खास जानकारी
पुराने कॉन्टेंट को अपडेट करने वाले टूल का इस्तेमाल, Google पर ऐसे पेजों या इमेज के खोज नतीजों को अपडेट कराने के लिए करें जो अब मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा, इसे ऐसे पेजों के लिए भी इस्तेमाल करें जिनसे अहम (संवेदनशील या गंभीर विषय वाला) कॉन्टेंट मिटा दिया गया है.
इस टूल का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब...
- आपके पास उस वेब पेज का मालिकाना हक न हो जिसके बारे में Google ने बताया है. अगर पेज का मालिकाना हक आपके पास है, तो Google से पेज को दोबारा क्रॉल करने या पेज को छिपाने के लिए कहने का अनुरोध किया जा सकता है. और
- पेज या इमेज मौजूद न हो या फिर वह पेज या इमेज के मौजूदा वर्शन से बहुत ज़्यादा अलग हो.
इस टूल का इस्तेमाल तब न करें, जब...
- आपको लगे कि इमेज या पेज पर दी गई जानकारी गलत, बुरी, गैर-कानूनी वगैरह है. अगर आपको लगता है कि मौजूदा जानकारी बुरी, गलत, खतरनाक, निजी या नुकसान पहुंचाने वाली है, तो यहां देखें.
- Search Console में आपके पास पेज का मालिकाना हक हो और इसकी पुष्टि की गई हो. अगर आपके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो इस टूल का इस्तेमाल करें.
- आपको ऐसे यूआरएल के खोज नतीजे को हमेशा के लिए हटाना हो जिसे सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं. Google और वेब से जानकारी हटाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां देखें.
- आपको Google से पेज को दोबारा क्रॉल कराना हो. अगर किसी पेज को हटाया नहीं गया है या उसमें अहम बदलाव नहीं किए गए हैं (जैसे कि ज़रूरी इमेज या गंभीर जानकारी मिटाना), तो यह अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. यहां बताया गया है कि Google से पेज को फिर से क्रॉल करने का अनुरोध कैसे करें.
- यह जानकारी अब भी लाइव पेज पर मौजूद हो. अगर पेज अब भी मौजूद है और उस पर अब भी वह जानकारी दिख रही है जिसे आपको हटाना है, तो इस टूल का इस्तेमाल न करें. Google Search के सहायता केंद्र पर जाएं. इसके बाद, Google पर मौजूद जानकारी को हटाने का अनुरोध करने का तरीका जानने के लिए, "जानकारी हटाएं" खोजें.
- आपको वेब से पेज को हटाना हो. इस टूल की मदद से सिर्फ़ Google के खोज नतीजों को अपडेट किया जाता है. यह वेब पर मौजूद किसी पेज को नहीं हटाता.
'पुराना कॉन्टेंट अपडेट करें' पेज का इस्तेमाल करना
- ऊपर देखकर जानें कि टूल का इस्तेमाल किन चीज़ों के लिए किया जा सकता है और किन चीज़ों के लिए नहीं. जानकारी: इस टूल से ऐसे पेज या इमेज को नहीं हटाया जाएगा जो अब भी मौजूद है और जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- पुराना कॉन्टेंट अपडेट करने वाला टूल खोलें. इस टूल का गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए, यह ज़रूरी है कि इसे इस्तेमाल करने के दौरान आपने किसी Google खाते से लॉग इन किया हो.
- पेज या इमेज का यूआरएल सही फ़ॉर्मैट में डालें. इमेज से जुड़ा अनुरोध करने के लिए, आपको हर उस पेज के लिए अलग-अलग अनुरोध करना होगा जहां इमेज मौजूद है.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.
- अगर पेज या इमेज अब भी यूआरएल पर मौजूद है, तो आपसे और जानकारी मांगी जाएगी. अगर टेक्स्ट के बारे में पूछा जाए, तो ऐसे एक-दो शब्द डालें जो खोज के नतीजे के स्निपेट में पहले से मौजूद थे, लेकिन अब लाइव नहीं हैं.
- इसे सबमिट करने के बाद, आपको टूल के सबसे नीचे, अनुरोध की सूची में अपना अनुरोध दिखेगा.
- समय-समय पर यह देखते रहें कि आपके अनुरोध की स्थिति क्या है. अगर अनुमति नहीं मिलती, तो आपको एक लिंक दिया जाएगा जिस पर जाकर, आपको इसकी वजह का पता चलेगा.
- अगर आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो:
- अगर पेज अब उपलब्ध नहीं है, तो यह कॉन्टेंट अब Search के नतीजों में नहीं दिखेगा.
- अगर पेज अब भी उपलब्ध है, लेकिन उसमें बदलाव कर दिया गया है, तो Search के नतीजों से स्निपेट हटा दिया जाएगा. हालांकि, अगली बार जब Google का क्रॉलर, पेज पर जाएगा, तो उसे रीफ़्रेश कर दिया जाएगा. तब तक यह पेज Search के नतीजों में दिख सकता है.
अनुरोध की स्थितियां
अनुरोध की ये स्थितियां हो सकती हैं:
- मंज़ूरी बाकी: अनुरोध को अभी प्रोसेस किया जा रहा है. प्रोसेस करने में कुछ दिन लग सकते हैं.
- स्वीकार किया गया: आपने अपडेट के लिए जो अनुरोध किया था उसे स्वीकार कर लिया गया है. यह Google Search के नतीजों में लाइव हो जाएगा.
- अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया: इनमें से किसी एक वजह से अनुरोध को स्वीकार नहीं किया गया है.
- समयसीमा खत्म हो गई: अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया था, लेकिन उसकी समयसीमा खत्म हो गई है. अनुरोध स्वीकार किए जाने के 180 दिन बाद या यूआरएल मौजूद नहीं रहने पर, अनुरोध की समयसीमा खत्म हो जाती है.
- रद्द किया गया: अनुरोध को या तो अनुरोध करने वाले उपयोगकर्ता या पुष्टि की गई साइट के किसी मालिक ने रद्द कर दिया था.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपने अनुरोध के लिए सही यूआरएल पाना
सबमिट करने के लिए सही यूआरएल, इस बात पर निर्भर करता है कि आपको पेज को अपडेट कराने के लिए अनुरोध करना है या इमेज को:
पेज के अपडेट
मेरा अनुरोध स्वीकार क्यों नहीं किया गया?
स्निपेट को अपडेट कराने का अनुरोध अस्वीकार क्यों हो सकता है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया इस सहायता लेख को पढ़ें.
पुरानी इमेज या पेज का अब भी Google Search के नतीजों में दिखना
अगर यूआरएल को अपडेट कराने का आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन आपको फिर भी खोज के नतीजों में पुराना कॉन्टेंट दिख रहा है, तो यह जांचें कि आपकी तरफ़ से सबमिट किया गया यूआरएल, Google के खोज नतीजों में दिख रहे यूआरएल जैसा ही है या नहीं (इसमें अंग्रेज़ी के कैपिटल लेटर का भी ध्यान रखें). अगर ऐसा नहीं है, तो खोज के नतीजों में अब भी दिख रहे अन्य यूआरएल को अपडेट कराने का अनुरोध सबमिट करें.