Search Console डेटा को BigQuery में एक्सपोर्ट करना
Search Console प्रॉपर्टी के अपने पूरे परफ़ॉर्मेंस डेटा को BigQuery में रोज़ एक्सपोर्ट करना शुरू किया जा सकता है. रोज़ के इस एक्सपोर्ट में, रोज़ का वह सारा डेटा शामिल होता है जिसका इस्तेमाल Search Console, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट जनरेट करने के लिए करता है. रोज़ का डेटा, जनरेट होने के कुछ समय बाद ही प्रोसेस और एक्सपोर्ट किया जाता है. डेटा को BigQuery में एक्सपोर्ट किया जाता है. इसकी मदद से, बेहतर डेटा माइनिंग के लिए SQL क्वेरी चलाई जा सकती हैं.
यह सुविधा कई बड़े ब्रैंड या ऐसी अन्य आसामान्य क्वेरी वाली साइटों के लिए काम की है जो एपीआई की रोज़ाना 50 हज़ार की सीमा से ज़्यादा होती हैं. साथ ही, यह सुविधा उन बड़ी साइटों के परफ़ॉर्मेंस डेटा के लिए फ़ायदेमंद है जो कुछ महीनों में ही गीगाबाइट (जीबी) तक पहुंच सकती हैं.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Cloud Platform, Google BigQuery, और SQL की जानकारी होनी चाहिए.