और नोट भी मिट जाते हैं.

  1. Google किताबें पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. मेरी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  4. वह 'किताबों की अलमारी' चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  5. सेटिंग सेटिंग इसके बाद, 'किताबों की अलमारी' को मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. अपने फ़ैसले की पुष्टि करें.

अपनी लाइब्रेरी की किताबें शेयर करना

आप अपनी लाइब्रेरी की 'किताबों की अलमारी' को सार्वजनिक बना सकते हैं, ताकि दूसरे लोग उन्हें देख सकें.

  1. Google किताबें पर जाएं.
  2. ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. मेरी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, अगर आपको "आपकी Google प्रोफ़ाइल 'किताबें' से लिंक नहीं है" दिखाई देता है, तो मेरे सार्वजनिक 'किताबें' डेटा के आगे मेरी प्रोफ़ाइल दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर, 'किताबों की अलमारी' पर क्लिक करें.
  6. सेटिंग सेटिंग इसके बाद, प्रॉपर्टी में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. "किसकाे दिखाई दे" के आगे, सार्वजनिक करें पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10344664347060851678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false