Google Play Store के Android ऐप्लिकेशन को Search Console में किसी वेबसाइट प्रॉपर्टी के साथ असोसिएट किया जा सकता है. अगर किसी ऐप्लिकेशन को किसी वेबसाइट के साथ असोसिएट किया जाता है, तो Google अपने-आप उस ऐप्लिकेशन को इंडेक्स और क्रॉल करने की कोशिश करेगा. इसके लिए, वह वेबसाइट के स्ट्रक्चर से ऐप्लिकेशन के स्ट्रक्चर का अनुमान लगाएगा.
- Play Console का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन को वेबसाइट से जोड़ने का अनुरोध करें.
- Search Console में असोसिएशन पेज पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन को वेबसाइट से जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी दें या मिटाएं.
वेबसाइट से जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानकारी
ऐप्लिकेशन और वेबसाइट के एक-दूसरे से जुड़े होने (Google Play में संबद्धता कहा जाता है) से Google को यह पुष्टि मिल जाती है कि ऐप्लिकेशन और वेबसाइट का एक-दूसरे से संबंध है. इन्हें आपस में जोड़ने के कई फ़ायदे हैं:
- जोड़े गए ऐप्लिकेशन को कुछ मुफ़्त एचटीटीपी यूआरएल मैप मिलते हैं. जब आप अपने ऐप्लिकेशन को किसी वेबसाइट से जोड़ते हैं और अगर ऐप्लिकेशन एचटीटीपी इंटेंट के साथ काम करता है, तो Google अपने आप जोड़े गए वेबसाइट की स्ट्रक्चर के आधार पर आपके ऐप्लिकेशन को इंडेक्स करने की कोशिश करेगा.
- ऐप्लिकेशन में साफ़ तौर पर ऐप्लिकेशन पेज को वेब पेज पर मैप न किए गए होने पर भी, जोड़े गए ऐप्लिकेशन वाली वेबसाइट के लिए मोबाइल खोज नतीजों को उस ऐप्लिकेशन के डिफ़ॉल्ट व्यू से लिंक किया जा सकता है.
इन फ़ायदों से ऑप्ट-आउट करना
ऐप्लिकेशन को वेबसाइट से जोड़े रखकर भी, आप इन फ़ायदों से ऑप्ट आउट कर सकते हैं. इसके लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन में noindex.xml फ़ाइल इस्तेमाल करनी होगी.