Google के लिए साइट के लिंक जोड़ने के सबसे सही तरीके

Google, लिंक का इस्तेमाल करके यह तय करता है कि पेज कितने काम के हैं. साथ ही, यह पेजों को क्रॉल करने के लिए, नए पेजों का पता लगाता है. जानें कि अपने लिंक को क्रॉल करने लायक कैसे बनाएं, ताकि Google आपके पेज पर दिए गए लिंक से, आपकी साइट के दूसरे पेज ढूंढ सके. साथ ही, अपने ऐंकर टेक्स्ट को बेहतर बनाने का तरीका जानें, ताकि लोगों और Google के लिए आपके कॉन्टेंट को समझना आसान हो.

Google आपकी साइट का लिंक सिर्फ़ तब क्रॉल करता है, जब यह<a> एचटीएमएल एलिमेंट (इसेऐंकर एलिमेंट ) होता है और इसमें href एट्रिब्यूट जुड़ा होता है. Google के क्रॉलर, दूसरे फ़ॉर्मैट में मौजूद ज़्यादातर लिंक को पार्स और एक्सट्रैक्ट नहीं करेंगे. Google, <a> एलिमेंट से ऐसे यूआरएल को भरोसेमंद तरीके से एक्सट्रैक्ट नहीं कर सकता जिनमें href एट्रिब्यूट या दूसरे टैग हैं. हालांकि, ये टैग स्क्रिप्ट इवेंट की वजह से लिंक की तरह काम करते हैं. यहां लिंक के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इनसे पता चलता है कि Google किस तरह के लिंक को पार्स कर सकता है और किस तरह के लिंक को नहीं:

सुझाया गया (Google पार्स कर सकता है)

<a href="https://example.com">
<a href="/products/category/shoes">

हालांकि, हम इसका सुझाव नहीं देते हैं, फिर भी Google इसे पार्स करने की कोशिश कर सकता है:

<a routerLink="products/category">
<span href="https://example.com">
<a onclick="goto('https://example.com')">

पक्का करें कि आपके <a> एलिमेंट में मौजूद यूआरएल, किसी ऐसे सही वेब पते पर ले जाता हो. इसका मतलब है कि यह यूआरआई जैसा दिखना चाहिए जिसे Google क्रॉलर उसे अनुरोध भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए:

सुझाया गया (Google इसकी पुष्टि कर सकता है):

<a href="https://example.com/stuff">
<a href="/products">
<a href="/products.php?id=123">

हालांकि, हम इसका सुझाव नहीं देते हैं, फिर भी Google इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर सकता है:

<a href="javascript:goTo('products')">
<a href="javascript:window.location.href='/products'">

ऐंकर टेक्स्ट का प्लेसमेंट

ऐंकर टेक्स्ट, जिसे लिंक टेक्स्ट भी कहा जाता है, यह लिंक का दिखाई देने वाला टेक्स्ट होता है. यह टेक्स्ट, लोगों और Google को लिंक किए जाने वाले पेज के बारे में जानकारी देता है. ऐंकर टेक्स्ट को <a> एलिमेंट के बीच में रखें, जिन्हें Google क्रॉल कर सकता है.

सही:

<a href="https://example.com/ghost-peppers">घोस्ट पेपर</a>

गलत (खाली लिंक टेक्स्ट):

<a href="https://example.com"></a>

फ़ॉलबैक के तौर पर, Google title एट्रिब्यूट को ऐंकर टेक्स्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है, अगर <a> एलिमेंट किसी वजह से खाली है.

<a href="https://example.com/ghost-pepper-recipe" title="लाल मिर्च का अचार बनाने का तरीका"></a>

लिंक के तौर पर इमेज इस्तेमाल करने के लिए, Google img एलिमेंट के alt एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, ऐंकर टेक्स्ट के तौर पर करता है. इसलिए, अपनी इमेज में जानकारी देने वाला वैकल्पिक टेक्स्ट ज़रूर जोड़ें:

<a href="/add-to-cart.html"><img src="enchiladas-in-shopping-cart.jpg" alt="अपने कार्ट में एनचिलाडा जोड़ें"/></a>

अगर ऐंकर टेक्स्ट डालने के लिए, JavaScript का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पक्का करें कि यह रेंडर किए गए एचटीएमएल में मौजूद हो. इसके लिए, यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें.

अच्छा ऐंकर टेक्स्ट लिखना

अच्छे ऐंकर टेक्स्ट को कम शब्दों में बताया जाता है. साथ ही, यह जिस पेज पर होता है और जिस पेज से लिंक करता है उसके हिसाब से सही और काम का होता है. इससे लिंक के लिए संदर्भ मिलता है और यह आपकी ऑडियंस के लिए अपेक्षाएं तय कर देता है. आपका ऐंकर टेक्स्ट जितना बेहतर होगा, लोगों के लिए आपकी साइट पर नेविगेट करना उतना ही आसान होगा. साथ ही, Google के लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि वह ऐंकर टेक्स्ट किस पेज से जुड़ा है.

खराब (बहुत सामान्य):

ज़्यादा जानने के लिए, <a href="https://example.com">यहां क्लिक करें</a>.
<a href="https://example.com">ज़्यादा पढ़ें</a>.
हमारे पनीर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी <a href="https://example.com">वेबसाइट</a> पर जाएं.
हमारे पास एक <a href="https://example.com">लेख</a> है, जिसमें इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है कि पनीर कैसे बनाया जाता है.

बेहतर (ज़्यादा जानकारी देने वाला):

खरीदने के लिए उपलब्ध पनीर की पूरी सूची देखने के लिए, <a href="https://example.com">पनीर के टाइप की सूची</a> देखें.

खराब (बहुत लंबा)

अगले मंगलवार से, <a href="https://example.com">नाइटेड काऊ ने विस्कॉन्सिन के स्थानीय निवासियों को फिर से खुलने के उपलक्ष्य में न्योता दिया है. शुरुआती 20 ग्राहकों के लिए, गाय के आकार वाली बर्फ़ की मूर्तियां भी दी जाएंगी</a>.

बेहतर (ज़्यादा सटीक):

अगले मंगलवार से, <a href="https://example.com">नाइटेड काऊ ने विस्कॉन्सिन के स्थानीय निवासियों को फिर से खुलने के उपलक्ष्य में का न्योता दिया है. शुरुआती 20 ग्राहकों के लिए, गाय के आकार वाली बर्फ़ की मूर्तियां भी दी जाएंगी</a>.

जहां तक हो सके, सामान्य तरीके से लिखें. साथ ही, जिस पेज को भी लिंक किया जा रहा है उससे जुड़े हर कीवर्ड को दिखाने से बचें. (ध्यान रखें कि कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना) हमारी स्पैम नीतियों का उल्लंघन है). खुद से पूछें कि क्या अगले पेज को समझने के लिए, ऑडियंस को इन कीवर्ड की ज़रूरत है? अगर आपको लगता है कि आपने ऐंकर टेक्स्ट में कीवर्ड को ज़बरदस्ती दिखाया है, तो हो सकता है कि यह बहुत ज़्यादा हो.

अपने लिंक के बारे में संदर्भ देना न भूलें. लिंक से पहले और बाद में इस्तेमाल होने वाले शब्द अहम हैं. इसलिए, पूरे वाक्य पर ध्यान दें. लिंक को एक-दूसरे के साथ न जोड़ें; आपकी ऑडियंस के लिए लिंक के बीच अंतर करना मुश्किल होता है और हर लिंक के लिए, आस-पास का टेक्स्ट दिखाई नहीं देता है.

खराब (एक-दूसरे के बगल में बहुत ज़्यादा लिंक):

मैंने <a href="https://example.com/page4">इस</a> <a href="https://example.com/page5">साल</a> <a href="https://example.com/page1">बहुत</a> <a href="https://example.com/page2">से</a> <a href="https://example.com/page3">बार</a> पनीर के बारे में लिखा है.

बेहतर (संदर्भ देने के लिए, लिंक अलग किए जाते हैं):

मैंने इस साल कई बार पनीर के बारे में लिखा है: <a href="https://example.com/blue-cheese-vs-gorgonzola">नीले पनीर और गॉर्गोंज़ोला पर विवाद</a> को कौन भूल सकता है, <a href="https://example.com/worlds-oldest-brie">दुनिया के सबसे पुराने सफ़ेद पनीर</a> का टुकड़ा, जिसने रिसर्च में सबसे अच्छे पनीर का पदक जीता था, <a href="https://example.com/the-lost-cheese">आखिरी पनीर</a> की दिलचस्प कहानी, और मेरी पसंदीदा <a href="https://example.com/boy-and-his-cheese"> एक लड़का और उसका पनीर: एक-दूसरे से काफ़ी अलग दो दोस्तों की कहानी</a>.

आम तौर पर, आपको बाहरी वेबसाइटों की ओर इशारा करने वाले लिंक जोड़ने का विकल्प ठीक लग सकता है. हालांकि, इंटरनल लिंक के लिए इस्तेमाल किए गए ऐंकर टेक्स्ट पर ज़्यादा ध्यान देने से, लोगों और Google को आपकी साइट को बेहतर ढंग से समझने और उस पर मौजूद दूसरे पेजों को खोजने में मदद मिल सकती है. आपकी साइट पर हर उस पेज के लिए कम से कम एक लिंक ज़रूर होना चाहिए जिसकी आपको परवाह है. इस बारे में सोचें कि आपकी साइट पर ऐसे कौनसे रिसॉर्स हैं जिनसे ऑडियंस को आपकी साइट पर दिए गए किसी पेज को समझने में मदद मिलेगी. साथ ही, उन पेजों को संदर्भ के हिसाब से लिंक करें.

दूसरी साइटों को लिंक करने से डरने जैसी कोई बात नहीं है; असल में, बाहरी लिंक का इस्तेमाल करने से, भरोसेमंद जानकारी पाने में मदद मिल सकती है. उदाहरण के लिए, आपके सोर्स का हवाला देना. ऐसी बाहरी साइटों के लिंक जोड़ें जो आपके लिए सही हों. साथ ही, अपनी ऑडियंस को संकेत दें कि उन्हें किस तरह का कॉन्टेंट देखने को मिल सकता है.

अच्छा (आपके सोर्स का हवाला देना):

स्विट्ज़लैंड की रिसर्च टीम के हाल ही में किए गए अध्ययन के मुताबिक, एमेंटल चीज़ व्हील को जब संगीत के बीच रखा गया, तो उसके स्वाद में थोड़ी मिठास आई. वहीं, जब कंट्रोल चीज़ व्हील, जिसे संगीत के बीच नहीं रखा गया, उसके स्वाद में कोई बदलाव नहीं आया. इस बारे में पूरी जानकारी <a href="https://example.com">पनीर, सराउंड साउंड के बीच—खाना बनाने की कला का एक प्रयोग</a> में उपलब्ध है.

nofollow का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब आपको सोर्स पर भरोसा न हो. हालांकि, इसका इस्तेमाल अपनी साइट पर मौजूद हर बाहरी लिंक के लिए न करें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी पनीर में ज़बरदस्त दिलचस्पी है और किसी ने आपके पसंदीदा पनीर की बुराई करने वाला कोई लेख पब्लिश किया है, तो आपको उसके जवाब में एक लेख लिखना सही लग सकता है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि आप साइट को अपने लिंक से अपने बारे में जानकारी शेयर नहीं करना चाहें. ऐसे में, nofollow का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा.

अगर आपको लिंक करने के लिए किसी तरह का पेमेंट किया गया था, तो sponsored या nofollow का इस्तेमाल करके, इन लिंक को स्वीकार करें. अगर उपयोगकर्ता, आपकी साइट पर लिंक जोड़ सकते हैं (उदाहरण के लिए, आपकी साइट पर, फ़ोरम सेक्शन या सवाल और जवाब वाला सेक्शन है), तो इन लिंक में भी ugc या nofollow जोड़ें.