डिस्कवर फ़ीड में मौजूद कार्ड में, उस सोर्स की खास जानकारी हो सकती है जहां से वह कार्ड आया है. ये खास जानकारी, इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक सोर्स से अपने-आप जनरेट होती है. जैसे, भरोसेमंद वेबसाइटें या अलग-अलग कॉन्टेंट प्लैटफ़ॉर्म.
Google, सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश करता है. हालांकि, सार्वजनिक सोर्ससे मिली जानकारी सटीक नहीं हो सकती है. इसलिए, गड़बड़ियां हो सकती हैं.
खास जानकारी में मौजूद गड़बड़ियों की शिकायत करना
अगर आपको खास जानकारी में गलत जानकारी मिलती है, तो हमें बताएं.
- हॉरिज़ॉन्टल मेन्यू आइकॉन
पर टैप करें.
- सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें को चुनें.
सुझाव/राय देने या शिकायत करने के बाद, हम उसकी समीक्षा करेंगे और आपकी समस्या को हल करने के लिए ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.
अपने सोर्स की खास जानकारी में मौजूद गड़बड़ियों की शिकायत करना
अगर आपको किसी ऐसे सोर्स की खास जानकारी में कोई समस्या मिलती है जिसे आपने बनाया है, मैनेज किया है या जिसका मालिकाना हक आपके पास है या आपको उस सोर्स के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी देनी है, तो हमें बताएं.
- खास जानकारी पर जाएं.
- सबसे नीचे फ़ुटर में, कानूनी सहायता को चुनें.
अहम जानकारी: हमारी कानूनी टीम को भी शिकायत सबमिट की जा सकती है.
पुष्टि हो जाने के बाद, हम आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे और ज़रूरी कार्रवाई करेंगे.