Google के खोज नतीजों में, कैश मेमोरी में सेव किए गए वेब पेज देखना

कैश मेमोरी में सेव किए गए लिंक आपको दिखाते हैं कि पिछली बार Google को कोई खास वेब पेज कैसा दिखा था.

अहम जानकारी: अगर वेबपेज के लिए Search Console का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो डीबग करने के लिए यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यूआरएल जांचने वाले टूल के बारे में ज़्यादा जानें.

कैश मेमोरी में सेव किए गए लिंक के बारे में जानकारी

Google, बैक अप के तौर पर हर वेब पेज का स्नैपशॉट लेता है, ताकि मौजूदा पेज उपलब्ध न होने पर वह उसका स्नैपशॉट दिखा सके. बाद में ये पेज Google के कैश का हिस्सा बन जाते हैं. अगर आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं, जिस पर "कैश किया गया" लिखा है, तो आपको साइट का Google में संग्रहित वर्शन दिखाई देगा.

आप जिस वेबसाइट पर जाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर वह धीमी रफ़्तार से लोड हो रही है या कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही, तो ऐसे में आप उस वेबसाइट का 'कैश मेमोरी में सेव किया गया लिंक' इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैश मेमोरी में सेव किया गया लिंक पाने का तरीका

  1. अपने कंप्यूटर पर, उस पेज को Google पर खोजें जिसे आप देखना चाहते हैं.
  2. खोज के नतीजों में, साइट के यूआरएल के आगे, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान या ज़्यादा इसके बाद कैश में डाले गए पर क्लिक करें.
  3. लाइव पेज पर जाने के लिए, सबसे ऊपर, मौजूदा पेज पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आप कैश मेमोरी में सेव किए गए किसी पेज को Google के खोज नतीजों से हटाना चाहते हैं, तो पुरानी या मिटाई गई जानकारी को Google से हटाने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
false
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334