Google app में पेज पढ़ना

'पढ़कर सुनाएं' सुविधा की मदद से, आप पेज के कॉन्टेंट को बोली में बदल सकते हैं. iPhone या iPad के लिए, Google app में 'पढ़कर सुनाएं' सुविधा उपलब्ध है.

अहम जानकारी: यह सुविधा सभी साइटों पर मौजूद नहीं है. 

किसी पेज का कॉन्टेंट सुनना या उसे अपनी सूची में जोड़ना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google app खोलें.
  2. आप जो पढ़ना चाहते हैं उसे खोजें.
  3. आप जिस खोज के नतीजे को आवाज़ के तौर पर सुनना चाहते हैं उस पर टैप करें
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा पर टैप करें.
  5. किसी विकल्प को चुनें:
    • अभी सुनें चलाएं
      • सबसे नीचे, मीडिया प्लेयर का इस्तेमाल करके:
        • रोकें
        • इसे छोड़कर पीछे जाएं
        • इसे छोड़कर आगे बढ़ें
    • सूची में जोड़ें प्लेलिस्ट में जोड़ें
      • मीडिया प्लेयर में अपनी सूची खोलने के लिए, सूची पर टैप करें.
      • तेज़ आवाज़ में सुनने की सुविधा को बंद करने के लिए, मीडिया प्लेयर पर जाकर x बटन पर टैप करें.

आवाज़ बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर Google app Google app खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद Voice और Assistant पर टैप करें.
  3. “पढ़कर सुनाएं” में जाकर, आवाज़ चुनें पर टैप करें.

सलाह: आप मीडिया प्लेयर में, ज़्यादा और देखें पर टैप करके आवाज़ भी बदल सकते हैं.

बोलने की रफ़्तार बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google app खोलें.
  2. किसी पेज के कॉन्टेंट को सुनने के लिए,  इसके बाद अभी सुनें पर टैप करें.
  3. मीडिया प्लेयर में, ज़्यादा और देखें इसके बाद पढ़ने की रफ़्तार पर टैप करें.
  4. पढ़ने की रफ़्तार चुनें, फिर हो गया पर टैप करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5013009969102729846
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false