मुझे Search Console से ईमेल क्यों मिला है?

जब साइट पर कोई अहम इवेंट होता है, तब Search Console वेबसाइट के मालिकों को मैसेज भेजता है. अगर आपको अपनी वेबसाइट के बारे में Search Console से मैसेज मिला है, तो इसका मतलब है कि आपने Search Console में किसी साइट के मालिक के रूप में साइन इन किया है. इसके अलावा, इस तरह का मैसेज तब भी भेजा जाता है, जब दूसरी साइट का मालिक आपको Search Console में साइट के मालिक के तौर पर जोड़ता है या जब आपकी वेबसाइट को होस्ट करने वाली कंपनी आपको Search Console में साइट के मालिक के रूप में अपने आप रजिस्टर कर देती है.

हमारा मानना है कि ये मैसेज आपके लिए मददगार होते हैं. हालांकि, अगर आपको लगता है कि ये मैसेज आपके काम के नहीं है या आपको इनसे परेशानी होती है, तो आप किसी खास तरह के मैसेज या सभी मैसेज पाना बंद कर सकते हैं.

मैसेज पाने की सुविधा बंद करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपनी प्रॉपर्टी के लिए, ईमेल की सेटिंग वाला पेज खोलें (उपयोगकर्ता सेटिंग उपयोगकर्ता सेटिंग का आइकॉन> ईमेल की सेटिंग). पक्का करें कि आपने Search Console में उसी खाते से साइन इन किया हो जिस पर ईमेल मिला है.
  2. किसी खास तरह के मैसेज पाना बंद किए जा सकते हैं. इसके लिए, उस मैसेज के आगे मौजूद म्यूट करें को चुनें जिसे बंद करना है. सभी तरह के मैसेज पाना बंद करने के लिए, ईमेल सूचनाएं चालू करें से सही का निशान हटाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3858384780396698736
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false