प्रेस प्रकाशन कैटगरी से जुड़ी सेटिंग

यह जानकारी दें कि फ़्रेंच एंसीलरी कॉपीराइट लॉ के मुताबिक आपकी साइट एक "प्रेस प्रकाशन" है या नहीं. इस कानून के तहत ही 2019 के डायरेक्टिव ऑन कॉपीराइट ऐंड रिलेटेड राइट्स (Loi n° 2019-775 du 24 juillet 2019 tendant à créer un droit voisin au profit des agences de presse et des éditeurs de presse) लागू होते हैं. यह सेटिंग, फ़्रांस में आपकी प्रॉपर्टी के टेक्स्ट स्निपेट और थंबनेल इमेज को दिखाने के तरीके पर असर डालेगी.

अपनी कैटगरी देखना या उसमें बदलाव करना

इस कैटगरी का असर

अगर साइट सेटिंग में किसी प्रॉपर्टी को "प्रेस प्रकाशन" के तौर पर रखा गया है, तो Google के खोज नतीजों, जैसे कि Web Search या 'डिस्कवर' में उस साइट के टेक्स्ट स्निपेट या थंबनेल इमेज नहीं दिखाए जाएंगे. ऐसा फ़्रांस के उपयोगकर्ताओं को खोज नतीजे दिखाते समय किया जाएगा. हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब नतीजे वाला पेज, साइट की सेटिंग को ज़्यादा से ज़्यादा स्निपेट या ज़्यादा से ज़्यादा इमेज झलक दिखाने जैसे किसी निर्देश से न बदले.

Google Search में इस तरह के "प्रेस प्रकाशन" के लिए डिफ़ॉल्ट खोज नतीजा कुछ ऐसा दिखता है:

बिना स्‍निपेट वाले सर्च नतीजे: इस पेज के लिए कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है

क्या इस सेटिंग से मेरी रैंकिंग पर असर पड़ता है?
कुछ सुविधाएं, झलक में दिखाने लायक कॉन्टेंट की उपलब्धता पर निर्भर करती हैं. उदाहरण के लिए, स्निपेट के बिना कोई 'फ़ीचर्ड स्निपेट' नहीं हो सकता. कुछ दूसरी सुविधाएं नतीजों का क्रम बदल सकती हैं, ताकि झलक का साइज़ छोटा होने की वजह से कम जगह लेने वाले नतीजों को एक ग्रुप में रखा जा सके. डिज़ाइन से जुड़ी इन ज़रूरी चीज़ों के अलावा, "प्रेस प्रकाशन" स्टेटस के आधार पर Search की रैंकिंग में Google कोई बदलाव नहीं करेगा. हालांकि, उपयोगकर्ता अगर झलक की किसी शैली के मुकाबले दूसरी शैली को ज़्यादा पसंद करते हैं, तो इसकी वजह से आपको क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में बदलाव दिख सकता है.

स्निपेट, थंबनेल, और ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) में बदलाव करने या उन्हें चालू करने का तरीका

टेक्स्ट स्निपेट और थंबनेल इमेज, खोज नतीजे के तौर पर आपका पेज देख रहे लोगों की मदद कर सकते हैं. इनसे, लोगों को आपके पेज की झलक मिलती है और वे ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ पाते हैं कि आपका पेज, उनकी खोज से कैसे मेल खा रहा है. ऐसे टेक्स्ट या इमेज की झलक में बदलाव करने या उन्हें चालू करने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा स्निपेट या ज़्यादा से ज़्यादा इमेज झलक दिखाने के निर्देश का इस्तेमाल करें. स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करके, आप अन्य खास सुविधाएं और ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) चालू कर सकते हैं.

इस कैटगरी से कौन-कौनसे पेज पर असर पड़ता है

प्रॉपर्टी सेटिंग से आपकी कैटगरी का पता चलता है. कैटगरी का असर किसी डोमेन या उप डोमेन के सभी यूआरएल पर पड़ता है, बशर्ते:

इनहेरिटेंस

इस सेटिंग को सभी चाइल्ड प्रॉपर्टी ने इनहेरिट किया है. हालांकि, कोई चाइल्ड प्रॉपर्टी अपनी पैरंट प्रॉपर्टी सेटिंग को पूरी तरह से ओवरराइड कर सकती है.

आप Search Console में पैरंट प्रॉपर्टी खोलकर उसकी सेटिंग देख सकते हैं. अगर आपके पास पैरंट प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं है, तो नतीजे कैसे दिखते हैं यह देखने के लिए आप चाइल्ड साइट के पेजों को Google Search पर खोज सकते हैं.

वैकल्पिक यूआरएल

फ़्रेंच एंसीलरी कॉपीराइट लॉ के मुताबिक "प्रेस प्रकाशन" होने से किसी पेज के किसी दूसरे वर्शन पर असर नहीं पड़ता. हालांकि, ऐसा तब ही होता है, जब वह वर्शन कैननिकल वर्शन होने के बजाय किसी दूसरी प्रॉपर्टी पर हो. उदाहरण के लिए, अगर कोई डेस्कटॉप पेज example.com/page पर है और एएमपी वर्शन exampleamp.com/page पर है, तो इनमें से हर यूआरएल के लिए "प्रेस प्रकाशन" सेटिंग, अलग से अपनी खुद की प्रॉपर्टी से मैनेज होगी.

हालांकि, अगर वैकल्पिक वर्शन उसी प्रॉपर्टी या चाइल्ड प्रॉपर्टी पर होता है, तो चाइल्ड प्रॉपर्टी (m.example.com) इन सेटिंग को पैरंट प्रॉपर्टी (example.com) से इनहेरिट करती है. हालांकि, ऐसा तब नहीं होता, जब चाइल्ड प्रॉपर्टी, पैरंट प्रॉपर्टी की सेटिंग को पूरी तरह से बदल दे.

कैटगरी बदलना

अगर आप फ़्रेंच एंसीलरी कॉपीराइट लॉ के लिए अपने पेज की "प्रेस प्रकाशन" कैटगरी को बदलना चाहते हैं, तो सेटिंग पेज खोलें:

  • अगर "इनहेरिट सेटिंग" बॉक्स पर सही का निशान लगा है, तो इसका मतलब है कि इस प्रॉपर्टी की सेटिंग किसी कंटेनिंग प्रॉपर्टी से ली गई है. इनहेरिट की गई सेटिंग बदलने के लिए:
    1. सेटिंग इनहेरिट करें पर लगा सही का निशान हटाएं.
    2. इस प्रॉपर्टी की 'प्रॉपर्टी सेटिंग' पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.
  • अगर "सेटिंग इनहेरिट करें" बॉक्स पर सही का निशान नहीं लगा है, तो इस प्रॉपर्टी की 'प्रॉपर्टी सेटिंग' पर सही का निशान लगाएं या हटाएं. आप जो सेटिंग चुनते हैं वह किसी भी कंटेनिंग प्रॉपर्टी की सेटिंग को बदल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4875236005379364532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false