ऐसे कॉन्टेंट के बारे में सुझाव, राय सबमिट करना या शिकायत करना जो आपके बारे में है

नॉलेज पैनल में मौजूद जानकारी, वेब पर मौजूद सार्वजनिक जानकारी के आधार पर अपने-आप जनरेट होती है.
कोई भी व्यक्ति खोज के नतीजे पाने की सुविधा के बारे में सुझाव, राय दे सकता है या शिकायत कर सकता है. अगर आप एक ऐसे उपयोगकर्ता हैं जिसकी पुष्टि हो चुकी है और आप नॉलेज पैनल में मौजूद किसी इकाई के प्रतिनिधि हैं, तो हम आपके सुझाव, राय या शिकायत को प्राथमिकता दे सकते हैं.

पुष्टि किए गए सुझाव, राय या शिकायत को सबमिट करना

अहम जानकारी: पुष्टि किए गए सुझाव, राय या शिकायत को सबमिट करने के लिए, आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी. आपकी पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद, हम सीधे तौर पर कुछ सुधार कर सकते हैं. जैसे, सोशल प्रोफ़ाइल के लिंक. आपने जो जानकारी चुनी है उसे दिखाने के लिए, आपके पास अपनी प्राथमिकताएं अपडेट करने का विकल्प भी है.

  1. Google Search पर जाएं.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
  3. Google Search में, अपना नाम या उस इकाई को खोजें जिसके प्रतिनिधि आप हैं.
  4. नॉलेज पैनल के सबसे ऊपर, बदलाव सुझाएं पर क्लिक करें. अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो याद रखें:
    • आपको उसी Google खाते से साइन इन करना होगा जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
    • इस नॉलेज पैनल को दिखाने के लिए, आपके Google खाते की पुष्टि होना ज़रूरी है. उपयोगकर्ताओं को खाते में जोड़ने के लिए, अपनी पहचान की पुष्टि करें या पुष्टि किए गए खाते का इस्तेमाल करें.
  5. जिस जानकारी की शिकायत करनी है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा सुझाव हैं, तो हर जानकारी के लिए अलग से सुझाव सबमिट करें.
  6. सुझाव देने वाले बॉक्स में, इनके बारे में जानकारी दें:
    • मौजूदा जानकारी में क्या गलत है
    • ऐसा कोई भी कॉन्टेंट जिसे हमें हटाना चाहिए
    • सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस किया जा सकने वाला कोई भी ऐसा यूआरएल जो आपके सुझाव के मुताबिक हो
  7. इसके बाद, भेजें पर क्लिक करें.

Google, पुष्टि किए गए उपयोगकर्ताओं से मिले सुझाव, राय या शिकायत की समीक्षा कुछ ही दिनों के अंदर करता है. इसके बाद, पुष्टि करने वाला ईमेल भेजता है, जिसमें आपके सुझाव, राय या शिकायत के समाधान की जानकारी होती है. इसमें कभी-कभी ज़्यादा समय लग सकता है.

खास बदलावों के सुझाव देना

फ़ीचर्ड इमेज अपडेट करना

अगर नॉलेज पैनल में कोई इमेज नहीं है, तो हम अनुरोध करके इमेज नहीं जोड़ सकते. हालांकि, अगर कोई इमेज पहले से मौजूद है, तो आपके पास उसे बदलने का सुझाव देने का विकल्प होता है. इसके लिए, आपको इमेज का नया यूआरएल सबमिट करना होगा.

एक प्रतिनिधि के रूप में, अगर हम आपकी सुझाई गई इमेज स्वीकार करते हैं, तो इसे दूसरी इमेज के मुकाबले ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है. आपकी इमेज में ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • सही
  • विषय के बारे में जानकारी दे
  • किसी विज्ञापन से अलग

Google की कॉन्टेंट की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ीचर्ड इमेज सेट करने के लिए:

  1. Google Search पर जाएं.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
  3. Google Search में, अपना नाम या उस इकाई को खोजें जिसके प्रतिनिधि आप हैं.
  4. नॉलेज पैनल में सबसे ऊपर मौजूद, बदलाव सुझाएं इसके बाद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. सीधे इमेज पर ले जाने वाला यूआरएल जोड़ें.
    • उस वेबसाइट का यूआरएल शेयर न करें जहां आपको इमेज मिली है.
    • पक्का करें कि यूआरएल को वेब पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हों और सीधे तौर पर इमेज पर ले जाता हो, जिसका फ़ॉर्मैट यह हो:

      • .jpeg
      • .png
      • इस्तेमाल किए जा सकने वाले अन्य इमेज फ़ॉर्मैट
  6. इमेज का यूआरएल कॉपी करने के लिए, इमेज पर राइट-क्लिक करें.
  7. इमेज का पता कॉपी करें पर क्लिक करें.

सलाह: हम फ़ीचर इमेज से मिलती-जुलती इमेज को हटा नहीं सकते या उनका क्रम नहीं बदल सकते. अगर इमेज गलत है, तो इसके बारे में सुझाव, राय या शिकायत सबमिट करके हमें बताया जा सकता है.

टाइटल बदलना

नॉलेज पैनल का टाइटल:

  • पूरे पैनल के बारे में जानकारी देता है
  • क्या अपने-आप जनरेट होती है
  • आम तौर पर, इसमें किसी व्यक्ति, जगह, संगठन या चीज़ का नाम होता है

अगर टाइटल गलत है, तो सुझाव सबमिट करके हमें बताएं कि क्या गलत है.

सबटाइटल अपडेट करना

अहम जानकारी:

  • Google, पसंद के मुताबिक न ही कोई सबटाइटल बनाता है और न ही उनसे जुड़ा कोई अनुरोध स्वीकार करता है.
  • अगर हम सटीक जानकारी न देने वाले सबटाइटल को हटाते हैं, तो हमारा सिस्टम अपने-आप एक सबटाइटल चुन लेता है.
  • अगर कोई सबटाइटल उपलब्ध नहीं है, तो नॉलेज पैनल में कोई सबटाइटल नहीं होगा.

नॉलेज पैनल का सबटाइटल, टाइटल के नीचे दी गई जानकारी होती है. सबटाइटल अपने-आप बनते हैं. आपके सुझाव सबमिट करने पर, अगर अपने-आप बनने वाला सबटाइटल गलत दिखता है, तो हमारा सिस्टम, पैनल में मौजूद जानकारी के हिसाब से नया सबटाइटल जनरेट कर सकता है.

उदाहरण के लिए, हमारे सिस्टम यह तय कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति, अभिनेता, निर्देशक, और लेखक है. अगर हमारे सिस्टम सबटाइटल के रूप में “अभिनेता” चुनते हैं और हमें सुझाव मिलता है, तो यह उसके बजाय अपने-आप “निर्देशक” या “लेखक” चुन सकता है.

परिवार, पति/पत्नी या ऐसे लोग जो फ़िलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं की जानकारी देने वाले सबटाइटल को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. अगर उसे हटा दिया जाता है, तो हमारा सिस्टम उसे अपने-आप बदल देता है.

जानकारी अपडेट करना

जानकारी कई डेटा सोर्स से मिलती है और इनमें बदलाव नहीं किया जा सकता. जानकारी अपडेट करने के लिए, आप जानकारी के सोर्स से संपर्क करें और उन्हें ठीक करने के लिए कहें. जानकारी का सोर्स बदलने से, आम तौर पर नॉलेज पैनल में भी जानकारी बदल जाती है.

अगर आपने सोर्स से संपर्क करने के बावजूद जानकारी में बदलाव नहीं किया है, तो आपके पास नॉलेज पैनल पर शिकायत सबमिट करने का विकल्प है. सोर्स से संपर्क करने की जानकारी दें और इस बात के पुख्ता सबूत दें कि जानकारी गलत क्यों है.

अगर सबूत पुख्ता है, तो हम जानकारी को हटा सकते हैं. हालांकि, हम पसंद के मुताबिक जानकारी नहीं बना सकते. हमारे सिस्टम दूसरे सोर्स से जानकारी जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, आम तौर पर नॉलेज पैनल बिना जानकारी के जोड़ा जा सकता है.

सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ना

आपके पास नई सोशल प्रोफ़ाइल का सुझाव देने या मौजूदा प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का विकल्प है. हम प्रोफ़ाइल के दिखने का क्रम नहीं बदल सकते.

निजी जानकारी हटाना

अपने बारे में नॉलेज पैनल पर कुछ निजी जानकारी हटाने का विकल्प चुना जा सकता है. उदाहरण के लिए, इन चीज़ों को हटाने के लिए कहा जा सकता है:

  • जन्म की तारीख
  • रिलेशनशिप और बच्चे
  • वैवाहिक स्थिति
  • रिलेशनशिप के बारे में सबटाइटल

कुछ खास जानकारी हटाने के लिए:

  1. Google Search पर जाएं.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए किया था.
  3. Google Search में, अपना नाम या उस इकाई को खोजें जिसके प्रतिनिधि आप हैं.
  4. जानकारी के बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. टेक्स्ट बॉक्स में, उस जानकारी के बारे में बताएं जिसे आपको हटाना है. बताएं कि आपको नॉलेज पैनल में, इस सुविधा से ऑप्ट आउट करना है.
  6. इसके बाद, भेजें पर क्लिक करें.

अन्य आइटम अपडेट करना

अहम जानकारी: यह मुमकिन है कि Google आपके बदलाव के अनुरोध को अस्वीकार कर दे, अगर:

  • इसमें आपत्तिजनक कॉन्टेंट है.
  • हम इसके सही होने की पुष्टि नहीं कर सकते.

आम तौर पर, Google सिर्फ़ Google Search की नीतियों के आधार पर कॉन्टेंट में बदलाव करता है या उसे हटाता है. उदाहरण के लिए, “लोगों ने यह भी खोजा" सेक्शन के बारे में सुझाव, राय दी जा सकती है या शिकायत की जा सकती है, लेकिन हम आइटम को सिर्फ़ तब हटा सकते हैं, जब वे Google की नीतियों का पालन न करते हों. हालांकि, यह कॉन्टेंट वेब पर दी गई सार्वजनिक जानकारी के हिसाब से होता है और इसे हमारे सिस्टम ने अपने-आप डेवलप किया है. इसलिए, हम इस कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक नहीं बना सकते और न ही इसमें सुझाव जोड़ सकते हैं.

नॉलेज पैनल में मौजूद कुछ जानकारी, इकाई के हिसाब से होती है, जैसे कि

  • फ़िल्म की अवधि.
  • म्यूज़िक फ़ेस्टिवल का शेड्यूल.
  • व्यक्ति के जन्म की तारीख. इस जानकारी में बदलाव करने का सुझाव भी दिया जा सकता है.
अगर आपको लगता है कि आपको कॉन्टेंट का कोई ऐसा हिस्सा दिखा है जो गैर-कानूनी है, तो कानूनी तौर पर कॉन्टेंट हटाने की शिकायत करने के लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

Google आपके सुझावों की समीक्षा कैसे करता है

अहम जानकारी:

Google, वेब पर मौजूद अन्य सार्वजनिक जानकारी की तुलना करके आपके सुझाव, राय या शिकायत को ज़्यादा सटीक बनाता है. समीक्षा पूरी होने के बाद, हम आपको समाधान की जानकारी ईमेल से भेजते हैं.

अगर हम आपका सुझाव स्वीकार करते हैं, तो उसे नॉलेज ग्राफ़ में अपडेट कर दिया जाएगा. इस सुझाव से, Google को खोज के ज़्यादा काम के नतीजे दिखाने में मदद मिलती है.

अगर आपका कोई सवाल है, तो हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16300886575562370925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5068804
false
false