अगर Google के खोज नतीजों में शामिल किसी पेज की जानकारी नहीं दिखती है, जैसा कि यहां दिखाया गया है:
इसका मतलब है कि उस वेबसाइट ने Google को पेज का ब्यौरा बनाने की अनुमति नहीं दी है. हालांकि, वेबसाइट ने इस पेज को Google पर दिखने से छिपाया नहीं है.
अगर आपके पास इस साइट का मालिकाना हक है, तो इस नतीजे को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, Google को यह पेज क्रॉल करने की अनुमति दें, ताकि वह इसका अच्छा ब्यौरा बना सके या पेज को Google Search के नतीजों में दिखने से पूरी तरह छिपा दें. यहां इसका तरीका बताया गया है.
इसे ठीक करने का तरीका
यह मेरी साइट नहीं है
यह मेरी साइट है
अगर ब्लॉक किए गए नतीजे वाली वेबसाइट आपकी है, तो आपको यह नतीजा इस वजह से दिख सकता है:
पेज को Robots.txt का इस्तेमाल करके ब्लॉक किया गया है
ब्यौरा
आपकी वेबसाइट की robots.txt फ़ाइल* में एक ऐसा नियम मौजूद है जो Google को यह पेज क्रॉल करने से रोकता है. Google के लिए किसी पेज को क्रॉल करना ज़रूरी होता है, ताकि वह खोज नतीजों में दिखाने के लिए उस पेज का ब्यौरा जनरेट कर सके. अगर Google को पेज दिखाने की अनुमति है, लेकिन वह उसे क्रॉल नहीं कर पा रहा है, तो Google उस पेज को बिना ब्यौरे के दिखाएगा.
1. समस्या का पता लगाना
यह पक्का करें कि आपकी साइट पर, robots.txt ने आपके पेज को ब्लॉक किया है.
2. समस्या को ठीक करना
इस समस्या को ठीक करने के लिए, इनमें से कोई कार्रवाई करें:
पहला विकल्प: Google को अपना पेज क्रॉल करने देना
अगर आपको Google Search के नतीजों में पेज का सही ब्यौरा चाहिए, तो अपनी robots.txt फ़ाइल की समस्या को ठीक करें, ताकि Google उस पेज को क्रॉल कर सके.
दूसरा विकल्प: पेज को Google के खोज नतीजों में दिखने से पूरी तरह ब्लॉक करना
पेज को Google Search के नतीजों में पूरी तरह दिखने से रोका जा सकता है. इसके लिए, ये तरीके अपनाएं:
- अपने पेज को ब्लॉक करने के लिए इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:
- अपनी साइट से पेज को हटाएं या
- पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता का लॉगिन होना ज़रूरी कर दें या
- अपने पेज पर "noindex" टैग का इस्तेमाल करें. noindex टैग का इस्तेमाल करने पर, आपको अपनी साइट से robots.txt नियम हटाना होगा, जो सर्च इंजन पर पेज को दिखने से रोकता है. यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन आपका "noindex" निर्देश देखने के लिए, Google को आपका पेज क्रॉल करना ज़रूरी होता है. यहां, robots.txt के बारे में ज़्यादा जानें.
- पुराना कॉन्टेंट हटाने वाला टूल इस्तेमाल करके, Google को इस बदलाव के बारे में बताएं. इससे, पेज की सेव की गई सभी कॉपी खोज के नतीजों से तुरंत हट जाएंगी. यूआरएल को खोज के नतीजों से कॉपी करके, टूल में चिपकाएं.