"यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है" सूचना

आपको साइट के यूआरएल के नीचे यह मैसेज, "यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है" दिखेगा. ऐसा तब होगा, जब हमें लगेगा कि आपने जिस साइट पर जाने का अनुरोध किया है वह प्रोग्राम को आपके कंप्यूटर पर नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की अनुमति दे सकती है.

ऐसी साइट पर जाने से क्या होता है?

नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर ऐसे प्रोग्राम होते हैं जिन्हें आपके कंप्यूटर पर आपकी अनुमति के बिना इंस्टॉल किया जाता है. इसका इस्तेमाल, आपके पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड नंबर चुराने, आपके कंप्यूटर को धीमा करने या आपको दिखने वाले खोज नतीजों में बदलाव करने के लिए किया जाता है. हमारा सुझाव है कि जब तक आपको खोज नतीजों में यह मैसेज दिखता है, तब तक आप इस वेबसाइट पर न जाएं.

सलाह: अगर आपको लगता है कि किसी वेबसाइट से आपके कंप्यूटर पर नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर डाउनलोड हो गया है, तो नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर के डाउनलोड होने की शिकायत करने और अपने डिवाइस से ऐसे सॉफ़्टवेयर को अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

अपनी साइट से इस मैसेज को हटाना

"यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है" सूचना को तब तक नहीं हटाया जाएगा, जब तक कि वेबसाइट का मालिक कोई कार्रवाई नहीं करता.

अगर आपकी साइट के लिए यह मैसेज दिखाया जा रहा है, तो इस तरीके का इस्तेमाल करके समस्या को ठीक करें:

  1. Google के Search Console में अपनी साइट को रजिस्टर करें और उसकी पुष्टि करें.
  2. Search Console में साइन इन करें और "सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं" सेक्शन देखें, ताकि आप उन सैंपल यूआरएल की जानकारी देख सकें जिन पर यह मैसेज दिखाया जा रहा है. सुरक्षा से जुड़ी उस समस्या को ठीक करें जिसकी वजह से आपकी साइट के लिए यह मैसेज दिख रहा है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपकी साइट के लिए यह मैसेज फिर से दिखना शुरू हो सकता है.
  3. अपनी वेबसाइट को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, हैक की गई साइटों के लिए हमारे रिसॉर्स पढ़ें.
  4. जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से ठीक और सुरक्षित हो जाए, तब Search Console के 'सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं' सेक्शन में जाकर, साइट की समीक्षा का अनुरोध करें. जांच के बाद, जब हम यह पक्का कर लेंगे कि आपकी साइट ठीक हो गई है, तब "यह साइट आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकती है" सूचना को हटा दिया जाएगा.

क्या आपको और मदद चाहिए? Search Central के सहायता फ़ोरम में सवाल पोस्ट करें. यहां Google Search Console के विशेषज्ञ, समस्या हल करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2328011948395251076
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false