खोज नतीजों में शामिल किसी पेज की जानकारी का न दिखना

अगर Google के खोज नतीजों में शामिल किसी पेज की जानकारी नहीं दिखती है, जैसा कि यहां दिखाया गया है:

बिना स्‍निपेट वाले सर्च नतीजे: इस पेज के लिए कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है

इसका मतलब है कि उस वेबसाइट ने Google को पेज का ब्यौरा बनाने की अनुमति नहीं दी है. हालांकि, वेबसाइट ने इस पेज को Google पर दिखने से छिपाया नहीं है.

अगर आपके पास इस साइट का मालिकाना हक है, तो इस नतीजे को बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए, Google को यह पेज क्रॉल करने की अनुमति दें, ताकि वह इसका अच्छा ब्यौरा बना सके या पेज को Google Search के नतीजों में दिखने से पूरी तरह छिपा दें. यहां इसका तरीका बताया गया है.

इसे ठीक करने का तरीका

यह मेरी साइट नहीं है

पेज के मालिक ने Google को पेज पढ़ने से रोका है. इसलिए, हम पेज का ब्यौरा नहीं बना पा रहे हैं. माफ़ करें, Google इस बारे में कुछ नहीं कर सकता.
अगर आपको पता है कि साइट के मालिक कौन हैं, तो उन्हें इस बारे में बताएं. साथ ही, उन्हें इस पेज का लिंक भेजें.

यह मेरी साइट है

अगर ब्लॉक किए गए नतीजे वाली वेबसाइट आपकी है, तो आपको यह नतीजा इस वजह से दिख सकता है:

पेज को Robots.txt का इस्तेमाल करके ब्लॉक किया गया है

ब्यौरा

आपकी वेबसाइट की robots.txt फ़ाइल* में एक ऐसा नियम मौजूद है जो Google को यह पेज क्रॉल करने से रोकता है. Google के लिए किसी पेज को क्रॉल करना ज़रूरी होता है, ताकि वह खोज नतीजों में दिखाने के लिए उस पेज का ब्यौरा जनरेट कर सके. अगर Google को पेज दिखाने की अनुमति है, लेकिन वह उसे क्रॉल नहीं कर पा रहा है, तो Google उस पेज को बिना ब्यौरे के दिखाएगा.

*Robots.txt फ़ाइल एक स्टैंडर्ड फ़ाइल है. वेबसाइटें, इस फ़ाइल का इस्तेमाल करके सर्च इंजन को अपने कुछ पेजों को क्रॉल करने से रोकती हैं. साइट के लिए होस्टिंग की सुविधा देने वाली कुछ कंपनियां, अपने ग्राहकों के लिए यह फ़ाइल अपने-आप बना देती हैं. अगले सेक्शन में, यह पता लगाने का तरीका बताया गया है कि आपके पेज का ब्यौरा न दिखने की मुख्य वजह, इस फ़ाइल का मौजूद होना है या नहीं.

1. समस्या का पता लगाना

यह पक्का करें कि आपकी साइट पर, robots.txt ने आपके पेज को ब्लॉक किया है.

2. समस्या को ठीक करना

इस समस्या को ठीक करने के लिए, इनमें से कोई कार्रवाई करें:

पहला विकल्प: Google को अपना पेज क्रॉल करने देना

अगर आपको Google Search के नतीजों में पेज का सही ब्यौरा चाहिए, तो अपनी robots.txt फ़ाइल की समस्या को ठीक करें, ताकि Google उस पेज को क्रॉल कर सके.

दूसरा विकल्प: पेज को Google के खोज नतीजों में दिखने से पूरी तरह ब्लॉक करना

पेज को Google Search के नतीजों में पूरी तरह दिखने से रोका जा सकता है. इसके लिए, ये तरीके अपनाएं:

  1. अपने पेज को ब्लॉक करने के लिए इनमें से कोई एक कार्रवाई करें:
    • अपनी साइट से पेज को हटाएं या
    • पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता का लॉगिन होना ज़रूरी कर दें या
    • अपने पेज पर "noindex" टैग का इस्तेमाल करें. noindex टैग का इस्तेमाल करने पर, आपको अपनी साइट से robots.txt नियम हटाना होगा, जो सर्च इंजन पर पेज को दिखने से रोकता है. यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन आपका "noindex" निर्देश देखने के लिए, Google को आपका पेज क्रॉल करना ज़रूरी होता है. यहां, robots.txt के बारे में ज़्यादा जानें.
  2. पुराना कॉन्टेंट हटाने वाला टूल इस्तेमाल करके, Google को इस बदलाव के बारे में बताएं. इससे, पेज की सेव की गई सभी कॉपी खोज के नतीजों से तुरंत हट जाएंगी. यूआरएल को खोज के नतीजों से कॉपी करके, टूल में चिपकाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1048347791626518761
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false