Search Labs में “एआई मोड”

अहम जानकारी: सहायता केंद्र का यह लेख उन लोगों के लिए है जिन्होंने Search Labs में "एआई मोड” एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट-इन किया है. अगर आपको "एआई मोड" के बगल में Search Labs का आइकॉन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने यह एक्सपेरिमेंट चालू नहीं किया है. Search में एआई मोड के बारे में ज़्यादा जानें.

Search में जनरेटिव एआई की ज़्यादा सुविधाएं आज़माने के लिए, Search Labs में “एआई मोड” एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट इन करें. Search Labs पर अलग-अलग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग होती है. आपको इस एक्सपेरिमेंट में शामिल होने के लिए ऑप्ट-इन करना होगा. इसका मकसद, Search में एआई मोड पर नई सुविधाएं उपलब्ध कराने से पहले, उनके बारे में लोगों के सुझाव/राय या शिकायत इकट्ठा करना है.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि “एआई मोड” एक्सपेरिमेंट कहां उपलब्ध है.

अहम जानकारी: एआई से मिले जवाबों में गलतियां हो सकती हैं. जानें कि Google किस तरह डेटा का इस्तेमाल करके, Search में जनरेटिव एआई को बेहतर बनाता है.

ज़रूरी शर्तें

  • आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास एक निजी Google खाता होना चाहिए. फ़िलहाल, Search Labs और इससे जुड़े एक्सपेरिमेंट, Google Workspace और Google Workspace for Education खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
  • यह एक्सपेरिमेंट, इन भाषाओं में उपलब्ध है. एआई मोड की उपलब्धता के बारे में ज़्यादा जानें.
इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं
  • ऐरेबिक
  • बांग्ला
  • बल्गैरियन
  • चाइनीज़ (सिंप्लिफ़ाइड)
  • चाइनीज़ (ट्रेडिशनल)
  • क्रोएशियन
  • चेक
  • डेनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • फ़िनिश
  • फ़्रेंच
  • हिब्रू
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • इंडोनेशियन
  • इटैलियन
  • जैपनीज़
  • कन्नड़
  • कोरियन
  • लिथुएनियन
  • मलयालम
  • मराठी
  • मलय
  • नॉर्वीजन
  • पर्शन (फ़ारसी)
  • पोलिश
  • पॉर्चुगीज़ (ब्राज़ील)
  • रोमेनियन
  • रशियन
  • सर्बियन
  • स्लोवाक
  • स्पैनिश
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगू
  • थाई
  • टर्किश
  • यूक्रेनियन
  • उर्दू
  • वियतनामीज़
  • बेहतरीन अनुभव पाने के लिए, कृपया वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि सेटिंग चालू करें, ताकि Search पर इस्तेमाल हुए कीवर्ड का इतिहास सेव हो सके. इस सेटिंग के बंद रहने पर भी "एआई मोड" का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, इस स्थिति में खोज या सवालों के सिलसिले को वहां से शुरू नहीं किया जा सकेगा जहां उसे छोड़ा गया था.

अहम जानकारी: Labs में “एआई मोड” का इस्तेमाल करके ज़रूरत के मुताबिक जवाब पाने की सुविधा, अमेरिका में रहने वाले 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि उन्होंने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि और खोज को मनमुताबिक बनाने की सेटिंग चालू की हो.

खोज को मनमुताबिक बनाने की सेटिंग मैनेज करने के लिए:

  1. अपने Google खाते में, खोज को मनमुताबिक बनाने की सेटिंग पर जाएं.
  2. Search को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं सेटिंग चालू Turn on या बंद Toggle off करें.

Search Labs में “एआई मोड” का इस्तेमाल शुरू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर कोई ब्राउज़र खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. Google के खोज बार में कोई सवाल डालें. इसके बाद, खोज बार के नीचे मौजूद एआई मोड पर टैप करें.
    • इसके अलावा, google.com/ai पर जाकर भी एआई मोड को ऐक्सेस किया जा सकता है.
  4. बोलकर या टेक्स्ट का इस्तेमाल करके कोई भी सवाल पूछें और एआई की मदद से जवाब पाएं.
  5. उस विषय के बारे में फ़ॉलो-अप वाले सवाल पूछें.
  6. एआई मोड के इतिहास AI mode history की मदद से, खोज या सवालों के सिलसिले को वहीं से शुरू करें जहां आपने पिछली बार छोड़ा था.
  7. अगर आप अमेरिका में हैं और आपके पास Google AI Pro या Google AI Ultra की सदस्यता है, तो:
    • एआई मोड में, Gemini 2.5 Pro मॉडल को ऐक्सेस करने के लिए, उसे ड्रॉपडाउन मेन्यू से चुनें.
    • गहराई से रिसर्च करने के लिए, एआई मोड के इनपुट बार में जाकर Deep Search Deep Search icon को चुनें.
    • Google AI Ultra के सदस्य, "एआई मोड में एजेंटिक एआई की सुविधाएं" एक्सपेरिमेंट के तहत, एजेंटिक एआई की नई सुविधाओं को भी आज़मा सकते हैं. इससे उन्हें काम पूरा करने में मदद मिलेगी. उदाहरण के लिए:

      • “मेरे लिए [Insert desired date, time, location, preferences, requirements, group size etc.] के हिसाब से, डिनर के लिए बुकिंग करो."

Search Labs में “एआई मोड” को चालू या बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर कोई ब्राउज़र खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. ब्राउज़र में सबसे ऊपर, नया टैब नया टैब पर क्लिक करें.
  4. पेज में सबसे ऊपर मौजूद, Search Labs इसके बाद मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. "एआई मोड" को टॉगल करके, बंद करें Toggle off या चालू करें Turn on.

अपने खाते से, एआई मोड का इतिहास मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, एआई मोड पर जाएं.
  2. अपने खाते में सेव की गई पिछली खोजों को देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद, एआई मोड का इतिहास AI mode history पर क्लिक करें.
  3. एआई मोड का खोज इतिहास मिटाने के लिए दो विकल्प हैं:
    • चुनिंदा खोज को मिटाएं: एआई मोड के इतिहास में किसी आइटम के बगल में मौजूद, पर क्लिक करें.
    • एआई मोड का पूरा इतिहास मिटाएं: More इसके बाद पूरा इतिहास मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. इसके अलावा, अपने खाते में सेव एआई मोड की गतिविधि को मिटाने के लिए, खोज इतिहास वाले पेज पर जाकर, बंद करें पर क्लिक करें

एआई मोड का इतिहास मिटाने पर क्या होता है

  • एआई मोड का इतिहास मिटाने के बावजूद, आपका डेटा कुछ समय के लिए 'मेरी गतिविधि' में दिख सकता है. यह डेटा 24 घंटे के अंदर अपने-आप मिट जाएगा. 'मेरी गतिविधि' में जाकर, इस डेटा को मैन्युअल तरीके से भी मिटाया जा सकता है.
  • अगर आपने किसी खोज के लिए शुरुआत में, AI जवाब का इस्तेमाल किया है और फिर "एआई मोड में ज़्यादा जानकारी पाएं" को चुना है, तो हो सकता है कि आपको उसके लिए दो एंट्री दिखें. पहली एंट्री में आपकी ओरिजनल क्वेरी दिखती है और दूसरी एंट्री में, एआई मोड पर स्विच करके पूछे गए फ़ॉलो-अप सवाल दिखते हैं. एआई मोड के इतिहास से मिटाने के बाद भी, ये एंट्री आपके खोज इतिहास में दिखेंगी. इन्हें पूरी तरह से मिटाने के लिए, आपको इन्हें अपने खोज इतिहास से भी मिटाना होगा.

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

एआई मोड के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना

आपके सुझाव/राय या शिकायत से, हमें एआई मोड को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीका यहां बताया गया है:

  • जवाब को रेटिंग देने के लिए:
    • एआई मोड से मिले हर जवाब के सबसे नीचे आपको, पसंद करने का आइकॉन और नापसंद करने का आइकॉन दिखेगा.
    • अगर आपको एआई मोड से मिला जवाब मददगार लगा, तो पर क्लिक करें. हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, इसके बारे में बताएं पर क्लिक करें. इसके बाद, वह कैटगरी चुनें जो आपकी बात को सही तरीके से रखती हो. हमारा सुझाव है कि आप टेक्स्ट फ़ील्ड में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें.
    • अगर आपको लगता है कि एआई मोड से मिला जवाब गलत है, काम का नहीं है या उसमें किसी अन्य तरह की समस्या है, तो पर क्लिक करें. हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, वह कैटगरी चुनें जिसमें आपकी समस्या के बारे में ठीक तरह से बताया गया हो. टेक्स्ट फ़ील्ड में ज़्यादा जानकारी जोड़ने का सुझाव दिया जाता है.
  • सबमिट करना:
    • अपना सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें. आपके सबमिट किए गए सुझाव/राय या शिकायत में, आपकी हाल ही की सर्च क्वेरी और उसके खोज नतीजे शामिल होते हैं.
एक्सपेरिमेंट के बारे में सुझाव/राय देना या शिकायत करना
  1. अपने कंप्यूटर पर कोई ब्राउज़र खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने गुप्त मोड बंद करके, अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  3. ब्राउज़र में सबसे ऊपर, नया टैब नया टैब पर क्लिक करें.
  4. पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, Search Labs पर क्लिक करें.
  5. "एआई मोड" कार्ड में सबसे नीचे, सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12751867935652856169
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false