मैसेज पैनल

मैसेज पैनल में जाकर, मौजूदा प्रॉपर्टी के बारे में Search Console के मैसेज पढ़ें. आपके ईमेल पते पर प्रॉपर्टी के बारे में भेजे गए सभी मैसेज, मैसेज पैनल में उपलब्ध होते हैं.

अपने मैसेज पढ़ना

Search Console में सबसे ऊपर मौजूद बेल आइकॉन  पर क्लिक करके, मैसेज पैनल खोलें. क्विक लिंक

मैसेज आइकॉन पर दिखने वाली संख्या 'नहीं पढ़े गए मैसेज' की संख्या होती है. कोई नया मैसेज आने पर ही यह संख्या दिखेगी. मैसेज पैनल खोलने पर यह गायब हो जाएगी.

पैनल में मौजूद किसी मैसेज को पढ़ने के लिए उस पर क्लिक करें.

Search Console दो तरह के मैसेज भेजता है:

  • प्रॉपर्टी की जानकारी वाले मैसेज, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को भेजे जाते हैं. उदाहरण के लिए, इंडेक्स करने की किसी नई समस्या के बारे में चेतावनी देने वाले मैसेज. मैसेज पैनल में, पिछले एक साल के दौरान प्रॉपर्टी के बारे में भेजे गए सभी मैसेज मौजूद होते हैं. भले ही, उस दौरान Search Console में आपके पास इस प्रॉपर्टी का ऐक्सेस था या नहीं.
  • उपयोगकर्ता मैसेज, खास उपयोगकर्ता को ही भेजे जाते हैं. उदाहरण के लिए, आपको मिला ऐक्सेस बदलने या उसे हटाने पर मिलने वाले मैसेज.

मैसेज का इतिहास और ये किसे दिखेंगे

प्रॉपर्टी के मालिक की पुष्टि हो जाने के बाद ही, मैसेज को प्रॉपर्टी के मैसेज के इतिहास में सेव किया जाता है. इस दौरान प्रॉपर्टी को भेजे गए सभी मैसेज, मैसेज के इतिहास में शामिल होते हैं. भले ही, मैसेज मिलने के दौरान आपके पास इस प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई अनुमति न रही हो. पैनल में ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 मैसेज हो सकते हैं.

मैसेज आपको सिर्फ़ तब दिखता है, जब आपके पास उस मैसेज को देखने की ज़रूरी अनुमति होती है.

पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया का निशान लगाना

मैसेज वाले पेज में मौजूद मैसेज पढ़ लिए जाने पर, उस पर पढ़ा गया का निशान लगा दिया जाएगा. एक या एक से ज़्यादा मैसेज के लिए, पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया स्टेटस बदला जा सकता है. इसका तरीका नीचे बताया गया है:

एक मैसेज

मैसेज के सबसे ऊपर मौजूद मेल आइकॉन का इस्तेमाल करके, खोले गए किसी मैसेज पर 'नहीं पढ़ा गया' का निशान लगाएं. मैसेज की सूची में, एक साथ कई चेकबॉक्स पर निशान लगाकर भी ऐसा किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा मैसेज पर पढ़ा गया या नहीं पढ़ा गया का निशान लगाना

मैसेज की सूची में एक या एक से ज़्यादा मैसेज चुनें. इसके बाद, चुने गए सभी मैसेज पर, पढ़ा गया या नहीं पढ़ा गया का निशान लगाएं.

मैसेज फ़िल्टर करना

सूची के ऊपर ड्रॉपडाउन से चुनने वाले बॉक्स का इस्तेमाल करके, अलग-अलग तरह के मैसेज को फ़िल्टर करें. अपने हिसाब से फ़िल्टर चुनें. सभी मैसेज देखने के लिए "सभी तरह के मैसेज" चुनें.

मैसेज की प्राथमिकताएं सेट करना

ईमेल प्राथमिकताओं वाले पेज पर जाकर, मैसेज की अपनी प्राथमिकताएं सेट की जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9478042236881672128
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false