सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

सेफ़ सर्च की मदद से, अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजे फ़िल्टर करना या उन्हें धुंधला करना

सेफ़ सर्च का इस्तेमाल करने पर, Google Search के नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट नहीं दिखेगा. इसकी मदद से, Google Search का इस्तेमाल ऑफ़िस में, बच्चों के सामने या फिर अकेले में बेफ़िक्र होकर किया जा सकता है. अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजों में इस तरह का कॉन्टेंट शामिल होता है:

  • नग्नता, सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले ग्राफ़िक या सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाला कॉन्टेंट

Google Search की कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: सेफ़ सर्च की सेटिंग, सिर्फ़ Google Search के नतीजों पर काम करती है. इससे, दूसरे सर्च इंजन या ऐसी वेबसाइटों पर दिखने वाले अश्लील कॉन्टेंट पर असर नहीं पड़ेगा जिन पर सीधे पहुंचा जा सकता है.

सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव करना

अगर आपके पास अपना Google खाता है, तो अपने निजी खाते या ब्राउज़र के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग मैनेज की जा सकती है.

Google ऐप्लिकेशन में

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सेफ़ सर्च पर टैप करें.
  3. फ़िल्टर करें, धुंधला करें या बंद करें को चुनें.
मोबाइल ब्राउज़र
  1. अपने iPhone या iPad पर, सेफ़ सर्च की सेटिंग पर जाएं.
  2. फ़िल्टर करें, धुंधला करें या बंद करें को चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, वापस जाएं ऊपर जाएं पर टैप करें.

जानें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग कैसे काम करती है

Google Search पर, सेफ़ सर्च की मदद से अश्लील कॉन्टेंट और दिल दहलाने वाले हिंसक कॉन्टेंट का पता लगाया जा सकता है.

  • किसी भी अश्लील कॉन्टेंट को ब्लॉक करने के लिए, फ़िल्टर करें को चुनें.
    • यह सेटिंग उस समय डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होती है, जब Google के सिस्टम यह बताते हैं कि आपकी उम्र 18 साल से कम हो सकती है.
  • अश्लील इमेज धुंधली करने के लिए, धुंधला करें चुनें. ऊपर बताया गया विकल्प उपलब्ध न होने पर, यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू हो जाती है.
    • यह सेटिंग, अश्लील इमेज को धुंधला करने में मदद करती है. हालांकि, अश्लील टेक्स्ट और लिंक तब दिख सकते हैं, जब वे आपकी खोज के हिसाब से काम के हों.
  • अगर सेफ़ सर्च की सेटिंग "बंद" है, तो आपको खोज के लिए मिलते-जुलते नतीजे दिखेंगे. भले ही, उनमें अश्लील कॉन्टेंट शामिल हो.

सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव न हो पाने की वजह यह हो सकती है कि इसे आपके खाते, डिवाइस या नेटवर्क का एडमिन कंट्रोल कर रहा हो. उदाहरण के लिए:

  • बच्चों और छात्र-छात्राओं के खातों के लिए माता-पिता और स्कूल, "फ़िल्टर" में सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक कर सकते हैं.
  • हवाई अड्डे या लाइब्रेरी जैसी जगहों में मौजूद सार्वजनिक वाई-फ़ाई नेटवर्क भी "फ़िल्टर" में सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक कर सकते हैं.
  • आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर पर 'माता-पिता के कंट्रोल' सुविधा से, सेफ़ सर्च की आपकी निजी सेटिंग बदल सकती है.

जानें कि सेफ़ सर्च की आपकी सेटिंग में कौन बदलाव कर सकता है

  • अपना Google खाता खुद मैनेज करने वाले लोग, अपने सेफ़ सर्च की सेटिंग को भी खुद मैनेज कर सकते हैं.
  • अगर माता-पिता में से कोई भी Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से आपके खाते को मैनेज करता है, तो वह सेफ़ सर्च की आपकी सेटिंग को मैनेज कर सकता है.
  • अगर आपने Google Workspace for Education खाते में साइन इन किया है और आपकी उम्र 18 साल से कम है या आप किंडरगार्टन से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई कराने वाली किसी संस्थान से असोसिएटेड हैं, तो आपका एडमिन आपकी सेफ़ सर्च की सेटिंग को मैनेज कर सकता है.
  • आपके डिवाइस या नेटवर्क के एडमिन, "फ़िल्टर" में सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक कर सकते हैं.

दूसरों के लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग मैनेज करना

Family Link ऐप्लिकेशन में, अपने बच्चे के लिए तय की गई सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव करना

सेफ़ सर्च की सेटिंग, उन बच्चों के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से "फ़िल्टर" पर सेट होती है जिन्होंने Family Link की मदद से मैनेज किए जाने वाले खाते में साइन इन किया है. इसके अलावा, 13 साल या आपके देश/इलाके में Google खाता मैनेज करने की तय उम्र से कम उम्र के बच्चों के लिए भी यह सेटिंग "फ़िल्टर" पर सेट होती है. इन खातों के लिए, माता-पिता ही सेफ़ सर्च की सेटिंग में बदलाव कर पाएंगे. अपने बच्चे के Google खाते के लिए, Search मैनेज करने का तरीका जानें.

जिन डिवाइसों और नेटवर्क को मैनेज करने का काम आपके पास है उनके लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करना

अगर कंप्यूटर या Macbook जैसे दूसरे डिवाइसों को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपके पास है और आपको इन डिवाइसों पर सेफ़ सर्च की सेटिंग को चालू रखना है, तो Google डोमेन को forcesafesearch.google.com पर मैप करें. जिन डिवाइसों और नेटवर्क को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी आपके पास है उनके लिए सेफ़ सर्च की सेटिंग को लॉक करने का तरीका जानें.

सेफ़ सर्च से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर सेफ़ सर्च की सेटिंग काम नहीं करती है, तो सेफ़ सर्च से जुड़ी समस्याएं ठीक करने का तरीका जानें.

अश्लील कॉन्टेंट की शिकायत करना

अगर सेफ़ सर्च की सेटिंग चालू करने के बाद भी आपको खोज नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट दिख रहा है, तो आप ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8715636384715538605
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false