Google Lens की मदद से, किसी इमेज या अपने आस-पास मौजूद चीज़ों के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. उदाहरण के लिए, किसी पौधे की फ़ोटो खींचकर, उसके बारे में जानकारी हासिल करें. इसके अलावा, उससे मिलती-जुलती अन्य इमेज भी खोजी जा सकती हैं.
इमेज की मदद से खोजने पर, कौनसे नतीजे मिलते हैं
आपको ये नतीजे मिल सकते हैं:
- इमेज में मौजूद चीज़ों के लिए खोज नतीजे
- मिलती-जुलती इमेज
- ऐसी वेबसाइटें जिन पर वह इमेज या उससे मिलती-जुलती दूसरी इमेज मौजूद है
आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी
- Google app का सबसे नया वर्शन
- Google app
या Chrome ऐप्लिकेशन
खोज के नतीजों से मिली इमेज की मदद से खोजना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, Google Images पर जाएं.
- किसी इमेज को खोजें.
- इमेज पर टैप करें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, इमेज में खोजें
पर टैप करें.
किसी वेबसाइट पर मौजूद इमेज की मदद से खोजना
अहम जानकारी: Chrome ऐप्लिकेशन में, किसी वेबसाइट पर मौजूद इमेज की मदद से खोजने के लिए, आपको Google को अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन बनाना होगा.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app
या Chrome ऐप्लिकेशन
पर जाएं.
- उस वेबसाइट पर जाएं जहां इमेज मौजूद है.
- इमेज को दबाकर रखें.
- Google Lens की मदद से इमेज खोजें पर टैप करें.
- इमेज में मौजूद किसी चीज़ को खोजने के लिए, अगर उस चीज़ पर चुनें
दिखता है, तो उस पर टैप करें.
- इमेज का कोई हिस्सा इस्तेमाल करके खोज करने लिए, इमेज का कोई हिस्सा चुनें
पर टैप करें. इसके बाद, चुने गए हिस्से के आस-पास, बॉक्स के कोनों को खींचें और छोड़ें.
- इमेज में मौजूद किसी चीज़ को खोजने के लिए, अगर उस चीज़ पर चुनें
- खोज के मिलते-जुलते नतीजे देखने के लिए, सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करें.
- अपनी खोज को बेहतर बनाने के लिए, अपनी खोज में शामिल करें पर टैप करें. इसके बाद, कीवर्ड डालें.
अपने डिवाइस में सेव की गई इमेज की मदद से खोजना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app
खोलें.
- स्क्रीन के सबसे नीचे, डिस्कवर पर टैप करें.
- खोज बार में, Google Lens
पर टैप करें.
- खोज में इस्तेमाल करने के लिए कोई फ़ोटो लेना या अपलोड करना:
- फ़ोटो लेने के लिए: अपने कैमरे को किसी चीज़ के सामने ले जाएं और खोजें
पर टैप करें.
- मौजूदा इमेज अपलोड करने के लिए: फ़ोटो पिकर
पर टैप करें और कोई फ़ोटो चुनें.
- फ़ोटो लेने के लिए: अपने कैमरे को किसी चीज़ के सामने ले जाएं और खोजें
- खोज में इस्तेमाल करने के लिए, इमेज का कोई हिस्सा चुनें:
- इमेज में मौजूद किसी चीज़ का इस्तेमाल करना: अगर इमेज में कोई चीज़ मौजूद है, तो उस पर, चुनें
पर टैप करें.
- इमेज का कोई हिस्सा इस्तेमाल करने के लिए: इमेज का कोई हिस्सा चुनें
पर टैप करें और फिर चुने गए हिस्से के आस-पास, बॉक्स के कोने खींचें और छोड़ें.
- इमेज में मौजूद किसी चीज़ का इस्तेमाल करना: अगर इमेज में कोई चीज़ मौजूद है, तो उस पर, चुनें
- खोज के नतीजे देखने के लिए, सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करें.
- अपनी खोज को बेहतर बनाने के लिए, अपनी खोज में शामिल करें पर टैप करें. इसके बाद, कीवर्ड डालें.
सलाह: कोई खास नतीजा पाने के लिए, इमेज का छोटा सा हिस्सा चुनें.