अहम जानकारी: भाषा का विश्लेषण करने के लिए, व्याकरण की जांच में एआई सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. मुमकिन है कि यह 100% सटीक न हो. ऐसा खास तौर पर अधूरे वाक्यों के मामले में होता है.
Google की, व्याकरण की जांच करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करके यह देखा जा सकता है कि कोई वाक्यांश या वाक्य, व्याकरण के हिसाब से सही है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है, तो उसे ठीक करने का तरीका भी देखा जा सकता है.
Search में व्याकरण की जांच करने का तरीका
कुछ खोजने के दौरान, "व्याकरण की जांच करें" को शामिल करने पर आपको व्याकरण की जांच का नतीजा मिल सकता है. ऐसा तब भी हो सकता है, जब Search को लगे कि आपको व्याकरण की जांच करनी है.
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.
व्याकरण की जांच से मिला नतीजा इस बात की पुष्टि करता है कि व्याकरण सही है या नहीं. अगर व्याकरण सही नहीं है, तो यह वाक्यांश या वाक्य को ठीक करने के लिए सुझाव देता है. इससे वर्तनी की गलतियां भी ठीक हो सकती हैं.
Search पर व्याकरण की जांच करने के लिए नीतियां
व्याकरण की जांच सभी के लिए मददगार हो, यह पक्का करने के लिए हमारे पास कई सिस्टम मौजूद हैं. इनसे उन मामलों में व्याकरण की जांच पर कार्रवाई की जा सकती है जिनमें कॉन्टेंट, Google Search की सभी नीतियों या Search की सुविधाओं से जुड़ी इन नीतियों का उल्लंघन करता है:
- खतरनाक कॉन्टेंट
- उत्पीड़न से जुड़ा कॉन्टेंट
- नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट
- मेडिकल से जुड़ा कॉन्टेंट
- साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
- आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट
- हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाला कॉन्टेंट
- ऐसा कॉन्टेंट जिसमें अश्लील भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ हो
Google Search के लिए कॉन्टेंट से जुड़ी सभी नीतियों के बारे में जानें.
व्याकरण की जांच के लिए, हमें सुझाव/राय दें या शिकायत करें
व्याकरण की जांच के नतीजे पर सुझाव, शिकायत या राय सबमिट करने के लिए:
- व्याकरण की जांच के नतीजों वाले बॉक्स में सबसे नीचे दाईं ओर, सुझाव, राय या शिकायत पर क्लिक करें.
- इनमें से कोई एक चुनें:
- यह काम का है.
- यह काम का नहीं है.
- सुझाव गलत है.
- सुझाव आपत्तिजनक है.
- टेक्स्ट बॉक्स में, अपनी टिप्पणियां या सुझाव डाले जा सकते हैं.
- सबसे नीचे दाईं ओर, भेजें पर क्लिक करें.