यूआरएल हटाने और सेफ़ सर्च की रिपोर्ट देने वाला टूल

अपनी साइट के यूआरएल को कुछ समय के लिए, खोज नतीजों में दिखाने से रोकना या सेफ़ सर्च की मदद से, खोज के नतीजे फ़िल्टर करने की प्रोसेस को मैनेज करना

यूआरएल हटाने वाले टूल से अपने मालिकाना हक वाली साइटों के पेजों को, कुछ समय के लिए Google Search के नतीजों में दिखाने से रोका जा सकता है. साथ ही, इससे प्रॉपर्टी के मालिकों और अन्य लोगों के, यूआरएल हटाने के अनुरोधों का इतिहास देखा जा सकता है और अपनी साइट पर मौजूद उन यूआरएल को भी देखा जा सकता है जिनमें वयस्कों के लिए कॉन्टेंट होने की शिकायत की गई है.

जिन साइटों का मालिकाना हक आपके पास नहीं है उनका कॉन्टेंट हटाने के लिए, यह पेज देखें.

Search Console में सामग्री हटाने की प्रक्रिया - Google Search Console की ट्रेनिंग

 

ज़रूरी शर्तें

अगर आपको Google Search के नतीजों में अपनी साइट के किसी यूआरएल को कुछ समय के लिए नहीं दिखाना है, तो यह तरीका अपनाएंं.

इस टूल का इस्तेमाल कब करना चाहिए

  • जब आपको अपने मालिकाना हक वाली Search Console प्रॉपर्टी में मौजूद, किसी यूआरएल को Google Search के खोज नतीजों से तुरंंत हटाना हो. अगर हमेशा के लिए यूआरएल हटाना है, तो आपको कुछ और कदम उठाने होंगे. जिस यूआरएल को हटाया जा रहा है वह किसी इमेज या वेब पेज का हो सकता है.
  • जब आपने संवेदनशील कॉन्टेंट हटाने के लिए पेज को अपडेट किया हो और आपको यह बदलाव Google Search के नतीजों में दिखाना हो.

इस टूल का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए

  • किसी साइट के ऐसे पेज पर रोक लगाने के लिए जिस पर आपका कंट्रोल नहीं है. अगर आपके पास पेज का कंट्रोल नहीं है, तो:
  • किसी यूआरएल को Search के नतीजों से स्थायी तौर पर हटाने के लिए. यूआरएल हटाने वाले टूल का इस्तेमाल करना, इस पूरी प्रोसेस का बस एक चरण है. सिर्फ़ इस टूल का इस्तेमाल करने से काम नहीं होगा.
  • कॉन्टेंट को इंटरनेट से हटाने के लिए. यह टूल, कॉन्टेंट को सिर्फ़ Google Search से हटाता है.
  • दूसरे सर्च इंजन से नतीजों को हटाने के लिए. यह टूल, कॉन्टेंट को सिर्फ़ Google Search से हटाता है.
  • इस्तेमाल न हो रहे कॉन्टेंट को हटाने के लिए, इस टूल का इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए, ऐसे पुराने पेज जिन्हें खोलने पर 404 कोड वाला मैसेज दिखता है. अगर आपने हाल ही में अपनी साइट में कोई बदलाव किया है और ऐसा करने से इंडेक्स में पुराने यूआरएल मौजूद हैं, तो आपकी साइट के यूआरएल को दोबारा क्रॉल करने पर, Google के क्रॉलर को इस बारे में पता चल जाएगा. ऐसे पेज, खोज के नतीजों से अपने-आप हट जाएंगे. इसके लिए, आपको तुरंत किसी बदलाव का अनुरोध करने की ज़रूरत नहीं है.
  • क्रॉल करने में आने वाली उन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए जिसकी जानकारी Search Console पर आपके खाते से मिलती है. यूआरएल पर रोक लगाने वाला टूल, यूआरएल को सिर्फ़ Google के खोज नतीजों में दिखाने से रोकता है. इससे Search Console पर आपके खाते में मौजूद यूआरएल पर रोक नहीं लगती. आपको इस रिपोर्ट में मौजूद यूआरएल को मैन्युअल तरीके से हटाने की ज़रूरत नहीं है. कुछ समय बाद, ये अपने-आप हट जाएंगे.
  • अपनी साइट को "नए सिरे से शुरू" करने के लिए. अगर आपको लगता है कि आपकी साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लिया गया है या किसी दूसरे व्यक्ति से डोमेन खरीदने के बाद, आपको अपनी साइट को नए सिरे से शुरू करना है, तो हमारा सुझाव है कि आप साइट को फिर से शामिल करने का अनुरोध करें. ऐसा करके, हमें अपनी समस्या और आपकी साइट में हुए बदलाव के बारे में बताया जा सकता है.
  • साइट हैक होने के बाद, उसे "इंटरनेट से हटाने" के लिए. अगर आपकी साइट हैक हो गई थी और हैक किए गए या गलत तरीके से डाले गए कुछ यूआरएल को इंडेक्स में शामिल कर लिया गया था, तो ऐसे यूआरएल को हटाने के लिए, यूआरएल पर रोक लगाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. इस टूल की मदद से, ऐसे किसी भी यूआरएल पर रोक लगाई जा सकती है जिसे हैकर ने आपकी साइट पर डाला था, जैसे कि http://www.example.com/buy-cheap-cialis-skq3w598.html. हालांकि, हमारी सलाह है कि आप पूरी साइट या उन यूआरएल पर रोक न लगाएं जिन्हें आपको बाद में इंडेक्स कराना हो. इसके बजाय, हैकिंग की वजह से हुई समस्याओं को ठीक करें. साथ ही, हमें अपनी साइट को फिर से क्रॉल करने दें. हैक की गई साइट पर हुई समस्याएं हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी.
  • अपनी साइट का सही "वर्शन" इंडेक्स में शामिल करवाने के लिए. कई साइटों का एक जैसा एचटीएमएल कॉन्टेंट या फ़ाइलें, अलग-अलग यूआरएल पर देखी जा सकती हैं. अगर आपकी साइट पर ऐसा होता है और आपको डुप्लीकेट कॉन्टेंट या फ़ाइलों को खोज के नतीजों में नहीं दिखाना है, तो यूआरएल के कैननिकल होने की जांच करने के सुझाए गए तरीके देखें. जिन यूआरएल को खोज नतीजों में नहीं दिखाना है उन पर रोक लगाने के लिए यूआरएल टूल का इस्तेमाल न करें. यह आपकी साइट पर, पेज के पसंदीदा वर्शन को नहीं दिखाएगा. इसके बजाय, यह यूआरएल के सभी वर्शन (http/https और www/बिना www वाले) को हटा सकता है.

किसी यूआरएल के दिखने पर कुछ समय के लिए रोक लगाना

बेहद अहम जानकारी:

  • जिस अनुरोध पर कार्रवाई हो चुकी है उसका असर करीब छह महीनों तक रहता है. इसके बाद, आपकी साइट का कॉन्टेंट या यूआरएल, Google के खोज नतीजों में दिख सकता है. कॉन्टेंट या यूआरएल को Google के खोज नतीजों से हमेशा के लिए हटाने का तरीका जानें.
  • Google, आपके वेब पेज के किसी यूआरएल पर रोक लगी होने के बावजूद उसे क्रॉल कर सकता है. यूआरएल पर रोक लगाने से, उसे सिर्फ़ Search के नतीजों में दिखाने से रोका जा सकता है. जब किसी यूआरएल पर कुछ समय के लिए रोक लगाने का अनुरोध किया जाता है, तो यूआरएल के मौजूद रहने और किसी दूसरे तरीके (जैसे कि noindex टैग) से रोक न लगाए जाने तक Google उसे क्रॉल कर सकता है. इस वजह से, पेज को हटाने या पासवर्ड डालकर सुरक्षित किए जाने से पहले, उसे दोबारा क्रॉल और कैश मेमोरी में सेव किया जा सकता है. साथ ही, जब कुछ समय के लिए लगाई गई रोक खत्म हो जाती है, तब खोज के नतीजों में वह पेज दोबारा दिख सकता है.
  • इस टूल का इस्तेमाल करने पर, अगर Google आपके यूआरएल तक नहीं पहुंच पाता है (404, 502/3 कोड वाला मैसेज मिलता है), तो यह मान लिया जाएगा कि पेज हटा दिया गया है. इसके साथ ही, आपके अनुरोध पर यूआरएल पर लगी रोक की समयसीमा खत्म हो जाएगी. इसके बाद, उस यूआरएल पर मिलने वाले किसी भी पेज को नया पेज माना जाएगा और उसे Google Search के नतीजों में दिखाया जा सकता है.

 

Google Search में किसी यूआरएल के दिखने पर कुछ समय के लिए रोक लगाने या पेज बदल जाने पर Google का व्यू अपडेट करने के लिए:

  1. यह ज़रूरी है कि यूआरएल, Search Console की उस प्रॉपर्टी में मौजूद हो जिसका मालिकाना हक आपके पास है. अगर ऐसा नहीं है, तो इस टूल का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए में पहला आइटम देखें.
  2. यूआरएल हटाने वाला टूल खोलें.
  3. कुछ समय के लिए हटाएं टैब चुनें.
  4. नया अनुरोध पर क्लिक करें.
  5. यूआरएल को कुछ समय के लिए हटाएं या कैश मेमोरी में सेव किया गया यूआरएल हटाएं चुनें:
    1. यूआरएल को कुछ समय के लिए हटाना

      यह कैसे काम करता है?

      यह यूआरएल को Google Search के नतीजों में करीब छह महीनों तक दिखने से रोकता है. जब कुछ समय के लिए लगाई गई रोक खत्म हो जाती है, तो यह पेज Search के नतीजों में फिर से दिख सकता है. हालांकि, Search के नतीजों में वापस दिखने से पहले, पेज को दोबारा क्रॉल किया जाना चाहिए.

      यह तरीका पेज की कैश मेमोरी में सेव की गई कॉपी और पेज स्निपेट को भी Google के इंडेक्स से हटा देगा.

      अगर Google Search के नतीजों में शामिल किसी पेज पर हमेशा के लिए रोक लगानी है, तो पहले चरण के तौर पर इस सुविधा का इस्तेमाल करें.

      किसी खास यूआरएल या फिर किसी खास प्रीफ़िक्स से शुरू होने वाले सभी यूआरएल पर रोक लगाई जा सकती है:

      किसी खास यूआरएल पर रोक लगाना

      1. रोक लगाने के लिए पूरा यूआरएल डालें. सही यूआरएल का इस्तेमाल करें, जैसा कि यहां बताया गया है.
      2. सिर्फ़ यह यूआरएल हटाएं चुनें

      अहम जानकारी:

      • इस विकल्प से Search के नतीजों में सिर्फ़ उन यूआरएल के दिखने पर रोक लगाई जाती है जो एग्ज़ैक्ट मैच होते हैं. इसमें पेज एक्सटेंशन (जैसे कि .html) और पैरामीटर भी शामिल हैं.
      • यूआरएल के ऐंकर कभी एक-दूसरे से मैच नहीं करते हैं. इसलिए, आपको इन्हें यूआरएल में शामिल नहीं करना चाहिए (mypage#anchor).
      • यहां दी गई और जानकारी देखें.

       

      प्रीफ़िक्स से शुरू होने वाले यूआरएल पर रोक लगाना

      1. इस प्रीफ़िक्स से शुरू होने वाले सभी यूआरएल हटाएं चुनें
      2. यूआरएल के दिखने पर रोक लगाने के लिए इससे मिलता-जुलता प्रीफ़िक्स डालें. इससे किसी खास प्रीफ़िक्स से शुरू होने वाले सभी यूआरएल पर रोक लगाई जाती है. इसमें www और बिना www वाले यूआरएल शामिल हैं. उदाहरण के लिए:
        • प्रॉपर्टी: example.com,
        • ब्लॉक किया गया पाथ: https://example.com/foods/"
        • मिलते-जुलते यूआरएल:
          • http://example.com/foods/pizza
          • https://www.example.com/foods/bread?type=whole_wheat
          • https://www.example.com/foods/pasta/spaghetti/bologonese.html
        • पूरी साइट पर रोक लगाने के लिए, इस तरह के यूआरएल का इस्तेमाल करें: https://example.com/

      यहां दी गई और जानकारी देखें.

       

      और जानकारी:

      • पेज को खोज नतीजों में दिखाने पर लगी रोक के दौरान Google, पेज को फिर से क्रॉल कर सकता है. साथ ही, वह पेज की कैश मेमोरी और स्निपेट को रीफ़्रेश भी कर सकता है. हालांकि, जब तक पेज पर लगी रोक खत्म नहीं होती, तब तक पेज को खोज नतीजों में नहीं दिखाया जाएगा. अगर पेज को हमेशा के लिए हटा दिया जाता है, तब भी ऐसा नहीं हो सकेगा.
      • एचटीटीपी और एचटीटीपीएस के साथ www और बिना www वाले सभी तरह के यूआरएल मैच होते हैं. इस तरह, अगर example.com/mypage लिखा जाएगा, तो
        • https://example.com/mypage मैच होता है
        • http://example.com/mypage मैच होता है
        • https://www.example.com/mypage मैच होता है
        • http://www.example.com/mypage मैच होता है
        • दूसरे सबडोमेन (जैसे कि m. या amp.) मैच नहीं होते हैं. इसलिए, http://m.example.com/mypage मैच नहीं होता.
    2. कैश मेमोरी में सेव किया गया यूआरएल हटाना

      यह कैसे काम करता है?

      जब तक पेज को फिर से क्रॉल नहीं किया जाता, तब तक के लिए यह Search के नतीजों में मौजूद पेज का स्निपेट मिटा देता है. इसके बाद, नया स्निपेट जनरेट होता है. अगली बार क्रॉल होने तक, पेज के ब्यौरे में "पेज का कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं है" जैसी जानकारी दिखेगी.

      इस सुविधा का इस्तेमाल, किसी पेज से संवेदनशील जानकारी को हटाने के लिए और Google Search में दिखने वाले नतीजे के स्निपेट को अपडेट करने के लिए करें. ध्यान रखें कि जब तक पेज को फिर से क्रॉल नहीं किया जाता, तब तक वह हटाई गई जानकारी के लिए Search के नतीजों में दिख सकता है. हालांकि, स्निपेट या कैश मेमोरी में सेव किए गए वर्शन में, हटाई गई जानकारी नहीं दिखेगी.

      इन बातों का ध्यान रखें:

      • सही यूआरएल का इस्तेमाल करें, जैसा कि यहां बताया गया है. यूआरएल पूरी तरह से मैच होना चाहिए. इसमें पेज एक्सटेंशन (जैसे, .html) भी शामिल है. इसलिए, path/mypage लिखने पर, नीचे दिए गए यूआरएल इससे मैच नहीं होंगे:
        • path/MyPage, path/mypage?1234
        • path/mypage.html
      • यूआरएल के ऐंकर कभी एक-दूसरे से मैच नहीं करते हैं. इसलिए, आपको इन्हें यूआरएल में शामिल नहीं करना चाहिए (mypage#anchor).
  6. प्रोसेस पूरी करने के लिए, आगे बढ़ें चुनें. आम तौर पर, अनुरोध को प्रोसेस होने में ज़्यादा से ज़्यादा एक दिन लगता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इसे स्वीकार कर लिया जाएगा. कुछ समय बाद अनुरोध की स्थिति फिर से देखें. अगर आपका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया है, तो इसकी वजह जानने के लिए ज़्यादा जानें पर क्लिक करें.
  7. ऐसे सभी यूआरएल हटाने के लिए अलग से अनुरोध सबमिट करें जो लोगों को शायद एक ही पेज पर ले जाते हैं. इसके अलावा, यूआरएल में अंग्रेज़ी के बड़े और छोटे अक्षरों के इस्तेमाल की वजह से होने वाले बदलाव के बारे में बताने के लिए भी दूसरा अनुरोध सबमिट करें. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि ये सभी यूआरएल एक ही पेज पर ले जाएं:
    • example.com/mypage
    • example.com/MyPage
    • example.com/page?1234
  8. यूआरएल को खोज के नतीजों से हमेशा के लिए हटाने के बारे में, आगे दिए गए सेक्शन में पढ़ें.

वह यूआरएल ढूंढना जिस पर रोक लगानी हो

किसी यूआरएल को Search के नतीजों में दिखाने से रोक लगाने के लिए, टूल में सही यूरआएल डालें. यूआरएल ढूंढने का तरीका जानें.

वेब पेज का यूआरएल

किसी पेज पर रोक लगाने के लिए, आपको वही यूआरएल डालना होगा जो Google Search के नतीजों में दिखने वाले यूआरएल से एग्ज़ैक्ट मैच हो. यूआरएल में छोटे-मोटे बदलाव करने से, वे दो अलग-अलग यूआरएल हो जाते हैं. जैसे, www.example.com/dragon और www.example.com/Dragon. आपको ठीक वही यूआरएल डालना होगा जो आपको Google Search के नतीजों में मिला था, ताकि Google वह कॉन्टेंट हटा सके जो आपको पसंद नहीं है.

सही यूआरएल ढूंढने के लिए:

  1. पेज पर जाएं और अपने ब्राउज़र के यूआरएल बार से यूआरएल कॉपी करें.
  2. सभी ऐंकर (# के बाद जोड़ा गया कॉन्टेंट) छोड़ दें. इन्हें आपके अनुरोध में अनदेखा कर दिया जाएगा.
  3. ज़रूरी पैरामीटर शामिल करें, लेकिन वैकल्पिक पैरामीटर को छोड़ दें. उदाहरण के लिए: https://example.com?item=1234 को शामिल करें, लेकिन https://example.com/food?sort=ascending को नहीं.
  4. एक ही पेज के दूसरे यूआरएल ढूंढें: एक ही कॉन्टेंट के लिए एक से ज़्यादा यूआरएल मिलना आम बात है. उदाहरण के लिए, यहां दिए गए ब्लॉग पोस्ट के सभी यूआरएल एक ही पेज पर ले जाते हैं:
    http://www.example.com/forum/thread/123
    http://www.example.com/forum/post/456
    http://www.example.com/forum/thread/123?post=456
    http://www.example.com/forum/thread/123?post=456&sessionid=12837460
    

    भले ही, आप किसी यूआरएल को हटाने का अनुरोध सबमिट कर दें, लेकिन आपको जिस कॉन्टेंट को हटाना है वह अगर किसी दूसरे यूआरएल पर दिखता है, तो भी वह कॉन्टेंट खोज नतीजों में दिख सकता है. अगर ऐसा है, तो यूआरएल हटाने के लिए दूसरे अनुरोध सबमिट किए जा सकते हैं. आपको उन सभी यूआरएल के लिए अलग-अलग अनुरोध सबमिट करने होंगे जिन पर यह कॉन्टेंट दिख रहा है.

इमेज का यूआरएल

अगर किसी इमेज को कुछ समय के लिए, खोज नतीजों में दिखाने से रोकना है, तो इमेज का यूआरएल ढूंढने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Chrome ब्राउज़र की मदद से, Google Images पर इमेज को ढूंढें.
  2. इमेज पर दायां क्लिक करें और लिंक का पता कॉपी करें चुनें. इमेज पर पहले, बायां क्लिक न करें. (यूआरएल कुछ इस तरह का होना चाहिए: https://www.google.com/imgres?imgurl=https....)
  3. यूआरएल को किसी फ़ाइल या दस्तावेज़ में चिपकाएं, ताकि यूआरएल हटाने वाले टूल का इस्तेमाल करते समय यह आपके पास उपलब्ध रहे.
  4. एक ही इमेज के लिए कोई दूसरा यूआरएल ढूंढें. एक ही इमेज, एक ही साइट के अलग-अलग यूआरएल पर माैजूद हाे सकती है. इसके अलावा, वह इमेज अलग-अलग साइटों पर भी माैजूद हाे सकती है. किसी इमेज की दूसरी कॉपी ढूंढने के लिए:
    1. खोज के नतीजाें में मिली इमेज पर राइट क्लिक करें और इमेज काे Google पर खोजें चुनें
    2. इस इमेज के बाकी साइज़ को ढूंढें: सभी साइज़ पर क्लिक करें. इससे आप उस पेज पर पहुंच जाएंगे जिस पर इस इमेज के सभी साइज़ दिखेंगे
    3. खोज के नतीजों वाले पेज पर सबसे नीचे मौजूद, "वे पेज जिन पर इससे मिलती-जुलती इमेज माैजूद हैं" काे भी ब्राउज़ करें.

हमेशा के लिए हटाना

यूआरएल हटाने वाला टूल सिर्फ़ छह महीनों के लिए, यूआरएल को अस्थायी तौर पर हटाने की सुविधा देता है. Google Search से किसी कॉन्टेंट या यूआरएल को हमेशा के लिए हटाने का तरीका:

  1. अगर आपको अपने पेज को हमेशा के लिए हटाना है, तो इनमें से कोई कार्रवाई करें:
    • अपनी साइट के कॉन्टेंट को हटाएं या अपडेट करें (इमेज, पेज, और डायरेक्ट्री) और पक्का करें कि आपके वेब सर्वर से 404 (Not Found) या 410 (Gone) एचटीटीपी स्टेटस कोड दिखे. बिना एचटीएमएल वाली फ़ाइलों (जैसे कि PDF फ़ाइलों) को सर्वर से पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए. (एचटीटीपी स्टेटस कोड के बारे में ज़्यादा जानें)
    • कॉन्टेंट ऐक्सेस करने पर रोक लगाएं. उदाहरण के लिए, पासवर्ड सेट करके ऐसा किया जा सकता है.
    • noindex मेटा टैग का इस्तेमाल करके, बताएं कि पेज को इंडेक्स नहीं किया जाना चाहिए. यह तरीका, दूसरे तरीकों से कम सुरक्षित है.
    • पेज को ब्लॉक करने के लिए robots.txt का इस्तेमाल न करें.
  2. अगर आपने कॉन्टेंट हटाए बिना ही पेज को हमेशा के लिए हटा दिया है (पहला कदम), तो पेज को अनब्लॉक करके फिर से ब्लॉक करें. अगर रोक लगाने के बाद पेज को फिर से क्रॉल किया जाता है, तो यह पेज को इंडेक्स से हटा देगा.

अनुरोध रद्द करना

अगर आपको कुछ समय के लिए यूआरएल को खोज के नतीजों में दिखाने पर लगाई गई रोक को रद्द करना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. यूआरएल हटाने वाला टूल खोलें.
  2. इतिहास की टेबल में अपना अनुरोध ढूंढें.
  3. अनुरोध के बगल में दिए गए मेन्यू बटन ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन पर क्लिक करें और अनुरोध रद्द करें चुनें.

यूआरएल हटाने के अनुरोधों का इतिहास देखना

पिछले छह महीनों में साइट के यूआरएल हटाने के लिए किए गए आपके अनुरोधों का इतिहास देखा जा सकता है. इसमें मौजूदा और वे अनुरोध शामिल होते हैं जिनकी समयसीमा खत्म हो गई है.

उन लोगों के, यूआरएल हटाने के अनुरोध देखना जो मालिक नहीं हैं

यूआरएल हटाने के ये अनुरोध, पुराना कॉन्टेंट हटाने वाले टूल की मदद से किए जाते हैं. पुराना कॉन्टेंट हटाने वाले टूल का इस्तेमाल ऐसे लोग करते हैं जो साइट के मालिक नहीं हैं. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब Google Search के नतीजों में ऐसी जानकारी दिखती है जो अब साइट पर मौजूद नहीं है. अनुरोध प्रोसेस होने के बाद, Google पर नतीजों को अपडेट कर दिया जाएगा: अगर पेज अब मौजूद नहीं है, तो नतीजे को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा और उसे खोज नतीजों में नहीं दिखाया जाएगा. अगर पेज का कॉन्टेंट हटा दिया गया है, तो Google Search में वह कॉन्टेंट नहीं दिखेगा.

पुराने कॉन्टेंट वाले टैब में, पिछले छह महीनों के, यूआरएल हटाने के अनुरोधों की सूची देखी जा सकती है. इसमें मौजूदा और वे अनुरोध शामिल हैं जिनकी समयसीमा खत्म हो गई है.

अगर आपको उन लोगों के, यूआरएल हटाने के अनुरोध देखने हैं जो मालिक नहीं हैं:

  1. यूआरएल हटाने वाले टूल में, पुराना कॉन्टेंट टैब खोलें. इतिहास की टेबल में यह जानकारी शामिल होती है:
यूआरएल
जिस यूआरएल के लिए अनुरोध किया गया. यूआरएल के दिखाए गए सभी वर्शन, जैसे कि www/non-www/http/https अनुरोध में शामिल होते हैं.
अनुरोध किस तरह का है
अनुरोध इनमें से किसी एक तरह का हो सकता है:
  • पुरानी कैश मेमोरी हटाना: पेज अब भी मौजूद है, लेकिन कुछ कॉन्टेंट हटा दिया गया है. अगली बार क्रॉल होने तक, नतीजे से पेज का स्निपेट हटा दिया जाता है. हटाए गए कॉन्टेंट के लिए, Google के खोज के नतीजों में अब यह पेज नहीं दिखाया जाएगा.
  • पुराना पेज हटाना: पेज अब मौजूद नहीं है. साथ ही, उसे 'Google इंडेक्स' और खोज के नतीजों से हटा दिया गया है.
अनुरोध किया गया
पैसिफ़िक समय के हिसाब से अनुरोध करने की तारीख.
स्थिति
पुराना कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध की स्थिति. इनमें से कोई एक स्थिति हो सकती है:
  • स्वीकार किया गया - अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है. बदलाव जल्द ही लागू होंगे.
  • स्वीकार नहीं किया गया: कॉन्टेंट अब भी पेज पर मौजूद है - अनुरोध करने वाले व्यक्ति ने जिस कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया था वह पेज पर अब भी मौजूद है. कॉन्टेंट को पेज से हटा देना चाहिए, ताकि यह Google के इंडेक्स में भी सेव हो जाए.
  • स्वीकार नहीं किया गया: पुराना कॉन्टेंट, इंडेक्स में नहीं है - अनुरोध करने वाले व्यक्ति ने जिस कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया था वह Google के इंडेक्स में मौजूद नहीं है. कॉन्टेंट या तो हटा दिया गया है और यह अनुरोध मिलने से पहले Google उस पेज पर दोबारा विज़िट कर चुका है. ऐसा भी हो सकता है कि उपयोगकर्ता ने ऐसे कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया हो जो पेज पर कभी मौजूद ही नहीं था.
  • स्वीकार नहीं किया गया: इंडेक्स में पेज मौजूद नहीं है - सबमिट किया गया पेज हमारे इंडेक्स में मौजूद नहीं है.
  • स्वीकार नहीं किया गया: डुप्लिकेट अनुरोध - इससे मिलता-जुलता एक और अनुरोध मौजूद है.
  • स्वीकार नहीं किया गया: पेज नहीं हटाया गया - अनुरोध करने वाले व्यक्ति ने जिस पेज को हटाया गया के तौर पर फ़्लैग किया था वह अब भी मौजूद है.
  • अस्वीकार किया गया: वजह नहीं बताई गई - अनुरोध पर किसी और वजह से कार्रवाई नहीं की गई है जिसके बारे में यहां नहीं बताया गया है.
प्रॉपर्टी के मालिकों से मिले यूआरएल हटाने के अनुरोध देखना

अपने पिछले छह महीनों के, यूआरएल हटाने के अनुरोधों की सूची देखी जा सकती है. इसमें मौजूदा और वे अनुरोध शामिल हैं जिनकी समयसीमा खत्म हो गई है.

यूआरएल हटाने के अनुरोध का इतिहास देखने के लिए:

  1. यूआरएल हटाने वाले टूल में, कुछ समय के लिए हटाए गए टैब को खोलें. इतिहास की टेबल में यह जानकारी शामिल होती है:
यूआरएल
जिस यूआरएल के लिए अनुरोध किया गया. यूआरएल के दिखाए गए सभी वर्शन, जैसे कि www/non-www/http/https अनुरोध में शामिल होते हैं.
अनुरोध किस तरह का है
अनुरोध किस तरह का है:
स्थिति
अनुरोध की स्थिति:
  • अनुरोध को प्रोसेस किया जा रहा है: अनुरोध पर काम किया जा रहा है.
  • अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया: अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया, क्योंकि इससे ऐसा ही अनुरोध पहले ही किया जा चुका है. देखें कि अनुरोध को स्वीकार न किए जाने की और क्या वजहें हो सकती हैं.
  • अनुरोध रद्द किया गया: आपने अनुरोध को रद्द कर दिया है.
  • कुछ समय के लिए हटाया गया: यूआरएल को Google Search के नतीजों से कुछ समय के लिए हटाया गया है. आपको इसे हमेशा के लिए हटा लेना चाहिए, नहीं तो छह महीनों के बाद पेज फिर से दिखने लगेगा.
  • हटाने की समयसीमा खत्म हो गई है: यूआरएल हटाने के अनुरोध की समयसीमा खत्म हो चुकी है. अगर यूआरएल हटाने का अनुरोध फिर से नहीं किया गया, तो पेज को Search के नतीजों में फिर से दिखाया जा सकता है.
  • हटाया गया: कैश मेमोरी हटाने का अनुरोध पूरा हो चुका है.

अपनी साइट के वे यूआरएल देखना जिनमें वयस्कों के लिए कॉन्टेंट होने की शिकायत की गई है

Google का इस्तेमाल करने वाले लोग, Google को किसी खास यूआरएल की शिकायत 'सिर्फ़ वयस्कों के लिए' उपलब्ध कॉन्टेंट के तौर पर कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 'सेफ़ सर्च' के सुझाव वाले टूल का इस्तेमाल करना होगा. इस टूल का इस्तेमाल करके, सबमिट किए गए यूआरएल की समीक्षा की जाती है. अगर Google को लगता है कि इस कॉन्टेंट को 'सेफ़ सर्च' के नतीजों से फ़िल्टर किया जाना चाहिए, तो इन यूआरएल पर 'वयस्कों के लिए कॉन्टेंट' का टैग लगा दिया जाता है.

अपनी साइट पर उन यूआरएल की सूची देखने के लिए जिनकी शिकायत वयस्कों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के तौर पर की गई है:

  1. यूआरएल हटाने वाला टूल खोलें.
  2. सेफ़ सर्च से फ़िल्टर करना टैब चुनें.
  3. इतिहास की टेबल में उन अनुरोधों की सूची दिखती है जो आपके कॉन्टेंट को 'वयस्कों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट' के तौर पर लेबल करने के लिए मिलते हैं.

'सेफ़ सर्च' से फ़िल्टर करने के अनुरोध की स्थिति की जानकारी इस तरह से दी जा सकती है:

  • अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है: अनुरोध मिलने के बाद कार्रवाई करने में कुछ दिन या इससे ज़्यादा समय लग सकता है.
  • अनुरोध रद्द किया गया: अनुरोध करने वाले उपयोगकर्ता ने अनुरोध रद्द कर दिया है.
  • अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया: इनमें से किसी एक वजह से अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया है.
  • फ़िल्टर किया गया: अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है और ऐसे उपयोगकर्ताओं को अब Google Search के नतीजों में यूआरएल नहीं दिखेगा जिन्होंने सेफ़ सर्च की सुविधा चालू की है.

अगर आपको लगता है कि सेफ़ सर्च की सुविधा ने आपकी साइट को गलत कैटगरी में डाल दिया गया है और आपको अपनी साइट ऑप्टिमाइज़ करने के निर्देशों का पालन करते हुए दो से तीन महीने हो चुके हैं, तो आपके पास समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प है.

यूआरएल हटाने वाले टूल और पुराना कॉन्टेंट अपडेट करने वाले टूल में अंतर

Search के नतीजों से कॉन्टेंट हटाने या उसे अपडेट करने के लिए, Search Console दो टूल दिखाता है:

  • यूआरएल हटाने वाला टूल (यह टूल): कोई इमेज या पेज अब भी मौजूद है और उसे Google Search के नतीजों से कुछ समय (180 दिनों) के लिए हटाना है या उस इमेज या पेज को पहले से ही हटा दिया गया है, लेकिन वह अब भी Google Search के खोज नतीजों में दिखता है. इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Search Console में प्रॉपर्टी का मालिक होना ज़रूरी है.
  • पुराना कॉन्टेंट अपडेट करने वाला टूल: इमेज या पेज अब वेब पर मौजूद नहीं है या उसे अपडेट कर दिया गया है. हालांकि, Google Search के खोज नतीजों में अब भी पुराना कॉन्टेंट दिख रहा है. अनुरोध स्वीकार किए जाने पर, उस इमेज या पेज (अगर अब वह वेब पर उपलब्ध नहीं है) को हटा दिया जाएगा या Search के नतीजों (अगर उसे बदल दिया गया है) में अपडेट कर दिया जाएगा. इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपको वेबसाइट का मालिक होना ज़रूरी नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9638001837125757056
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false