अगर आपको लगता है कि आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन को खास तौर से बच्चों के लिए बनाया गया है, तो बच्चों को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने के लिए टैग करें वाले पेज पर जाएं. यहां आप उस साइट या सेवा को टैग करके Google को बता पाएंगे कि वह उस पूरी साइट या सेवा या उसके एक हिस्से पर बच्चों को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाए. ऐसा इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून (कोपा) का पालन करने के लिए किया जाता है. अगर आपने Search Console में पहले से साइट नहीं जोड़ी है, तो पहले वह साइट जोड़ें और पुष्टि करें कि आपके पास उसका मालिकाना हक है.
इन बातों का ध्यान रखें:
- बच्चों को ध्यान में रखकर विज्ञापन दिखाने के लिए, आप एक पूरा डोमेन या फिर उसके सबडोमेन या सबडायरेक्ट्री जैसे कुछ हिस्सों को टैग कर सकते हैं
- किसी डोमेन या डायरेक्ट्री (निर्देशिका) को टैग किए जाने पर उनमें शामिल पेज भी टैग हो जाते हैं.
- Google सेवाओं पर यह बदलाव लागू होने में कुछ समय लग सकता है.
- Google किसी भी समय यह तय कर सकता है कि एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा कितने डोमेन या सबडोमेन टैग किए जा सकते हैं.
आप यह बेहतर रूप से तय कर सकते हैं कि आपकी साइट पर किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएं. बच्चों को ध्यान में रखकर दिखाने के लिए, आप हर विज्ञापन यूनिट की समीक्षा करके उसे टैग कर सकते हैं. सही तरीके से टैग करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने उत्पाद के सहायता केंद्र पर जाएं.
ध्यान दें: अलग-अलग विज्ञापन यूनिट को टैग करने से, दिखाए जा रहे विज्ञापन पर तुरंत असर पड़ता है. अगर आप विज्ञापन यूनिट को टैग करते हैं, तो विज्ञापन दिखाने से जुड़ी साइट की किसी भी दूसरी सेटिंग के बजाय यह टैग लागू किया जाएगा.