मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट

 इस रिपोर्ट में यह देखा जा सकता है कि आपकी साइट के ख़िलाफ़ कोई मैन्युअल ऐक्शन तो नहीं लिया गया है. साथ ही, साइट के ख़िलाफ़ पहले लिए गए मैन्युअल ऐक्शन का इतिहास भी देखा जा सकता है.

अगर साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लिया गया है, तो Google के खोज नतीजों में साइट का कुछ हिस्सा या फिर पूरी साइट ही नहीं दिखेगी.

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट खोलें

 

Search Console में मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट - Google Search Console की ट्रेनिंग

मैन्युअल ऐक्शन कब लिया जाता है?

Google किसी साइट के ख़िलाफ़ मैन्युअल ऐक्शन तब लेता है, जब Google के लिए काम करने वाला कोई समीक्षक यह पक्का कर लेता है कि उस साइट पर ऐसे पेज मौजूद हैं जो स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों के मुताबिक नहीं हैं. ज़्यादातर मैन्युअल ऐक्शन, हमारे Search इंडेक्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिशों के मामले में लिए जाते हैं. इस तरह की समस्याएं होने पर, उपयोगकर्ताओं को बिना कोई संकेत दिए, पेज या साइट को खोज के नतीजों में नीचे दिखाया जाने लगता है या उन्हें खोज नतीजों से हटा दिया जाता है.

अगर आपकी साइट के ख़िलाफ़ कोई मैन्युअल ऐक्शन लिया जाता है, तो हम उसकी सूचना मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और Search Console के मैसेज सेंटर में देते हैं.

मैन्युअल ऐक्शन क्यों ज़रूरी हैं?

सर्च इंजन शुरू होने के बाद से ही, बहुत सारे लोग अपनी साइट को खोज नतीजों में सबसे ऊपर दिखाने के लिए, सिस्टम को गच्चा देने वाले तरीके अपनाते आए हैं. यह उन लोगों के लिए ठीक नहीं है जो कुछ ढूंढने के लिए सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा होने से, सही और काम के नतीजे नीचे चले जाते हैं और ऐसे नतीजे पहले दिखने लगते हैं जो काम के नहीं होते. साथ ही, किसी खोज क्वेरी के लिए सबसे सही कॉन्टेंट दिखाने वाली वेबसाइटें भी खोज नतीजों में मुश्किल से दिखती हैं. इन्हीं सब वजहों से, हम Google के शुरुआती दिनों से ही स्पैम करने वालों को रोकने की कोशिश में जुटे हैं. साथ ही, खोज क्वेरी के हिसाब से सही जवाब पाने में उपयोगकर्ताओं की मदद कर रहे हैं और यह कोशिश कर रहे हैं कि किसी खोज क्वेरी के लिए सबसे सही कॉन्टेंट दिखाने वाली वेबसाइटों को ट्रैफ़िक मिले.

खोज को बेहतर बनाने के लिए Google लगातार काम कर रहा है. हम डेटा के आधार पर काम करते हैं और खोज नतीजों की क्वालिटी की लगातार जांच करते रहते हैं. इस काम में विश्लेषकों, शोध करने वालों, और आंकड़ों के विशेषज्ञों की मदद ली जाती है. हमारे एल्गोरिदम में जो बदलाव होते हैं उन्हें रिलीज़ करने से पहले, बारीकी से उनकी जांच की जाती है. हम यह देखते हैं कि बदलावों की वजह से, खोज के नतीजों में किसी साइट के दिखने पर क्या असर हो सकता है. हमारे एल्गोरिदम के बारे में ज़्यादा जानकारी.

हमारे एल्गोरिदम, स्पैम का पता लगाने का काम बहुत अच्छी तरह से करते हैं. ज़्यादातर मामलों में, अपने-आप ही स्पैम का पता लग जाता है और हम खोज नतीजों से उसे हटा देते हैं. हालांकि, अपने इंडेक्स की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए, हम खोज नतीजों में शामिल स्पैम को हटाने के लिए मैन्युअल ऐक्शन भी लेते हैं.

क्या मेरी साइट के ख़िलाफ़ मैन्युअल ऐक्शन लिए गए हैं?

इस रिपोर्ट में सबसे ऊपर, आपको दिखेगा कि आपकी साइट के ख़िलाफ़ कितने मैन्युअल ऐक्शन लिए गए हैं. अगर आपकी साइट के ख़िलाफ़ कोई मैन्युअल ऐक्शन नहीं लिया गया है, तो आपको हरे रंग का सही का निशान दिखेगा. साथ ही, एक मैसेज दिखेगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि आपकी साइट के ख़िलाफ़ कोई मैन्युअल ऐक्शन नहीं लिया गया है.

मैंने यह साइट अभी खरीदी है!

अगर आपने हाल में कोई ऐसी साइट खरीदी है जो पहले से ही स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन कर रही थी, तो मैन्युअल ऐक्शन रिपोर्ट में बताई गई सभी समस्याएं हल करें. इसके बाद, साइट को खोज नतीजों में फिर से दिखाने के अनुरोध के साथ यह जानकारी दें कि आपने यह साइट हाल में खरीदी है और अब यह हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करती.

मैन्युअल ऐक्शन का असर साइट के किन पेजों पर पड़ा है?

मैन्युअल ऐक्शन की जानकारी को बड़ा करके देखने पर, आपको समस्याओं की सूची और उन पेजों की जानकारी मिलेगी जिन पर इस कार्रवाई का असर पड़ा है. इसमें आपकी साइट के कुछ पेज या पूरी साइट हो सकती है. यह ज़रूरी नहीं है कि किसी खास तरह की समस्या वाले सभी पेजों पर कार्रवाई का असर पड़ा हो.

उदाहरण:

  • https://example.com/real-estate/*real-estate/ डायरेक्ट्री में आने वाले कुछ या सभी पेजों पर मैन्युअल ऐक्शन का असर पड़ा है.
  • सभी पेजों पर असर पड़ा है – यह जानकारी दिखने का मतलब है कि मैन्युअल ऐक्शन का असर पूरी साइट पर पड़ा है.

मैं इस समस्या को कैसे हल करूं?

अपनी साइट पर मैन्युअल ऐक्शन को ठीक करने का तरीका:

  1. ज़्यादा जानकारी के लिए, रिपोर्ट में मैन्युअल ऐक्शन के बारे में जानकारी देने वाले पैनल को बड़ा करके देखें.
  2. देखें कि मैन्युअल ऐक्शन का असर किन पेजों पर पड़ा है.
  3. देखें कि समस्या किस तरह की है और उसके ब्यौरे में क्या जानकारी दी गई है. समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने और उसे हल करने का तरीका जानने के लिए, "ज़्यादा जानें" लिंक पर क्लिक करें. (इस पेज पर नीचे, हर कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी).
  4. उन सभी पेजों पर समस्या को हल करेंजिन पर असर पड़ा है. सिर्फ़ कुछ ही पेजों पर समस्या हल करने से, यह ज़रूरी नहीं है कि वे पेज या आपकी साइट का कुछ हिस्सा खोज नतीजों में दिखने लगे. अगर आपकी साइट पर एक से ज़्यादा मैन्युअल ऐक्शन लिए गए हैं, तो उनके बारे में पढ़ें और उन सभी को ठीक करें.
  5. पक्का करें कि Google आपके पेजों को ऐक्सेस कर पा रहा हो, जिन पेजों पर मैन्युअल ऐक्शन का असर पड़ा है उन्हें ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन करने की ज़रूरत न पड़ रही हो, paywall लागू न किया गया हो, और robots.txt फ़ाइल या noindex डायरेक्टिव से भी उन पेजों पर रोक न लगी हो. पेज को ऐक्सेस किया जा सकता है या नहीं यह देखने के लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल की मदद ली जा सकती है.
  6. रिपोर्ट में शामिल सभी गड़बड़ियों को सभी पेजों पर ठीक करने के बाद, इस रिपोर्ट में समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प को चुनें. साइट को फिर से शामिल करने का अनुरोध करते समय, गड़बड़ियों को ठीक किए जाने के बारे में जानकारी दें. ठीक तरह से किए गए अनुरोध में तीन चीज़ें शामिल होती हैं:
    • साइट की क्वालिटी से जुड़ी समस्या के बारे में सटीक जानकारी.
    • समस्या को हल करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी.
    • आपकी हर कोशिश के नतीजों के बारे में जानकारी.
  7. साइट को फिर से शामिल करने के अनुरोध की समीक्षा करने में कुछ समय लग सकता है (नीचे देखें). आपको इस बारे में ईमेल से सूचना दी जाएगी. अनुरोध करने पर, आपको पुष्टि वाला एक मैसेज मिलेगा जिससे आपको पता चलेगा कि आपकी साइट की समीक्षा की जा रही है. जब तक आपके पिछले अनुरोध पर आखिरी फ़ैसला नहीं हो जाता, तब तक फिर से समीक्षा का अनुरोध न करें.

साइट को फिर से शामिल करने के लिए, उसकी समीक्षा करने में कितना समय लगेगा?

ज़्यादातर साइटों को फिर से शामिल करने के लिए, उनकी समीक्षा करने में कुछ दिन या कुछ हफ़्ते लग सकते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में सामान्य से ज़्यादा समय लग सकता है. जैसे: लिंक से जुड़ी समस्या की वजह से हटाई गई साइट को फिर से शामिल करने के अनुरोध की समीक्षा करने में. साइट की समीक्षा करने का अनुरोध मिलने के बाद, हम आपको ईमेल पर इस बात की सूचना देंगे कि आपके अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है. समीक्षा पूरी होने पर भी आपको इस बारे में ईमेल से जानकारी भेजी जाएगी. जब तक आपको पता न चल जाए कि आपके पिछले अनुरोधों पर क्या फ़ैसला लिया गया है, तब तक अपनी साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध न करें.

मैन्युअल ऐक्शन की सूची

Google जो भी मैन्युअल ऐक्शन ले सकता है उनकी जानकारी यहां दी गई है. साथ ही, उन्हें ठीक करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है.

साइट पर तीसरे पक्ष का स्पैम वाला काफ़ी कॉन्टेंट होना
Google को पता चला है कि आपकी साइट के एक बड़े हिस्से में स्पैम वाला कॉन्टेंट है. इसकी वजह से, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन हो रहा है. इसके अलावा, खोज के नतीजों में इस कॉन्टेंट की थोड़ी या कोई अहमियत भी नहीं है. स्पैम वाला कॉन्टेंट आपके फ़ोरम, गेस्टबुक, सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, फ़ाइल अपलोड करने वाले पेज, बिना शुल्क वाली होस्टिंग सेवा या खोज वाले अंदरूनी पेजों पर दिख सकता है.
ऐसा हो सकता है कि स्पैम वाला यह कॉन्टेंट, आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों या किसी अन्य तीसरे पक्ष ने जनरेट किया हो. साथ ही, इस कॉन्टेंट का इस्तेमाल, आपकी साइट के असल कॉन्टेंट के बजाय स्पैम का प्रचार करने के लिए किया जा रहा हो.
अगर आपको Google से इस तरह के स्पैम के बारे में सूचना मिलती है, तो इसका मतलब यह है कि हमारी नज़र में आपकी साइट की क्वालिटी काफ़ी अच्छी है. इसलिए, हमें पूरी साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लेने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई. इस मैन्युअल ऐक्शन का असर सिर्फ़ उन पेजों पर होगा जिन पर स्पैम वाला कॉन्टेंट है. हालांकि, अगर आपकी साइट पर इस तरह के स्पैम वाला कॉन्टेंट बहुत ज़्यादा है, तो इसका असर हमारे आकलन पर पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि इससे उपयोगकर्ताओं का अनुभव खराब होता है. साथ ही, इसका असर साइट की प्रतिष्ठा और रैंकिंग पर भी पड़ता है.

सुझाई गई कार्रवाइयां

लोगों का बनाया गया स्पैमस्पैम टिप्पणी और बिना शुल्क वाले होस्ट स्पैम की रोकथाम से जुड़े दस्तावेज़, और हैक किए गए पेजों को ठीक करने के तरीके के बारे में जानने के लिए, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियां देखें. इसके बाद, अपनी साइट पर हुए उल्लंघनों की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए ये तरीके अपनाएं:

  1. अपनी साइट पर ऐसे पेजों का पता लगाएं जिन पर उपयोगकर्ता, वेबसाइट पर आने वाले लोग या अन्य तीसरे पक्ष, कॉन्टेंट जोड़ सकते हों या इसका इस्तेमाल कर सकते हों. ये पेज कई तरह के हो सकते हैं, जैसे कि आपके फ़ोरम, गेस्टबुक, सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, फ़ाइल अपलोड करने वाले पेज, बिना शुल्क वाली होस्टिंग सेवा या खोज वाले ऐसे अंदरूनी पेज जिन पर लोग अपनी क्वेरी भेज सकते हैं.
  2. इस बारे में बेहतर जानकारी पाने के लिए कि स्पैम वाला कॉन्टेंट कहां दिखता है, Search Console के मैसेज सेंटर या ईमेल से मिले मैसेज में, उदाहरण के तौर पर दिए गए यूआरएल की समीक्षा करें. इसके अलावा, Google के खोज नतीजे वाले पेज पर "site:" ऑपरेटर का इस्तेमाल करके, कृपया अपनी साइट पर गलत या स्पैम वाला कॉन्टेंट ढूंढें. साइट के विषय से अलग कीवर्ड जोड़कर स्पैम कॉन्टेंट का पता लगाया जा सकता है, जैसे कि कारोबारी या वयस्क (अश्लील कॉन्टेंट वाले) कीवर्ड. उदाहरण के लिए, आपकी साइट पर मौजूद जो कॉन्टेंट काम का नहीं है उसका पता लगाने के लिए, [site:your-domain-name viagra] या [site:your-domain-name free movie watch online] खोजें. इस तरह की चीज़ें खोजें:
    • आपकी साइट के विषय से मेल न खाने वाला कोई टेक्स्ट या विषय से अलग किसी पोस्ट का लिंक, जिसका इस्तेमाल किसी तीसरे पक्ष की वेबसाइट या सेवा का प्रचार करने के मकसद से किया जा रहा हो, जैसे कि "बिना शुल्क के फ़िल्म डाउनलोड करें" या "ऑनलाइन देखें”
    • ऐसे बेमतलब के शब्द या टेक्स्ट जिन्हें देखकर लगे कि वे अपने-आप जनरेट हुए हैं
    • टिप्पणियां या उपयोगकर्ताओं की सबमिट की गई ऐसी जानकारी जिनके कीवर्ड व्यावसायिक या नकली लगें. ये उपयोगकर्ता नाम "बीमा छूट" जैसे हो सकते हैं, जो किसी असली उपयोगकर्ता नाम जैसे नहीं लगते और ऐसी साइटों पर ले जाते हैं जिनका आपकी वेबसाइट से कोई मतलब नहीं होता
    • अंदरूनी खोज के नतीजे, जहां उपयोगकर्ता की क्वेरी के नतीजों में किसी तीसरे पक्ष की वेबसाइट या सेवा का प्रचार किया जा रहा हो
  3. अपने वेब सर्वर की लॉग फ़ाइल पर नज़र रखें और देखें कि साइट का ट्रैफ़िक अचानक तेज़ी से बढ़ने तो नहीं लगा. खास तौर पर, हाल में बनी वेबसाइटों पर ज़रूर ध्यान दें. यूआरएल पैटर्न में ऐसे कीवर्ड वाले यूआरएल ढूंढें जो आपकी वेबसाइट के हिसाब से काम के न हों. आप Search की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, Google Search में अपनी वेबसाइट के सबसे ज़्यादा क्लिक किए गए पेजों की जानकारी पा सकते हैं.
  4. किसी भी आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हटाएं और साफ़ तौर पर आपत्तिजनक लगने वाले तीसरे पक्ष के कॉन्टेंट को अपने प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश होने से रोकें. इस कॉन्टेंट में कई तरह के स्पैम वाले शब्द शामिल हो सकते हैं, जैसे कि स्ट्रीमिंग, डाउनलोड, वयस्क, जुआ या दवाओं से जुड़े शब्द.
  5. जहां सही लगे वहां इन गाइड का इस्तेमाल करें:
  6. साइट के रखरखाव और स्पैम का पता लगाने के लिए, अपनी साइट का ऐसा कॉन्टेंट इकट्ठा करके किसी खास फ़ाइल पाथ में जोड़ें जो लोगों को दिखता है.
  7. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  8. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
  9. इस बीच हमारा यह भी सुझाव है कि आप इस तरह के स्पैम वाले कॉन्टेंट पर नज़र रखें और उसे साइट से हटाते रहें. साथ ही, अपनी साइट के सिस्टम को बेहतर बनाएं और साइट के इस्तेमाल से जुड़े जोखिम की संभावना को कम करें, ताकि आने वाले समय में इस तरह के स्पैम को रोका जा सके.
उपयोगकर्ता का जनरेट किया गया स्पैम

Google को आपकी साइट के पेजों पर ऐसे स्पैम मिले हैं जिन्हें साइट पर आने वाले लोगों ने सबमिट किया है. आम तौर पर इस तरह के स्पैम, फ़ोरम के पेजों या गेस्टबुक पेजों (ऐसे पेज जो साइट पर लोगों को टिप्पणी लिखने की सुविधा देने के लिए बनाए जाते हैं) पर मिलते हैं. इनके अलावा, ऐसे स्पैम उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल पर भी दिखते हैं.

Matt Cutts explains the "User-Generated Spam" manual action

सुझाई गई कार्रवाइयां

लोगों के बनाए गए स्पैम पर Google की नीतियां देखें. फिर, अपनी साइट पर उल्लंघन (उल्लंघनों) की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. लोग अक्सर साइटों पर फ़ोरम, ब्लॉग पर की गई टिप्पणियों, और उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइल में कॉन्टेंट जोड़ते हैं. अपनी साइट पर ऐसे पेज ढूंढें जिन पर उपयोगकर्ता कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं.
  2. “बीमा छूट” जैसे व्यावसायिक नाम वाले उपयोगकर्ताओं की प्रोफ़ाइलें ढूंढें. साथ ही, ऐसी पोस्ट का पता लगाएं जिनमें विज्ञापन, विषय से अलग कॉन्टेंट वाली साइट पर ले जाने वाले लिंक या बेमतलब के शब्दों वाला टेक्स्ट मौजूद हो. यहां दी गई चीज़ों के लिए इन बातों की जांच करें:
    • पोस्ट या प्रोफ़ाइलें, जो विज्ञापन जैसी लगती हों
    • ऐसी पोस्ट या प्रोफ़ाइलें जिन पर विषय से हटकर लिंक दिए गए हों
    • व्यावसायिक वाले उपयोगकर्ता नाम की पोस्ट या प्रोफ़ाइलें — "बीमा छूट" जैसे नाम, जो किसी इंसान के नाम जैसे नहीं लगते — इस तरह की पोस्ट या प्रोफ़ाइलें ऐसी साइटों पर ले जाती हैं जिनका आपकी वेबसाइट से कोई मतलब नहीं होता
    • ऐसी पोस्ट या प्रोफ़ाइलें जिन्हें देखकर लगता हो कि वे सिस्टम से अपने-आप जनरेट हुई हैं, यानी उन्हें किसी व्यक्ति ने नहीं बनाया
  3. Google के खोज नतीजे वाले पेज पर साइट: ऑपरेटर का इस्तेमाल करके आप अपनी साइट पर गलत या स्पैम वाला कॉन्टेंट ढूंढ सकते हैं. इनकी वजह से आपकी साइट के कॉन्टेंट में कारोबारी या वयस्क कीवर्ड (अश्लील कॉन्टेंट वाले कीवर्ड) जोड़े जाते हैं जो साइट के विषय से अलग होते हैं. उदाहरण के लिए, अपनी साइट पर "viagra" शब्द खोजने के लिए [site: example.com viagra] खोजें.
  4. किसी भी तरह का आपत्तिजनक कॉन्टेंट हटाएं.
  5. लोगों के बनाए गए स्पैम को रोकने के तरीके अपनाएं.
  6. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  7. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
स्पैम वाले ऐसे होस्ट जो बिना किसी शुल्क के साइट होस्ट करने की सेवा देते हैं

आप मुफ़्त में जिस वेब होस्टिंग सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी ज़्यादातर साइटें स्पैम वाली होती हैं.

स्पैम वाली साइटों पर मैन्युअल ऐक्शन लेते समय, Google पूरी सावधानी बरतता है. हालांकि, अगर किसी वेब होस्टिंग सेवा पर ज़्यादातर पेज स्पैम वाले हों, तो हम पूरी सेवा पर मैन्युअल ऐक्शन ले सकते हैं.

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. अपनी सेवा के गलत इस्तेमाल को रोकने और उसकी पहचान करने के तरीकों के बारे में सलाह पाएं.
  2. स्पैम वाले सभी मौजूदा खातों को अपनी सेवा से हटाएं.
  3. अपनी साइट होस्ट करने वाली सेवा की तकनीकी टीम से संपर्क करें. साथ ही, उन्हें साइट पर हुए मैन्युअल ऐक्शन के बारे में बताएं.
  4. इस बात की पुष्टि कर लें कि आपकी साइट, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी नीतियों का उल्लंघन न करती हो. इसके बाद, मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  5. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
स्ट्रक्चर्ड डेटा की समस्या

Google को पता चला है कि आपकी साइट के पेजों पर मौजूद कुछ मार्कअप में ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है जो स्ट्रक्चर्ड डेटा के लिए बने हमारे दिशा-निर्देशों के हिसाब से सही नहीं हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट मार्कअप करना जो साइट इस्तेमाल करने वालों को नहीं दिखेगा, बिना काम के या गुमराह करने वाले कॉन्टेंट मार्कअप करना या दूसरी तरह की धोखाधड़ी करना.

यहां स्ट्रक्चर्ड डेटा की कुछ ऐसी समस्याओं के बारे में बताया गया है जो आपकी साइट पर मौजूद हो सकती हैं:

शीर्षक जानकारी
पेज पर मौजूद कॉन्टेंट, स्ट्रक्चर्ड डेटा के हिसाब से नहीं होना JobPosting का स्ट्रक्चर्ड डेटा ऐसे पेजों पर भी मौजूद है जिन पर नौकरी के विज्ञापन वाला कॉन्टेंट मौजूद नहीं है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी की जानकारी वाले पेज पर आवेदन नहीं कर पाना पेजों पर मिला कॉन्टेंट और पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा अलग-अलग है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
स्ट्रक्चर्ड डेटा का पेज पर मौजूद कॉन्टेंट से मेल न खाना पेजों पर मिला कॉन्टेंट और पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा अलग-अलग है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी का आवेदन करने के लिए पैसे चुकाना ज़रूरी है JobPosting के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेजों पर नौकरी का आवेदन करने के लिए शुल्क लगता है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी की जानकारी देने वाले पेजों पर नौकरी के लिए अनुरोध मिलना JobPosting के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेजों पर नौकरी देने की जानकारी के बजाय नाैकरी मांगी जा रही है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी की जगह के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी देना JobPosting के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेजों पर दी गई नौकरी की जगह की जानकारी, लोगों को गुमराह करती है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी का विज्ञापन देने वाली कंपनी नौकरी नहीं दे रही है JobPosting के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेजों पर नौकरी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन नौकरी नहीं दी जा रही. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
कई चीज़ों की सूची वाले पेज पर स्ट्रक्चर्ड डेटा की समस्याएं कई चीज़ों की सूची वाले पेजों पर हर चीज़ को अलग-अलग मार्कअप किया जाना चाहिए. स्ट्रक्चर्ड डेटा के एलिमेंट में कई आइटम का डेटा शामिल करना स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नौकरी के विज्ञापनों की सूची वाले पेज पर JobPosting का स्ट्रक्चर्ड डेटा नौकरी के विज्ञापनों की सूची वाले पेज पर अलग-अलग नौकरियों के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा नहीं दिया जाना चाहिए. ज़्यादा जानें
JobPosting का स्ट्रक्चर्ड डेटा ऐसी नौकरी के लिए इस्तेमाल किया जाना जिसके लिए आवेदन करने का समय खत्म हो चुका हो JobPosting का मार्कअप ऐसी नौकरी के लिए इस्तेमाल किया गया है जिसके लिए आवेदन करने की तारीख बीत चुकी है. इसके लिए, पहले से validThrough प्रॉपर्टी भी नहीं सेट की गई थी. ज़्यादा जानें
पेज पर मौजूद कॉन्टेंट, स्ट्रक्चर्ड डेटा के हिसाब से नहीं होना उन पेजों पर ClaimReview का स्ट्रक्चर्ड डेटा मिला है जिन पर दावे की समीक्षा वाला कॉन्टेंट मौजूद नहीं है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
ClaimReview में दावे की समीक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली जानकारी मौजूद न होना या दावे की समीक्षा के नतीजे से अलग होना ClaimReview के स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेजों पर दावे की पुष्टि करने वाला दस्तावेज़ या जानकारी मौजूद नहीं है. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
छिपे हुए कॉन्टेंट पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मिलना स्ट्रक्चर्ड डेटा ऐसे कॉन्टेंट पर मौजूद है जो उपयोगकर्ता को नहीं दिखता. यह हमारे दिशा-निर्देशों के ख़िलाफ़ है. ज़्यादा जानें
नई समीक्षा सबमिट करने का कोई तरीका नहीं दिया गया है अगर किसी पेज पर कोई समीक्षा दिखती है, तो उस पेज पर नई समीक्षा सबमिट करने की सुविधा भी होनी चाहिए. इसके अलावा, उस पेज पर साफ़ तौर से बताया जाना चाहिए कि समीक्षाएं कहां की जाती हैं. ज़्यादा जानें
कंपनी को प्रॉडक्ट के तौर पर चुना जाना स्ट्रक्चर्ड डेटा में कंपनी को प्रॉडक्ट के तौर पर लेबल किया गया है. ज़्यादा जानें
किसी ऐसी चीज़ को प्रॉडक्ट के तौर पर लेबल किया गया है जो प्रॉडक्ट नहीं है किसी ऐसी चीज़ या सामान्य आइटम को प्रॉडक्ट के तौर पर चुना गया है जो प्रॉडक्ट नहीं है. ज़्यादा जानें
सेवा देने वाली साइट या व्यक्ति का अपनी ही सेवा की समीक्षा करना प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी या कॉन्टेंट उपलब्ध कराने वाले लोगों को समीक्षा नहीं करनी चाहिए. हालांकि, वे ग्राहकों के तौर पर बिना किसी का पक्ष लिए और बिना शुल्क लिए समीक्षा लिख सकते हैं. ज़्यादा जानें
इवेंट का स्ट्रक्चर्ड डेटा असल में प्रमोशन का एक ज़रिया है दिख रहे टेक्स्ट या स्ट्रक्चर्ड डेटा की जानकारी में, इवेंट के बारे में बताने से ज़्यादा उसका प्रचार या बिक्री की जा रही है. ज़्यादा जानें
किसी ऐसी चीज़ को इवेंट के तौर पर लेबल करना जो इवेंट न हो किसी ऐसी चीज़ को इवेंट के तौर पर चुना गया है जो इवेंट नहीं है. उदाहरण के लिए, छुट्टी या कूपन की जानकारी. ज़्यादा जानें
किसी ऐसी चीज़ को रेसिपी के तौर पर चुनना जो रेसिपी न हो किसी ऐसी चीज़ को रेसिपी के तौर पर चुना गया है जो रेसिपी नहीं है. रेसिपी, खाने-पीने वाली किसी चीज़ के लिए होनी चाहिए. साथ ही, उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों और बनाने के तरीके की जानकारी भी दी जानी चाहिए. ज़्यादा जानें
स्ट्रक्चर्ड डेटा की नीति का उल्लंघन आपकी साइट के एक या उससे ज़्यादा पेजों पर स्ट्रक्चर्ड डेटा की नीति का उल्लंघन हुआ है. ज़्यादा जानें
नौकरी देने वाली कंपनी का नाम गलत होना hiringOrganization वाले फ़ील्ड में नौकरी देने वाली कंपनी का नाम और नौकरी का विज्ञापन देने वाली कंपनी का नाम एक ही होना चाहिए. ज़्यादा जानें
नौकरी के बारे में अधूरी जानकारी देना नौकरी की जानकारी वाले फ़ील्ड में अधूरी जानकारी दी गई है या ऐसी जानकारी दी गई है जिसे समझना मुश्किल है. ज़्यादा जानें

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट Google के खोज नतीजों में दिखे, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी साइट का मार्कअप स्ट्रक्चर्ड डेटा के लिए बने Google के दिशा-निर्देशों के हिसाब से सही हो. इसमें मौजूदा मार्कअप को अपडेट करना या ऐसे मार्कअप को हटाना शामिल हो सकता है जो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं.
  2. जब आप ये बदलाव कर लें, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट पर मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
आपकी साइट पर ले जाने वाले अस्वाभाविक लिंक

Google को, आपकी साइट के पेजों पर लाने वाले असामान्य, नकली या ऐसे लिंक मिले हैं जो धोखाधड़ी या हेराफेरी करके खोज नतीजों में आपकी साइट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं. Google Search के नतीजों में साइट की रैंकिंग में हेराफेरी करने के लिए लिंक खरीदना या लिंक स्कीम का इस्तेमाल करना, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन है. ऐसा करने पर आपकी साइट के कुछ हिस्सों या फिर पूरी साइट पर मैन्युअल ऐक्शन लिया जा सकता है.

Matt Cutts and Alex explain the "Unnatural links to your site" manual action

सुझाई गई कार्रवाइयां

सबसे पहले, लिंक से जुड़े स्पैम की रोकथाम के बारे में Google की नीति की समीक्षा करें.

इसके बाद, उल्लंघन (उल्लंघनों) की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Search Console से आपकी साइट पर ले जाने वाले लिंक की एक सूची डाउनलोड करें. आपके पास अपने लिंक को होस्टनेम के हिसाब से (सबसे ज़्यादा लिंक की गई साइट > एक्सपोर्ट करें) या समय के हिसाब से (लिंक की रिपोर्ट > बाहरी लिंक एक्सपोर्ट करें > नए लिंक) डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  2. लिंक से जुड़े स्पैम की रोकथाम के बारे में हमारी नीति का उल्लंघन करने वाले किसी भी लिंक के लिए इस सूची को देखें. अगर सूची बड़ी है, तो ऐसी साइटें खोजने से शुरुआत करें जो आपसे सबसे ज़्यादा लिंक करती हैं या ऐसे लिंक ढूंढें जो हाल में (पिछले कुछ महीनों में) बनाए गए हों.
  3. स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीति का उल्लंघन करने वाले किसी भी लिंक के बारे में उस साइट के मालिक से संपर्क करें. उनसे, साइट से लिंक हटाने या पेज में ऐसे बदलाव करने के लिए कहें जिनसे ये लिंक PageRank में शामिल न किए जाएं. ऐसा rel=”nofollow” या कोई खास एट्रिब्यूट जोड़कर किया जा सकता है.
  4. जिन लिंक को आप हटा नहीं पाए थे उन्हें छोड़ने के लिए, Search Console में लिंक अस्वीकार करने वाले टूल का इस्तेमाल करें. हम अक्सर देखते हैं कि लिंक अस्वीकार करने वाले टूल का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, यह टूल इस्तेमाल करते समय यहां बताई गई बातों का ध्यान रखें:
    • अगर आप किसी बैकलिंक (अपनी साइट पर लाने वाले लिंक) को हटाना चाहते हैं, तो पहले वेबसाइट के मालिक से अनुरोध करने जैसे दूसरे तरीकों से लिंक हटाने की कोशिश करें. बिना सोचे-समझे अपनी साइट पर ले जाने वाले सभी लिंक को, लिंक अस्वीकार करने वाली फ़ाइल में शामिल करना अच्छा तरीका नहीं है. ऐसा करने से, साइट की फिर से समीक्षा के आपके अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
    • आपकी साइट पर लाने वाले एक ही डोमेन के एक से ज़्यादा लिंक को आसानी से हटाने के लिए, लिंक अस्वीकार करने वाली फ़ाइल में "domain:" ऑपरेटर का इस्तेमाल करें.
    • ध्यान रखें कि आप अपनी साइट पर लाने वाले ऑर्गैनिक लिंक को अस्वीकार न करें.
    • अपनी साइट पर लाने वाले सभी लिंक (बैकलिंक) को हटाने के बजाय उन्हें अस्वीकार करने पर, साइट की समीक्षा करने के आपके अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है.
  5. नकली लिंक को हटाने या अस्वीकार करने के बाद, मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. आपके हटाए गए लिंक की जानकारी और जिन लिंक को आप नहीं हटा पाए हैं उनके बारे में जानकारी देने से, हमें आपके अनुरोध को प्रोसेस करने में मदद मिलती है.
  6. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
आपकी साइट पर दिखने वाले अस्वाभाविक लिंक

Google को आपकी साइट के पेजों पर असामान्य, नकली या ऐसे लिंक मिले हैं जो धोखाधड़ी या हेराफेरी करके खोज नतीजों में किसी दूसरी साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं. Google Search के नतीजों में साइट की रैंकिंग में हेराफेरी करने के लिए लिंक खरीदना या लिंक स्कीम का इस्तेमाल करना, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन है.

Matt Cutts and Sandy discuss the "Unnatural links from your site" manual action.

सुझाई गई कार्रवाइयां

सबसे पहले, लिंक से जुड़े स्पैम की रोकथाम के बारे में Google की नीति की समीक्षा करें.

इसके बाद, अपनी साइट पर उल्लंघन (उल्लंघनों) का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. अपनी साइट पर ऐसे सभी लिंक की पहचान करें जिनके लिए आपने पैसे चुकाए थे या जो लिंक से जुड़े स्पैम के बारे में हमारी नीति का उल्लंघन करते हैं, जैसे कि बड़ी संख्या में लिंक की अदला-बदली करना.
  2. ऐसे लिंक हटा दें या बदल दें, ताकि उन्हें PageRank में शामिल न किया जाए. आप rel=”nofollow” या कोई खास एट्रिब्यूट जोड़कर ऐसा कर सकते हैं. आप robots.txt से रोके गए किसी पेज से उन्हें दूसरे वेबलिंक पर भी भेज सकते हैं.
  3. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. हटाए गए खराब कॉन्टेंट और जोड़े गए अच्छे कॉन्टेंट के उदाहरणों के बारे में जानकारी दें.
  4. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
बहुत कम जानकारी के साथ या बिना किसी नई जानकारी के बनाया गया कॉन्टेंट

Google को आपकी साइट पर हल्की क्वालिटी वाले या कोई खास जानकारी न देने वाले पेज मिले हैं. यहां ऐसे पेजों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनका कॉन्टेंट अक्सर खराब होता है. इनमें या तो बहुत कम जानकारी होती है या कोई नई जानकारी नहीं होती:

  • अपने-आप जनरेट हुआ स्पैम वाला कॉन्टेंट
  • थिन अफ़िलिएट (अलग से कोई जानकारी न देने वाली साइट) पेज
  • दूसरे स्रोतों से लिया गया कॉन्टेंट उदाहरण के लिए: नकल किया गया कॉन्टेंट या हल्की क्वालिटी वाली गेस्ट ब्लॉग पोस्ट
  • डोरवे

ये तकनीकें, उपयोगकर्ताओं को कोई खास या ज़रूरी कॉन्टेंट नहीं देतीं और स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन करती हैं.

Matt Cutts explains the "Thin Content with little or no added value" manual action.

सुझाई गई कार्रवाइयां

सबसे पहले, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के इन सेक्शन को देखें:

इसके बाद, अपनी साइट पर उल्लंघन (उल्लंघनों) का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. अपनी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट की जांच करें जो किसी दूसरी साइट पर पाए जाने वाले कॉन्टेंट का डुप्लीकेट है.
  2. अपनी साइट पर लोगों के लिए ज़्यादा मायने नहीं रखने वाले कॉन्टेंट से जुड़े ऐसे पेजों का पता लगाएं जिन पर अफ़िलिएट लिंक मौजूद हैं.
  3. अपनी साइट पर डोरवे पेज या स्पैम वाले अपने-आप बने कॉन्टेंट की जांच करें.
  4. अगर आपकी साइट पर इनमें से किसी भी तरह का कॉन्टेंट है, तो सोचें कि क्या आपकी साइट से लोगों को कोई फ़ायदा होता है.
    सलाह: दोस्तों या परिवार के सदस्यों से चर्चा करें. ऐसे लोग जो आपकी साइट से जुड़े हुए नहीं हैं. उनसे अपनी साइट को इस्तेमाल करने या उसकी कमियां निकालने के लिए कहें. इससे आपको अपनी साइट को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.
  5. अपनी वेबसाइट में सुधार करें, ताकि इससे आपके उपयोगकर्ताओं को फ़ायदा हो.
  6. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. हटाए गए खराब कॉन्टेंट और जोड़े गए अच्छे कॉन्टेंट के उदाहरणों के बारे में जानकारी दें.
  7. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
क्लोकिंग और/या स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करना)

ऐसा लगता है कि आपकी साइट, Google और लोगों को अलग-अलग पेज दिखा रही है. इसके अलावा, लोगों को किसी ऐसे पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है जिसे Google ने नहीं देखा है. क्लोकिंग और स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करने) से स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन होता है.

Matt Cutts explains cloaking

सदस्यता वाला और paywall किया गया कॉन्टेंट: प्रकाशकों को paywall किए गए कॉन्टेंट में स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़ना चाहिए, ताकि क्लोकिंग वाले और paywall किए गए कॉन्टेंट के बीच Google आसानी से फ़र्क़ कर सके. क्लोकिंग में, Googlebot और उपयोगकर्ताओं, दोनों को अलग-अलग कॉन्टेंट दिया जाता है.

सुझाई गई कार्रवाइयां

सबसे पहले, क्लोकिंग और स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करने) के बारे में स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियां ध्यान से पढ़ें.

इसके बाद, अपनी साइट पर उल्लंघन (उल्लंघनों) का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. आपकी साइट के जो हिस्से हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं उनसे पेजों को फ़ेच करने के लिए, Search Console में यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
  2. तुलना करें कि आपकी साइट से फ़ेच किया गया कॉन्टेंट, Google को कैसा दिखता है और साइट पर आने वाले किसी उपयोगकर्ता (जैसे कि आप!) को कैसा दिखता है.
  3. अगर अलग-अलग कॉन्टेंट दिख रहा है, तो अपनी साइट के उस हिस्से की पहचान करें जो Google और उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग कॉन्टेंट दिखा रहा है और उसे हटा दें. ऐसा करने के लिए, आपको सर्वर पर अपनी साइट का कोड देखना होगा.
  4. अपनी साइट पर ऐसे यूआरएल का पता लगाएं जो उपयोगकर्ताओं को यूआरएल से खुलने वाले पेज के बजाय दूसरे वेबलिंक पर भेजते हैं.
  5. अपनी साइट पर ऐसे यूआरएल का पता लगाएं जो कुछ खास तरह के उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करते हैं. उदाहरण के तौर पर, सिर्फ़ Google के खोज नतीजों वाले पेज से आने वाले या आईपी पतों की किसी खास कैटगरी का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता.
  6. अगर आपकी साइट इनमें से किसी भी तरीके से उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करती है, तो अपनी साइट के उस हिस्से की पहचान करके उसे हटाएं जहां से ये रीडायरेक्ट किए जाते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको सर्वर पर अपनी साइट का कोड देखना होगा.
    ध्यान दें: इस तरह के रीडायरेक्ट, अक्सर JavaScript या आपकी .htaccess फ़ाइल में लिखे जाते हैं. आप अपने कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम और किसी प्लग इन की भी जांच कर सकते हैं.
  7. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  8. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
प्योर स्पैम (पूरी तरह से स्पैम वाले पेज)

आपकी साइट के कुछ पेज शायद ऐसी तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही नहीं हों. ऐसा लगता है कि यह साइट बहुत ज़्यादा स्पैम भेजने की तकनीकों का इस्तेमाल करती है. इन तकनीकों में, स्पैम वाले अपने-आप बने कॉन्टेंट, क्लोकिंग, नकल किए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल करना शामिल है. इसके अलावा, हो सकता है कि यह साइट बार-बार या अलग-अलग तरीकों से, स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन करती हो.

Matt Cutts explains what it means if your site has a manual action labeled as "Pure spam" and what you can do to fix it.

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. अपनी साइट को अपडेट करें, ताकि वह स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों के हिसाब से सही हो.
  2. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. हटाए गए खराब कॉन्टेंट और जोड़े गए अच्छे कॉन्टेंट के उदाहरणों के बारे में जानकारी दें.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
क्लोक की गई इमेज

आपकी साइट पर मौजूद कुछ इमेज, Google के खोज नतीजों में और आपकी साइट पर अलग-अलग तरह से दिख सकती हैं. क्लोकिंग एक ऐसा तरीका है जिससे सर्च इंजन और लोगों को एक ही साइट का कॉन्टेंट अलग-अलग तरीके से दिखाया जाता है. क्लोकिंग को स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन माना जाता है, क्योंकि इससे लोगों को वे नतीजे नहीं मिलते जो वे देखना चाहते हैं. अपनी साइट पर क्लोक की गई इमेज का इस्तेमाल करने से, लोगों को Google Image के खोज नतीजों का इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि धुंधली इमेज और खोज क्वेरी से मेल न खाने वाले थंबनेल की वजह से, उपयोगकर्ता ऐसी इमेज नहीं देख पाते जिसे वे ढूंढ रहे होते हैं.

क्लोक की गई इमेज के उदाहरण

यहां इमेज को क्लोक करने के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • Google को ऐसी इमेज दिखाना जो किसी दूसरी इमेज की वजह से साफ़ नहीं दिखती. उदाहरण के लिए, इमेज के कुछ हिस्से को छिपाता हुआ टेक्स्ट वाला बॉक्स.
  • Google को ऐसी इमेज दिखाना जो पेज पर आने वाले व्यक्ति को दिखाई जाने वाली इमेज से अलग हो.

अगर आप किसी इमेज को Google के खोज नतीजों में दिखाए जाने से रोकना चाहते हैं, तो नीचे बताया गया तरीका अपनाएं.

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. पक्का करें कि आपकी साइट, Google खोज नतीजों में और आपकी साइट का इस्तेमाल करने वालों को बिल्कुल एक जैसी इमेज दिखाती है. क्लोकिंग को सिर्फ़ तभी स्वीकार किया जा सकता है, जब आप किसी इमेज को 'इमेज सर्च' में इनलाइन लिंक नहीं करते हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है.
  2. यह पक्का करने के बाद कि आपकी साइट की इमेज, Google के खोज नतीजों में और आपकी साइट पर एक जैसी ही दिख रही है, मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.

 

खोज के नतीजों में, किसी इमेज को दिखाए जाने से रोकने या उसे छोटा करने का तरीका

  • Google के खोज नतीजों वाले पेज में फ़ुल साइज़ की इमेज दिखाए जाने से रोकने के लिए इमेज की इनलाइन लिंकिंग न करें.
  • खोज के नतीजों वाले पेज में इमेज के दिखने पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

 

अगर आप 'इमेज सर्च' में किसी इमेज को इनलाइन लिंक नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसा करें:

  1. आपकी इमेज का अनुरोध मिलने के बाद, अनुरोध में एचटीटीपी के रेफ़रल देने वाले हेडर की जांच करें.
  2. अगर अनुरोध Google के किसी डोमेन से किया गया है, तो जवाब में एचटीटीपी 200 या 204 दिखाएं और कोई कॉन्टेंट न दिखाएं.

इसके बावजूद, Google आपका पेज क्रॉल करके इमेज को देखेगा, लेकिन वह उपयोगकर्ता को खोज नतीजों में, क्रॉल करते समय बनने वाली थंबनेल इमेज दिखाएगा. आप किसी भी समय ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए, किसी वेबसाइट की इमेज को फिर से प्रोसेस करने की ज़रूरत नहीं होती. इस तरीके को इमेज क्लोकिंग नहीं माना जाता है और इस पर कोई मैन्युअल ऐक्शन नहीं ली जाती है.

न दिखने वाला टेक्स्ट और/या कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना)

ऐसा हो सकता है कि आपकी साइट के कुछ पेजों में, न दिखने वाला टेक्स्ट या कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड) डाले गए हों. ये ऐसी तकनीकें हैं जो स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों के ख़िलाफ़ हैं.

Matt Cutts and Nelson explain what it means if your site has a manual action labeled as "Hidden text and/or keyword stuffing" and what you can do to fix it.

सुझाई गई कार्रवाइयां

सबसे पहले, न दिखने वाला टेक्स्ट और कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार एक जैसे कीवर्ड डालना) के बारे में स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों को ध्यान से पढ़ें.

इसके बाद, अपनी साइट पर उल्लंघन (उल्लंघनों) का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. Search Console में, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करके ऐसे कॉन्टेंट का पता लगाएं जो साइट पर हमारे क्रॉलर को दिखता है, लेकिन किसी उपयोगकर्ता (जैसे कि आप!) को नहीं दिखता.
  2. ऐसा टेक्स्ट खोजें जो वेबपेज के बैकग्राउंड या उससे मिलते-जुलते रंग का है.
    सलाह: आप पेज पर मौजूद पूरे टेक्स्ट को चुनकर, इस तरह के टेक्स्ट को देख सकते हैं. इसके लिए, आपको Ctrl + A या Command + A बटन को दबाना होगा.
  3. सीएसएस स्टाइलिंग या पोज़िशनिंग का इस्तेमाल करके, छिपे हुए टेक्स्ट का पता लगाएं.
  4. सभी छिपे हुए टेक्स्ट हटा दें या उनका स्टाइल बदलें, ताकि सर्च इंजन के क्रॉलर और उपयोगकर्ता, दोनों उन्हें आसानी से ढूंढ सकें.
  5. सूचियों या पैराग्राफ़ की जांच करके यह देखें कि उनमें विषय से हटकर शब्दों को दोहराया तो नहीं गया है.
  6. दोहराए गए शब्दों वाली स्ट्रिंग के लिए <title> टैग और वैकल्पिक टेक्स्ट देखें.
  7. ऐसे शब्दों या कीवर्ड स्टफ़िंग (बार-बार डाले गए एक जैसे कीवर्ड) को सभी जगह से हटा दें.
  8. जब आप पक्का कर लें कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  9. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
एएमपी पेजों के कॉन्टेंट का मेल न खाना

पेज के एएमपी वर्शन और इसके कैननिकल वेब पेज का कॉन्टेंट अलग-अलग है.

पेज के एएमपी वर्शन और उसके कैननिकल वेब पेज का कॉन्टेंट एक जैसा होना चाहिए. यह ज़रूरी नहीं है कि दोनों के कॉन्टेंट में शामिल टेक्स्ट एक जैसे हों, लेकिन दोनों का विषय एक ही होना चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता, एएमपी पेज और कैननिकल पेज पर एक जैसे काम कर पाएं.

जिन एएमपी पेजों पर मैन्युअल ऐक्शन का असर पड़ा है वे पेज Google Search में नहीं दिखेंगे. इन पेजों के बजाय कैननिकल पेज दिखाए जाएंगे.

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. इस बात की जांच करें कि एएमपी वर्शन सही कैननिकल वेब पेज दिखा रहा हो.
  2. यह पक्का कर लें कि एएमपी और कैननिकल पेज का सामान्य कॉन्टेंट एक जैसा हो.
  3. एएमपी और कैननिकल पेज, दोनों के लिए यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करके यह जांच लें कि Google पर भी पेज ठीक वैसा ही दिख रहा है जैसा कि उपयोगकर्ता को दिखता है. जब कोई robots.txt फ़ाइल, दो पेजों में से किसी एक पेज पर अहम रिसॉर्स को रोकती है, तब भी ऐसा हो सकता है कि कॉन्टेंट मेल न खाए. यूआरएल जांचने वाले टूल में वे रिसॉर्स भी दिखते हैं जिन पर रोक लगाई गई है.
  4. जब एएमपी और कैननिकल पेज एक जैसे हों, तब मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  5. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट (मोबाइल फ़ोन पर ब्राउज़ करने वाले लोगों को बिना बताए ऐसे पेज पर ले जाना जो वेब क्रॉलर को उपलब्ध नहीं कराया गया है)

ऐसा लगता है कि मोबाइल डिवाइस पर साइट को इस्तेमाल करते समय, साइट के कुछ पेज लोगों को ऐसे कॉन्टेंट पर ले जाते हैं जो सर्च इंजन के क्रॉलर के लिए उपलब्ध नहीं है. इन स्नीकी रिडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करना) से स्पैम की रोकथाम के लिए बनी Google की नीतियों का उल्लंघन होता है. यह पक्का करने के लिए कि हम अपने उपयोगकर्ताओं को अच्छी क्वालिटी वाले खोज के नतीजे दिखाएं, Google Search की क्वालिटी टीम बिना बताए रीडायरेक्ट करने वाली साइटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकती है. इन साइटों के यूआरएल को हमारे इंडेक्स से हटाया भी जा सकता है.

खास जानकारी

कई मामलों में, अलग-अलग डिवाइस पर थोड़ा अलग कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इमेज जैसे किसी कॉन्टेंट में बदलाव किया जा सकता है. इसी तरह, सिर्फ़ मोबाइल पर काम करने वाले रीडायरेक्ट के मामले में, मोबाइल पर साइट इस्तेमाल करने का अच्छा अनुभव देने के लिए उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करना अच्छा तरीका है. जैसे, मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को example.com/url1 से m.example.com/url1 पर रीडायरेक्ट करना. हालांकि, मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को बिना अनुमति के किसी दूसरे कॉन्टेंट पर रीडायरेक्ट करने से उन्हें साइट इस्तेमाल करने में परेशानी होती है.

Sneaky Mobile Redirect

सबसे खराब अनुभव: डेस्कटॉप और मोबाइल, दोनों पर खोज नतीजों वाले पेज में एक ही यूआरएल दिखना. हालांकि, जब उपयोगकर्ता अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर उस नतीजे को क्लिक करता है, तब वह यूआरएल A पर जाता है, लेकिन जब उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफ़ोन पर उस नतीजे को क्लिक करता है, तब वह यूआरएल उसे यूआरएल B पर रीडायरेक्ट करता है जो खोज क्वेरी से मेल नहीं खाता.

साइट का मालिक जान-बूझकर स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट बना सकता है. हालांकि, हमने ऐसे मामले भी देखें हैं जहां सिर्फ़ मोबाइल पर काम करने वाले ऐसे स्नीकी रीडायरेक्ट साइट पर मौजूद होते हैं जिनके बारे में साइट के मालिक को जानकारी नहीं होती. यहां कॉन्फ़िगरेशन के कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिनकी वजह से स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट बनते हैं:

  • ऐसे कोड जोड़ना जो मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को रीडायरेक्ट करने के नियम तय करते हैं
  • विज्ञापन दिखाने या कॉन्टेंट से पैसे कमाने के लिए, ऐसी स्क्रिप्ट या एलिमेंट का इस्तेमाल करना जो मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को किसी दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट करते हैं
  • आपकी साइट पर ऐसे एलिमेंट या स्क्रिप्ट मौजूद हो सकते हैं जो मोबाइल पर साइट का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को किसी मैलवेयर वाली साइट पर रीडायरेक्ट करते हों. आपकी साइट पर ऐसे एलिमेंट या स्क्रिप्ट कोई हैकर जोड़ सकता है

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. अगर आप जान-बूझकर ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
    1. यह पक्का करें कि आपकी साइट को हैक न किया गया हो

      सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट देखें और जानें कि Google को यह तो नहीं लगता कि आपकी साइट हैक हो चुकी है.

    2. अपनी साइट पर तीसरे पक्ष की स्क्रिप्ट/एलिमेंट की जांच करें

      अगर आपकी साइट हैक नहीं हुई है, तो हमारा सुझाव है कि आप यह जांच करें कि आपकी साइट पर होने वाले रीडायरेक्ट की वजह कहीं तीसरे पक्ष के एलिमेंट या स्क्रिप्ट तो नहीं. इसके लिए नीचे दिया गया तरीका आज़माएं:

      1. उपयोगकर्ता को रीडायरेक्ट करने वाले पेज (पेजों) से तीसरे पक्ष के ऐसे एलिमेंट या स्क्रिप्ट को एक-एक करके हटाएं जिन्हें आप कंट्रोल नहीं करते हैं.
      2. हर एक एलिमेंट या स्क्रिप्ट को हटाने के बाद, मोबाइल डिवाइस या Chrome के मोबाइल एम्युलेटर (या किसी भी दूसरे एम्युलेटर) पर अपनी साइट का इस्तेमाल करके देखें कि वह सही से काम कर रही है या नहीं. ऐसा करने से, आपको यह भी पता चलेगा कि साइट पर मौजूद रीडायरेक्ट अब भी काम कर रहे हैं या नहीं.
      3. अगर आपको लगता है कि किसी एलिमेंट या स्क्रिप्ट की वजह से स्नीकी रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट) बन रहे हैं, तो उस एलिमेंट या स्क्रिप्ट को साइट से हटा दें. इस समस्या को डीबग करने के लिए आप स्क्रिप्ट या एलिमेंट देने वाली साइट से संपर्क कर सकते हैं.
  2. अगर आप जान-बूझकर इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:
    अपनी साइट के पेजों में मौजूद गड़बड़ियों को ठीक करें.
  3. किसी स्मार्टफ़ोन पर या मोबाइल डिवाइस एम्युलेटर का इस्तेमाल करके, Google के खोज नतीजों वाले पेज से अपनी साइट पर जाएं और ठीक की गई गड़बड़ियों की जांच करें.
  4. अपनी साइट के पेजों की सभी गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद, मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद साइट की समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें.
  5. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब स्पैम की रोकथाम के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.

आने वाले समय में स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट से बचने का तरीका

अपनी साइट के उपयोगकर्ताओं को अनजाने में किसी दूसरी साइट पर भेजने से बचना ज़रूरी है. इसके लिए, पक्का करें कि आपने ऐसे विज्ञापन देने वाले चुने हों जो आपको इस बात की पूरी जानकारी देते हों कि वे उपयोगकर्ताओं से आने वाले ट्रैफ़िक का इस्तेमाल कैसे करते हैं. अगर आप ऑनलाइन विज्ञापन दिखाना चाहते हैं, तो आपको विज्ञापन नेटवर्क में हिस्सा लेने के उन सबसे अच्छे तरीकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी होगी जिनका इस्तेमाल विज्ञापन जगत में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. उदाहरण के लिए, Trustworthy Accountability Group (Interactive Advertising Bureau) की इन्वेंट्री क्वालिटी के लिए बने दिशा-निर्देशों के हिसाब से शुरू करना बेहतर रहेगा. मोबाइल पर खोज नतीजों में अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के कई तरीके मौजूद हैं. इनकी मदद से उपयोगकर्ता आपकी साइट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. कृपया उनका इस्तेमाल करें.

अपनी साइट पर मौजूद स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट की जांच करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. इस बात की जांच करें कि क्या स्मार्टफ़ोन पर अपनी साइट इस्तेमाल करते समय आपको किसी दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया गया है

    हमारा सुझाव है कि आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करके, यह जांच करें कि मोबाइल पर आपकी साइट कैसी दिखती है और उपयोगकर्ताओं को कैसा अनुभव मिलता है. इसके लिए, स्मार्टफ़ोन पर Google के खोज नतीजों वाले पेज से अपनी साइट पर जाएं. डीबग करते समय, डेस्कटॉप ब्राउज़र में मोबाइल एम्युलेशन का इस्तेमाल करना काफ़ी आसान होता है, क्योंकि आप एक ही समय पर कई तरह के डिवाइस के लिए अपनी साइट की जांच कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप Chrome, Firefox या Safari में सीधे अपने ब्राउज़र से साइट के पेजों को मोबाइल डिवाइस पर खुलने वाले पेजों के तौर पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए, इस बात की जांच कर लें कि आपने "मेन्यू बार में डेवलप मेन्यू दिखाएं” सुविधा चालू की हो.

  2. अपने उपयोगकर्ताओं के सुझावों पर ध्यान दें

    उपयोगकर्ता को आपकी साइट उनके डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग तरह से दिख सकती है. अपने उपयोगकर्ता की शिकायतों पर हमेशा ध्यान दें. इससे, आप जान सकेंगे कि मोबाइल पर आपकी साइट इस्तेमाल करने वालों को क्या समस्याएं हो रही हैं.

  3. आपकी साइट को मोबाइल पर इस्तेमाल करने वालों के आंकड़ों पर नज़र रखें

    अपनी साइट से जुड़े आंकड़ों और डेटा पर नज़र रखकर आप मोबाइल उपयोगकर्ताओं की असामान्य गतिविधियों का पता लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए, नज़र रखें कि आपकी साइट पर मोबाइल उपयोगकर्ता औसतन कितना समय बिताते हैं: अगर अचानक सिर्फ़ मोबाइल पर आपकी साइट इस्तेमाल करने वाले, आपकी साइट पर पहले के मुकाबले कम समय बिताने लगें, तो हो सकता है कि मोबाइल पर काम करने वाले रीडायरेक्ट में कुछ समस्या हो.

    साइट को मोबाइल पर इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की गतिविधि में किसी बड़े बदलाव पर नज़र रखने से, आपको आसानी से स्नीकी मोबाइल रीडायरेक्ट (बिना बताए रीडायरेक्ट करना) पहचानने में मदद मिल सकती है. आप Google Analytics से जुड़ी सूचना पाने की सुविधा सेट अप कर सकते हैं. इससे, आपको साइट के मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या में अचानक गिरावट आने के बारे में सूचना मिल जाएगी. साथ ही, मोबाइल उपयोगकर्ताओं के साइट पर बिताए जाने वाले औसत समय में अचानक आने वाली गिरावट के बारे में भी पता चल जाएगा. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि इन सूचनाओं का यह मतलब हो कि आपकी साइट पर मोबाइल स्नीकी रीडायरेक्ट मौजूद हैं. फिर भी मोबाइल स्नीकी रीडायरेक्ट ढूंढने के लिए आपको साइट की जांच करनी चाहिए.

News और 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति के उल्लंघन

आपने Google News और/या डिस्कवर के लिए कॉन्टेंट की नीतियों का उल्लंघन किया है. उल्लंघन किस तरह का है, इसके बारे में इन सेक्शन में बताया गया है.

वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट (डिस्कवर)
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो वयस्क-थीम वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन करता है. इसमें नग्नता, सेक्शुअल ऐक्ट, अश्लील या साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट शामिल है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. 'डिस्कवर' की नीतियों के मुताबिक बनने के लिए, वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट को हटाकर अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें.
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
आर्टिफ़िशियल फ़्रेशनिंग (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे, आर्टिफ़िशियल फ़्रेशनिंग किए गए कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन होता है:
  • आपकी साइट के किसी लेख में पब्लिश करने की नई तारीख दी जा रही है. ऐसा बिना किसी खास वजह के या लेख में बिना कोई नई जानकारी जोड़े, आर्टिफ़िशियल फ़्रेशनिंग के मकसद से किया जा रहा है और/या
  • यह भी हो सकता है कि पहले पब्लिश किए जा चुके किसी लेख को थोड़ा-बहुत अपडेट करके, उसे नए लेख के तौर पर पेश किया जा रहा है.

सुझाई गई कार्रवाइयां

  1. हमारी नीतियों (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति) का पालन करने के लिए, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. इसके लिए, ये काम करें:
    1. जिन लेखों की आर्टिफ़िशियल फ़्रेशनिंग की गई है उनकी सही मूल तारीख को अपडेट करना और/या लेख के वर्शन के बीच मौजूद किसी भी तरह का रीडायरेक्ट हटाना या
    2. इस बात का सबूत देना कि लेख में किए गए अपडेट इतने अहम थे कि उन्हें पब्लिश करने की तारीख को अपडेट करना ज़रूरी था.
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
खतरनाक कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो खतरनाक कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन करता है. साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद है जिससे लोगों या जानवरों को सीधे तौर पर, कोई गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए खतरनाक कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
उत्पीड़न करने के मकसद से तैयार किया गया कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो उत्पीड़न करने के मकसद से बनाए गए कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन करता है. इसमें उत्पीड़न करने, डराने या धमकाने वाला कॉन्टेंट मौजूद है. इसमें किसी व्यक्ति का शोषण करने के इरादे से उसे अकेला करना, गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना, किसी व्यक्ति को उसकी सहमति के बिना कामुक तरीके से दिखाना या कामुक टिप्पणियां करना, किसी को डराने की नीयत से उसकी निजी जानकारी को ज़ाहिर करना, किसी हिंसा या त्रासदी के पीड़ितों को नीचा दिखाना या उनका मज़ाक़ उड़ाना, किसी क्रूरता भरे काम को झुठलाना या अन्य तरह से उत्पीड़न करने के अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए उत्पीड़न वाले कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
News और 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति का उल्लंघन: नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट की हमारी नीति का उल्लंघन होता है. यानी, आपकी साइट पर नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट मौजूद है.
हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिससे किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़, नस्ल, जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन रुझान, लिंग, और लैंगिक पहचान की वजह से हिंसा को बढ़ावा मिलता हो या उसकी अनदेखी होती हो या जिसका अहम मकसद नफ़रत को बढ़ावा देना हो. व्यवस्था में ही मौजूद भेदभाव या अलग-थलग करने से जुड़ी बातें भी इसी दायरे में आती हैं.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन होता है. हम ऐसे ऑडियो, वीडियो या इमेज कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जो धोखा देने या गुमराह करने के लिए, चालाकी से बदला गया हो या उसमें ऐसी घटनाओं के बारे में बताया गया हो जो असल में हुई ही न हों. इस तरह के कॉन्टेंट से, उपयोगकर्ता को गलतफ़हमी हो सकती है और इससे किसी ग्रुप या व्यक्ति को काफ़ी नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, नागरिक या चुनावी प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या भरोसा कम हो सकता है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. अपने मीडिया कॉन्टेंट (ऑडियो, वीडियो या इमेज) की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. ऐसा करके, आपको मीडिया कॉन्टेंट में बदलाव के लिए बनी हमारी नीति का पालन करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, व्यंग्य या पैरोडी वाले कॉन्टेंट की जानकारी दें या गुमराह करने वाले ऐसे कॉन्टेंट को हटाएं जो नागरिक या चुनावी प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या भरोसे को कम करता है. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
हम ऐसे कॉन्टेंट को दिखाने की अनुमति नहीं देते जो मेडिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों की राय या वैज्ञानिक मान्यता और प्रामाणिक इलाज के सबसे सही तरीकों के उलट जानकारी देता है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
गुमराह करने वाला कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे गलत जानकारी देने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन होता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को गुमराह करके, कोई ऐसी जानकारी देने का दावा किया जा रहा है जो कॉन्टेंट में शामिल नहीं है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, गुमराह करने वाले कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें.
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर') 
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन करता है. इसमें साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली तस्वीरें या वीडियो शामिल हैं. इस तरह के कॉन्टेंट का मकसद सेक्शुअल तौर पर उत्तेजित करना है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए अश्लील कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट के बारे में हमारी नीति का उल्लंघन करता है. साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद है जो आतंकवाद या चरमपंथ से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. इनमें, आतंकी संगठनों में भर्ती करना, हिंसा फैलाना या आतंकवादी हमलों का जश्न मनाना शामिल है.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
पारदर्शिता (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे पारदर्शिता से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन होता है.
आपकी साइट पर आने वाले लोग, आप पर भरोसा करना चाहते हैं और यह समझना चाहते हैं कि साइट पर मौजूद लेखों को कौन प्रकाशित करता है. साथ ही, वे यह भी समझना चाहते हैं कि किसने लेख लिखा है. इसलिए, खबर के स्रोतों को, Google पर खबरों के साथ उनके प्रकाशित होने की तारीख और लेखक के नाम की सही जानकारी भी देनी चाहिए. साथ ही, लेखकों, प्रकाशक, प्रकाशन, नेटवर्क या कंपनी का नाम, और संपर्क जानकारी भी उपलब्ध करानी चाहिए.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. News से जुड़ी नीति का पालन करने के लिए, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. ऐसा करने के लिए, कॉन्टेंट प्रकाशित होने की सही तारीख बताएं. इसके अलावा, साफ़ तौर पर, लेखक, प्रकाशन, प्रकाशक, संपादकीय बोर्ड, कंपनी या नेटवर्क और संपर्क के बारे में भी सामान्य तौर पर उपलब्ध जानकारी से ज़्यादा जानकारी दें.
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
हिंसा और खून-खराबा दिखाने वाला कॉन्टेंट (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसे कॉन्टेंट का पता चला है जिससे, हिंसा या खून-खराबे को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन होता है. साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद है जिससे हिंसा भड़कती हो या उसे बढ़ावा मिलता हो. हम, दूसरों को परेशान करने के मकसद से बनाए गए दिल दहलाने वाले या हिंसा वाले कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों के मुताबिक काम करने के लिए हिंसा या खून-खराबे को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.
अश्लील भाषा और धर्म का अपमान (News और 'डिस्कवर')
Google को आपकी साइट पर ऐसा कॉन्टेंट मिला है जो अश्लील भाषा और धर्म का अपमान करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीति का उल्लंघन करता है. इसमें गाली-गलौज या धर्म का अपमान करने वाली आपत्तिजनक चीज़ें शामिल हैं.
सुझाई गई कार्रवाइयां
  1. हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, आपत्तिजनक कॉन्टेंट को हटाकर, अपने पेजों की समीक्षा करें और उन्हें अपडेट करें. (News / 'डिस्कवर' से जुड़ी नीति)
  2. जब आप यह पुष्टि कर लें कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों के हिसाब से सही है, तो मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट में मौजूद समीक्षा करने का अनुरोध करें विकल्प चुनें. इसके बाद, आपके पास नई संपादकीय नीतियों के साथ बदलाव करने का तरीका और बेहतर संपादन के इतिहास की जानकारी वाला एक संपादकीय बोर्ड भी शामिल करने का विकल्प होता है.
  3. साइट की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध करने के बाद, अपने Search Console खाते में समीक्षा की स्थिति बताने वाले मैसेज का इंतज़ार करें. साइट की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम आपको इसकी सूचना देंगे. अगर हमें लगता है कि आपकी साइट अब हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं कर रही है, तो हम मैन्युअल ऐक्शन वापस ले लेंगे.

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं वाली रिपोर्ट में क्या फ़र्क़ है?

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट के बीच कुछ सैद्धांतिक फ़र्क़ होता है, इसलिए इनके बीच के फ़र्क़ को जानना ज़रूरी है:

मैन्युअल ऐक्शन की रिपोर्ट किसी ऐसे पेज या साइट में मैन्युअल तौर से पता लगाई गई समस्याओं की सूची बनाती है जो ज़्यादातर हमारे सर्च इंडेक्स में हेर-फेर करने की कोशिश करती हैं, लेकिन उपयोगकर्ताओं के लिए खतरनाक हों, ऐसा ज़रूरी नहीं है. इसमें बताई गई ज़्यादातर समस्याओं की वजह से पेज या साइट की रैंक कम कर दी जाती है या उन्हें खोज नतीजों से हटा दिया जाता है. पेज या साइट को हटाने के बारे में, उपयोगकर्ता को कोई सूचना नहीं दी जाती.

सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट सुरक्षा खतरों के संकेतों की सूची बनाती है. इस सूची से, आपकी साइट के हैक होने या उस पर ऐसा व्यवहार होने के बारे में पता चलता है जो वेबसाइट पर आने वालों या उनके कंप्यूटर को संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकता है. उदाहरण के लिए, फ़िशिंग हमला या उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करना. खोज के नतीजों में, ये पेज चेतावनी के लेबल के साथ दिख सकते हैं. इसके अलावा, जब कोई उपयोगकर्ता इन पेजों पर जाने की कोशिश करता है, तब पेज खुलने से पहले उसे ब्राउज़र पर चेतावनी वाला पेज दिख सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2898450885254721711
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false