किसी पेज को इंडेक्स किए जाने का मतलब है कि Google का क्रॉलर ("Googlebot") उस पेज पर गया है. साथ ही, उसने पेज मौजूद कॉन्टेंट और उसके मतलब की जांच की है और पेज को Google इंडेक्स में सेव किया है. इंडेक्स किए गए पेज, Google Search पर खोज नतीजों में दिखाए जा सकते हैं. इन्हें तभी दिखाया जाएगा, जब ये Google Search पर कॉन्टेंट दिखाने के बुनियादी दिशा-निर्देशों का पालन करते हों. ज़्यादातर पेज, इंडेक्स करने से पहले क्रॉल किए जाते हैं. हालांकि, Google ऐसे पेजों को भी इंडेक्स कर सकता है जिनके कॉन्टेंट का ऐक्सेस उसके पास नहीं है. जैसे, ऐसा पेज जिसे robots.txt डायरेक्टिव के ज़रिए ब्लॉक किया गया हो. ज़्यादा जानें.
इंडेक्स करना
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?